आज के इस लेख मे हम जानेंगे की SBI बैंक Account Balance कैसे चेक करे। एक समय मे लोगों को अपने बैंक खाते मे बैलेंस की जानकारी के लिए बैंक ब्रांच मे जाकर लाइन मे लग कर बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना पड़ता था। लेकिन जब से लोगों के पास मोबाईल और इंटरनेट आया है, आप घर बैठे ही आसानी से बहुत सारे तरीकों से अपने SBI Bank Account ka Balance Kaise Check Kare कर सकते है। आगे हम आपको भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के 4 आसान तरीके बताने वाले है। जिनमे से आप किसी भी एक तरीके के द्वारा आसानी से एसबीआई बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
क्या है इस लेख मे :-
SBI Bank Account Balance Check Kaise Kare
SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस घर बैठे चेक करने के 4 आसान तरीके हम आपको बता रहे है। सबसे पहले हम देख लेते है आखिर वो 4 तरीके कौन – कौनसे है जिनके द्वारा हम आसानी से एसबीआई बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
- Bank Balance Check करने के Number से SBI Account का Balance चेक करना
- YONO SBI App से बैंक बैलेंस चेक करना
- Online SBI से बैंक Balance चेक करना
- ATM Card के द्वारा SBI Bank Account का Balance चेक करना।
चलिए अब हम डिटेल्स से देख लेते है। की इन सभी 4 तरीकों के द्वारा SBI Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare आप सभी Step को ध्यानपूर्वक फॉलो जरूर करे। ताकि आप आसानी से घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सके।
Bank Balance Check करने के Number से SBI Account का Balance चेक करना
मोबाईल नंबर के द्वारा SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने भारतीय स्टेट बैंक के अकाउंट मे मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस को चालू करवाना होगा। इस सर्विस को चालू करवाने के बाद आप कुछ ही सेकंड मे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
Step -1. मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस शुरू करना
- Miss Call Banking Service रजिस्ट्रैशन कैसे करे – मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस शुरू करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा।
- मैसेज भेजने के लिए अपने मोबाईल के SMS Box मे टाइप करना है।
- REG<SPACE>Account Number और इस मैसेज को अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से 09223488888 पर Send कर दे।
- इसके कुछ सेकंड के बाद आपके मोबाईल नंबर पर मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस Activate होने का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
Step -2. Missed कॉल देकर बैंक बैलेंस चेक करना
- अपने SBI Bank Account मे रजिस्टर मोबाईल नंबर पर मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस Activate हो जाने के बाद आप जब चाहे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
- आपको इस मोबाईल नंबर 09223766666 पर अपने बैंक खाते मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से एक से एक कॉल करना है।
- कुछ सेकंड के बाद आपका कॉल औटोमेटिक कट हो जाएगा। और आपको अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
- कॉल कट होने के बाद इस तरह का एक मैसेज आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर आ जाएगा। इसमे आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
यह भी जरूर पढे :-
- SBI बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे ऑनलाइन Transfer कैसे करे ?
- बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले ?
- Bank Account मे Mobile Number जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ?
YONO SBI App से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?
एसबीआई बैंक नए अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए yono SBI App को लॉन्च किया है। इस एंड्रॉयड एप के द्वारा आप अपने बैंक खाते मे सभी तरह की लेनदेन कर सकते है व बैंक बैलेंस आदि आसानी से देख सकते है।
- yono SBI App के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे इस App को डाउनलोड करना होगा।
- इस App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर रजिस्ट्रैशन करना होगा।
- और आपको अपना Username और Password बना लेना है।
- यहाँ पर आप अपने MPIN या Username या Password डालकर LOGIN करे।
- अब आपको View Balance पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका जितना भी बैंक अकाउंट मे बैलेंस रहेगा। आपको देखने को मिल जाएगा।
Online Netbanking से SBI Bank Balance Check करे ?
State Bank Of India की ऑफिसियल वेबसाईट से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com ऑफिसियल वेबसाईट को अपने मोबाईल फोन मे ओपन कर लेना है।
- इस ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको Log in पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको अपने Username और Password डालकर Login कर लेना है।
- अब आपको Click Here For balance पर क्लिक करना है।
- Available Balance के नीचे ही आपको अपना बैंक बैलेंस देखने को मिल जाएगा। आप अपने बैंक खाते का एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाईट से इस तरह चेक कर सकते है।
ATM Card के द्वारा SBI Bank Account का Balance चेक करना ?
एटीएम के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आस-पास के किसी भी एटीएम मशीन पर जाना होगा। इसके बाद आपको आगे के नीचे बताए गए सभी स्टेप को Follow करना होगा।
- बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले एटीएम मशीन मे आपको अपना एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन मे लगाना होगा।
- एटीएम कार्ड लगाने के बाद आपको PRESS HERE के आगे वाले बटन को दबाना होगा।
- इसके बाद आपको अगर आपका बैंक खाता बचत खाता है तो SAVING के आगे वाले बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको BALANCE INQ के बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे। एटीएम मशीन की डिस्प्ले पर आपके बैंक अकाउंट मे जितना बैलेंस है। उसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
SBI Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
SBI Ka Balance Check Karne Ka Number क्या है ?
एसबीआई बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस करने का टोल फ्री नंबर 09223766666 है। इस टोल फ्री नंबर पर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर नंबर एक मिस कॉल देकरअपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
SBI Bank Customer Care Number क्या है ?
SBI Bank का कस्टमर केयर नंबर 1800 11 22 11 है। इस नंबर पर आप कॉल करके किसी भी तरह की भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित समस्या का समाधान पा सकते है।
SBI बैंक का ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने का कितना चार्ज लगता है ?
SBI बैंक मे किसी भी तरीके से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने का किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है। आप बिल्कुल फ्री मे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
अगर आपको हमारे द्वारा SBI Balance Check करने की जानकारी पसंद आई है। तो इस जानकारी को अपने मित्रों व परिवारजनों, रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि इस लेख के द्वारा सभी की मदद हो सके। bank balance check करने को लेकर अगर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है, तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करेक पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देना का प्रयास करेगी।