Bank Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare – बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से बैंक अकाउंट मे लेनदेन की सभी जानकारी हमारे को घर बैठे ही मोबाईल फोन पर प्राप्त हो जाती है। अगर दोस्तों आपका भी बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है, और आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आज हम आपको SBI Online Mobile Number Registration की पूरी प्रोसेस बताने वाले है। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
How To Register Mobile Number In Bank Account
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर का रजिस्टर होना बहुत ही जरूरी है। बैंक खाता मे मोबाईल नंबर जुड़े होने पर आप अपने बैंक अकाउंट मे होने वाली सभी लेनदेन पर नजर रख सकते है। अगर आपके बैंक खाते मे किसी भी तरह का कोई अनधिकृत लेनदेन होता है तो इसका तुरंत आपको पता चल जाता है। इसके साथ ही बैंक अकाउंट मे इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपके बैंक Bank Account Me Mobile Number Register होना जरूरी है। आगे हम आपको एसबीआई बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रोसेस बताने वाले है।
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़े होने के फायदे –
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आपको नीचे बताए सभी फायदे होते है –
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट मे लेनदेन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- बैंक खाते मे मोबाईल नंबर जुड़े होने से आप इंटरनेट बैंक की सुविधा का लाभ ले सकते है।
- SBI Online Mobile Number Registration होने से आप घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैंक बैलैंस चेक कर सकते है।
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकते है।
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने के तरीके
आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे 3 तरीकों के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।
- ATM के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर करना।
- Internet Banking के द्वारा मोबाईल नंबर Registration करना।
- State Bank Of India की बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराना।
ATM मशीन के द्वारा Bank Account मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे ?
सबसे पहले दोस्तों हम एटीएम मशीन के द्वारा SBI Bank me mobile Number Registration करना स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन पर जाना है। और आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन मे लगाना है।
- अब आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर REGISTRATION लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

- अब आपको अपने ATM Card के Pin को डालना है। और Enter के बटन को दबाना है।

- इसके बाद आपको MOBILE NUMBER REGISTRATION के पास वाले बटन के ऊपर क्लिक कर देना है।

- दोस्तों आपको अब NEW REGISTRATION के सामने वाले बटन के ऊपर क्लिक करना है।

- अब आपको जो मोबाईल नंबर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। वो मोबाईल नंबर आपको Enter करना है। इसके बाद CORRECT के बटन पर क्लिक कर देना है।

- करेक्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर उसी नंबर को दुबारा टाइप करना है। CORRECT के सामने वाले बटन को दबाना है।

- जैसे ही आप अब CORRECT के बटन पर क्लिक करेंगे। एसबीआई बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएंगे।

- इस तरह से आप आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन से बिना बैंक मे गए बगैर ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
यह भी जरूर पढे :-
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए एटीएम कार्ड के पिन बनाना सीखे ?
- बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले ?
- बैंक खाता मे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
Internet Banking के द्वारा SBI Bank Account मे मोबाईल नंबर Registration
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को आपको फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाईट www.sbi.co.in को ओपन करना होगा।
- वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले Username और Password डालने के बाद Log In कर लेना है।

- अब आपको अगला पेज ओपन होने के बाद Profile के ऊपर क्लिक करे।

- इसके बाद आपको Personal Details / Mobile के ऊपर क्लिक करना है।

- अब आपको अपने Profile Password को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर देखने को मिल जाएगा। आपको Change Mobile Number Domestic Only के ऊपर क्लिक करना होगा।

- अब New Mobile Number के आगे आपको वो मोबाईल नंबर टाइप करना है। जो आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करना चाहते है।
- इसके बाद आपको Retype Mobile Number के आगे एक बार उसी नंबर को वापिस टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

- आपके सामने मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के 3 ऑप्शन आ जाएंगे। आपको एक नंबर पर By OTP On Both The Mobile Number को सिलेक्ट करने के बाद Proceed के ऊपर क्लिक करना है।

- अगले पेज पर आपको आपके अकाउंट की डिटेल्स जैसे आपका नाम, अकाउन्ट का प्रकार, ब्रांच का नाम आदि आपको अपने अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद Procced के ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने Debit Card को Select करने के बाद Confirm के ऊपर क्लिक करे।

- Debit Card की सभी जानकारी जैसे Month और Year को भरने के बाद Card Holder Name और Pin भरने के बाद केप्चा कोड को भरे और PROCCED के ऊपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको एक Reference Number देखने को मिल जाएगा। और Status के आगे Success लिखा हुआ आ जाएगा।

- आपके सामने अब Thanks For Registering Mobile Number लिखा हुआ आ जाएगा। आपको यहाँ पर बताया जाएगा की Process को Complete करने के लिए आपने जिस भी ऑप्शन को सिलेक्ट किया है। उसके द्वारा पूरा करे।

- अब आपके पुराने और नए दोनों मोबाईल नंबर पर बैंक के द्वारा अलग-अलग एक OTP और Reference नंबर भेज जाएगा।

- अब आपको दोनों मोबाईल नंबर से 567676 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। मैसेज कैसे टाइप करना है, आप नीचे फोटो मे देख सकते है।

- जैसे ही आप अपने नए और पुराने नंबर से मैसेज सेंड करेंगे आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और आपके बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।
State Bank Of India की बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कैसे कराए ?
अगर आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर ऑफलाइन तरीके से द्वारा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है, तो आप एक बैंक से मोबाईल नंबर रजिस्टर आवेदन फॉर्म के द्वारा आसानी से बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।
- बैंक ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच से मोबाईल नंबर रजिस्टर फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको दिनांक डालनी है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर भरना है।
- अब आप जो मोबाईल नंबर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। उस मोबाईल नंबर को लिखे।
- फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे। कुछ ही समय के बाद बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने का फॉर्म भरना सीखे
इस तरह से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।
SBI Online Mobile Number Registration से संबंधित प्रश्न उत्तर ( FAQ )
एसबीआई बैंक मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा किया जा सकता है। हमने आपको इस लेख मे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के 3 तरीके बताए है। आप किसी भी एक तरीके द्वारा अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल रजिस्टर करवा सकते है।
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान है। आप अपनी बैंक ब्रांच का नाम और अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स को भरकर अपने बैंक को एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल रजिस्टर करवा सकते है।
जी हाँ आप एसबीआई बैंक अकाउंट मे एटीएम मशीन के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर और चेंज करवा सकते है।
एसएमएस सेंड करके SBI बैंक अकाउंट मे SMS Alert सर्विस Activate करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से Capital Word मे MBSREG टाइप करने के बाद 9223440000 नंबर पर इस टाइप एसएमएस को सेंड कर देना है। इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर कुछ सेकंड के बाद Confirmation का मैसेज प्राप्त हो जाएगा और आपके बैंक अकाउंट मे एसएमएस सर्विस को Activate कर दिया जाएगा।
अगर आपको हमारी SBI Online Mobile Number Registration की जानकारी पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। ताकि इस जानकारी का फायदा सभी को मिल सके। अपना अमूल्य समय निकालकर हमारी इस जानकारी अंत तक अपढ्ने के लिए आपका हार्दिक आभार। ईश्वर आपका दिन मंगलमय करे!
महाशय आवेदन बैंक में अकाउंट नंबर जुड़वाना चाहते हैं
आप हमारे इस लेख को पढ़कर आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
Khaga fatehpur
83284
Mo no change karna hai please help me
गजानन जी हमने इस आर्टिकल मे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़वाने की पूरी जानकारी प्रदान की है। आप पूरी जानकारी को पढ़कर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़वा सकते है।
add mobile number
Mobile no.register karna hai
आँचल जी आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने बैंक अकाउंट मे आसानी से मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।
My mobile number is bank in registered
Sir , Maine jab atm ke liye apply Kiya tab register no. Ki jagh dusra mobile no. De diya aur Mera atm abhi tk ni aaya hai ,Kai mahine ho gaye Mai bhul gaya .. register mobile no. Ka sim kho Gaya hai to aab Kya karu plz answer me….
मिथुन जी आप अपनी बैंक ब्रांच से संपर्क करे।
Mobile number register
गोविंद जी आप हमारी इस जानकारी को पढ़कर आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कर सकते है।
Sir,mere a/c me mobile number registration kase kare mobile se karna hai
रामवतार यादव जी आप हमारे द्वारा इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी को पढ़कर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Update mobile number
Maine atm card dwara mobile number registered kar liya hai lekin koi pta nhi hai huwa hai ki nhi huwa hai
आपको मोबाईल नंबर रजिस्टर का एक मैसेज प्राप्त हुआ होगा।
Dekho sir aapke bataye huwe tarike se maine atm card atm par waise hi kiya jaise bataya huwa tha aapne
Lekin kuchh nhi huwa massage bhi nhi aaya ab mai kya karu hi batao sir
aap apni bank branch me contect kro.
Numbers link karvana hai
Vinod Yadav Ji Aap Is Article Ko Padhne Ke Baad Apne Bank Account Mobile Number Registered Karva Skte Hai.
Sir mera number registered hai phir bhi ..likh rha hai ki aapka number registered nhi hai
Dileep Ji Aap Apni Bank Branch Se Contect Kare.
Mere mobail namber khate me jode do
धनराज जी आप हमारे इस आर्टिकल मे बताई गई जानकारी को पढ़ने के बाद अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कर सकते है।
Sir mera mobile number SBI me regster kar na ha
लीला कुशवाहा जी आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।
Sir mujhe Account se mobile number link Krna ahe
सर मेरा पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल न बंद होगया है मेरे को मेरे नए no मेरे मोबाइल से कैसे रजिस्टर्ड करू
सत्यनारायण जी आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर आसानी से अपना नया मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड करवा सकते है।
SBI bank