एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले | SBI CSP Kaise Khole

SBI CSP Registration – आज के इस लेख मे हम आपको एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र (SBI CSP) खोलने के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। अगर आप भी अपने शहर या गाँव मे एसबीआइ मिनी बैंक खोलना चाहते है, तो हम आपको आगे बताने वाले है की SBI CSP Kaise Khole और इसके लिए आपको कौन-कौनसी चीजों और सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपको बताने वाले है, की आपको एसबीआइ बैंक कियोस्क बनने के बाद कौन-कौनसे कार्य करने होंगे। और आप महीने का बैंक कियोस्क बनकर कितनी कमाई कर सकते है।

SBI Grahak Seva Kendra Kaise Khole

क्या है इस लेख मे :-

SBI Grahak Seva Kendra (एसबीआई मिनी बैंक) क्या है ?

SBI Mini Bank एक प्रकार का बैंक हो होता है। जहाँ पर आप बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली लगभग सभी सुविधाओ का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जैसे – नया बैंक अकाउंट ओपन करना, बैंक खाते से पैसे निकलवाना व जमा करवाना आदि कार्य आप अपने बैंक मे न जाकर Sbi CSP Point के द्वारा आसानी से करवा सकते है।

बहुत से लोगो का बैंक अपने घर से दूर होने या ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले लोगों की सुविधा के लिए बैंक के द्वारा मिनी बैंक की सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जाती है। ताकि लोगों को बैंक मे न आना पड़े, और अपने आस-पास के किसी मिनी बैंक के द्वारा बैंकिंग सुविधा के लाभ लोगों को प्रदान किया जा सके।

एसबीआई कियोस्क के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाए

एसबीआई कियोस्क ( SBI Bank BC ) के द्वारा ग्राहकों को निम्न सुविधाए प्रदान की जाती है। जो इस प्रकार है।

  • नया बैंक अकाउंट ओपन करना
  • बैंक अकाउंट मे आधार कार्ड & पैन कार्ड रजिस्टर्ड करना
  • ग्राहक के बैंक अकाउंट मे पैसा जमा करना ( Cash Deposit )
  • ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसा निकालने की सुविधा ( Cash Withdrawl )
  • बैंक पासबुक प्रिन्ट करना
  • नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना ( Apply For New ATM Card )
  • इन्श्योरेन्स करना
  • RD और FD अकाउंट ओपन करना
  • पैसे ट्रांसफर करना ( Money Transfer ) आदि।

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक उपकरण

अगर आप भी एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र ( SBI Mini Bank ) खोलना चाहते है। तो आपके पास निम्न उपकरण का होना जरूरी है।

  • लैपटॉप / कंप्युटर
  • प्रिंटर और स्कैनर
  • फिंगरप्रिंट डिवाइस
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • एक दुकान 150 sq. Feet से 200 sq. Feet
  • लॉक अप आदि।

SBI Customer Service Point खोलने के लिए आवश्यक पात्रता ( Eligibility )

एसबीआई मिनी बैंक या ग्राहक सेवा खोलने के लिए निम्न पात्रता रखी गई है।

  • आवेदक का 12वी क्लास पास होना जरूरी है
  • आपने अगर पहले कभी भी एसबीआई बैंक से कोई लोन लिया हो तो वो बकाया नहीं होना चाहिए
  • आवेदक पर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को कंप्युटर चलाने का अनुभव होना जरूरी है।

SBI Mini Bank ( एसबीआई सीएसपी ) खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आप के पास निम्न डॉक्युमेंट्स का होना जरूरी है।

  1. आवेदक का 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. पैन कार्ड ( Pan Card )
  3. आवेदक का आधार कार्ड
  4. पुलिस वेरीफिकेशन प्रमाण पत्र
  5. दुकान का Lease या Ownership का प्रूफ आदि दस्तावेज की आपको जरुरत पड़ सकती है।

SBI CSP Online Apply – एसबीआई मिनी बैंक कैसे खोले ?

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र आप 2 तरीकों के द्वारा खोल सकते है। नीचे हम आपको दोनों तरीकों के बारे मे विस्तार से बता रहे है।

पहला तरीका – एसबीआई बैंक से संपर्क करे

Grahak Seva Kendra ( CSP ) खोलने के लिए आपको अपने पास के एसबीआई बैंक की ब्रांच मे जाना होगा। जैसे अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र ओपन करना चाहते है। आपको भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच मे ही जाना होगा। और आपको बैंक मैनेजर से इसके बारे मे बात करना होगा। अगर आपके क्षेत्र मे कोई उस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र नहीं रहेगा तो आपको आसानी से एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी मिल सकती है। ब्रांच के द्वारा ग्राहक सेवा SBI CSP बैंक मैनेजर के द्वारा ही प्रदान की जाती है। इसलिए आपको बैंक ब्रांच मे ही जाना होगा।

दूसरा तरीका – थर्ड पार्टी से संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले

आप दूसरे तरीके यानि थर्ड पार्टी कंपनी के द्वारा भी ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है। आज के समय मे मार्केट मे बहुत सारी कॉम्पनियाँ है। जो ग्राहक सेवा केंद्र या मिनी बैंक की आईडी कुछ पैसा लेकर प्रदान करती है। लेकिन किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी से ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी लेने से पहले उस कंपनी के बारे मे जानकारी जरूर प्राप्त करे। नहीं तो आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी भी हो सकती है।

SBI Grahak Seva Kendra ओपन करने का कितना खर्च आता है ?

किसी भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पहले हमारे मन मे यह सवाल जरूर आता है। आखिर Sbi Bank Kiosk बनने या ग्राहक सेवा केंद्र खोलेने का कितना खर्चा आता है। किसी भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का खर्च आप पर निर्भर करता है। अगर आपके पास खुद की दुकान है। और एक ग्राहक सेवा केंद्र को चलाने के सभी उपकरण आपके पास है। तो ज्यादा खर्च नहीं आने वाला है।

लेकिन आपके पास पहले से कोई दुकान और लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगरप्रिन्ट डिवाइस नहीं है। तो आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का 80 हजार से 1 लाख तक का खर्च आ सकता है। जिसमे ग्राहक सेवा केंद्र के सभी उपकरण जैसे लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगरप्रिन्ट डिवाइस, फर्नीचर आदि शामिल है।

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप कितना कमा सकते है ?

बैंक ग्राहक केंद्र खोलकर व्यक्ति अच्छी कमाई कर सकता है। क्योंकि बैंक के द्वारा अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग कमीशन दिया जाता है। जैसे नया बैंक अकाउंट ओपन करने का अलग कमीशन दिया जाता है। ग्राहक के बैंक अकाउंट मे जमा और निकासी का अलग कमीशन मिलता है। ग्राहक के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करने का कमीशन अलग दिया जाता है। इस तरह से बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अच्छी कमाई की जा सकती है।

SBI Grahak Seva Kendra Kaise Khole से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कहाँ संपर्क करे ?

SBI Customer Service Point खोलने के लिए आपको अपनी बैंक के मैनेजर से संपर्क करना चाहिए। बैंक मैनजेर को आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के बारे मे बताना होगा। या फिर आप किसी ट्रसटेड थर्ड पार्टी कंपनी से भी आप ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी ले सकते है।

ग्राहक सेवा केंद्र ( एसबीआई मिनी बैंक ) खोलने के लिए कौन-कौनसे उपकरण की आवश्यकता होती है ?

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्युटर, प्रिंटर, स्कैनर, फिंगरप्रिन्ट डिवाइस, इंटरनेट कनेक्शन, और दुकान की आवश्यकता होती है।

अगर दोस्तों आपको SBI CSP Kaise Khole की जानकारी अच्छी लगी है। तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सअप्प के द्वारा जरूर शेयर करे। ताकि सभी तक यह जानकारी पहुँच सके। अगर आपके एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है। आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment