SSO id – अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी है और आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है या फिर सरकारी योजनाओ मे लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास एसएसओ आईडी का होना जरूरी है। SSO ID के द्वारा आप सरकारी नौकरी का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ही एग्जाम के Admit Card को आसानी से घर बैठे अपने फोन से घर बैठे ही डाउनलोड करने के साथ ही बहुत सारी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। अगर आपको भी अभी तक एसएसओ आईडी नहीं बनी हुई है तो आज के इस लेख मे हम आपको SSO ID Kaise Banaye की पूरी जानकारी देने वाले है। ऑनलाइन एसएसो आईडी बनाने की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
SSO Id Registration 2023
SSO ID की फूल फॉर्म Single Sign On ID है। एसएसओ प्लेटफॉर्म पर राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली बहुत सारी योजनाओ को एक जगह पर जोड़ दिया गया है। सरकारी नौकरी मे आवेदन फॉर्म अप्लाई करना, श्रमिक कार्ड, जन आधार कार्ड, स्कॉलरशिप फॉर्म आदि सेवाओ का लाभ एसएसओ आईडी बनी होने पर आसानी से ले सकते है। वही अगर आपने SSO Registration कर रखा है तो आप ईमित्र सेवा केंद्र के द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सेवाओ का लाभ ऑनलाइन घर बैठे ही ले सकते है।
SSO ID से होने वाले फायदे – SSO ID Benefits
- राजस्थान एसएसओ आईडी के द्वारा आप ऑनलाइन सरकारी नौकरी का आवेदन खुद से कर सकते है।
- एसएसओ आईडी से अगर आप किसी भी भर्ती मे आवेदन करते है तो उस भर्ती का एग्जाम आने पर भर्ती Admit Card डाउनलोड कर सकते है।
- मजदूर कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन का बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है।
- राजस्थान SSO ID से स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते है।
- श्रमिक कार्ड, मोबाईल रिचार्ज, मोबाईल पोस्टपेड़ बिल का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इन सभी सेवाओ के अलावा आप बहुत सारी सेवाओ का लाभ Rajasthan SSO Registration / SSO Login करने के बाद ले सकते है।
राजस्थान SSO ID बनाने के लिए आवश्यक Documents
एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास नीचे बताए निम्न दस्तावेज मे से किसी एक का होना जरूरी है –
- आधार कार्ड
- जन आधर कार्ड
- भामशाह कार्ड
- Google Account
- एसएसओ रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का राजस्थान का निवासी होना जरूरी है।
SSO ID Kaise Banaye – राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन
राजस्थान एसएसओ आईडी बनाना बहुत आसान है आप अपने मोबाईल फोन या लैपटॉप की मदद से खुद से ही अपनी एसएसओ आईडी बना सकते है। SSO ID बनाने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड होना जरूरी है। क्योंकि जब भी आप एसएसओ आईडी बननते है तो आपको इनमे से किसी एक को रजिस्टर्ड करना जरूरी होता है। हमारी राय है की जब भी आप राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड के द्वारा ही बनाए। आगे आपको एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन को पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप बता रहे है।
एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्युटर मे गूगल ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको https://sso.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाईट को ओपन कर लेना है। आधिकारिक वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको Registration के बटन पर क्लिक करना है।

रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Citizen, Udyog और Govt. Employee देखने को मिलेगा। हम आपको Citizen SSO ID रजिस्ट्रेशन को प्रोसेस बता रहे है। आपको सिटीजन के ऊपर क्लिक करने के बाद Jan Aadhaar Card, Bhamashah, Google मे से किसी एक को सिलेक्ट कर लेना है।

अगर आपने जन आधार कार्ड को सिलेक्ट किया है तो अपनी Jan Aadhaar ID / Enrolment No. को भरने के बाद Next पर क्लिक करे।

जैसे ही आप जन आधार आईडी या एनरोलमेंट नंबर को भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जन आधार कार्ड मे जुड़े सभी सदस्य का नाम आ जाएगा। आप जिस भी सदस्य को एसएसओ आईडी बनाना कहते है उस मेंबर को सिलेक्ट करे और Send OTP पर क्लिक करे।

अब जन आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करना है।

आपके सामने आपके भामाशाह कार्ड मे नाम है जो आपके सामने आ जाएगा, आपको इसे Verify करना होगा। अब आपको Password को भरने के बाद Confirm Password भरने के बाद वो मोबाईल नंबर को भरे जो पहले से किसी SSO ID को दर्ज नहीं है। इसके बाद Email Address को भरने के बाद Register के बटन पर क्लिक करे।

पासवर्ड और ईमेल आईडी को भरने के बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर SSO ID Registration Successfully का मैसेज आ जाएगा और आपका एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

इस तरह से आप अपने फोन या कंप्युटर के द्वारा खुद से एसएसओ आईडी बना सकते है। आगे आपको एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करे की प्रोसेस बता रहे है।
SSO ID Profile Update Kaise Kare
एसएसओ रजिस्ट्रेशन करने के बाद जैसे ही आप Login के बटन पर क्लिक करेंगे। Update Profile करने के Option आ जाएगा। आपको यहाँ से अपनी प्रोफाइल को अपडेट करने करने के बाद UPDATE पर क्लिक करे।

इस तरह से आप First Name, Last Name और Gender व Mobile Number, Email ID और Address की जानकारी को भर सकते है।
SSO ID Login कैसे करते है ?
राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको sso.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाईट को ओपन कर लेना है। इसके बाद Login के बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको Digital Identity ( SSOID / Username ) को भरने के बाद Password को भरे और पास ही दिख रहे Captcha Code को भरने के बाद Login के बटन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप अपनी SSOID / Username और Password को भरने के बाद लॉगिन करेंगे। आपके सामने एसएसओ डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
SSO ID Kaise Dekhe – एसएसओ आईडी पता कैसे करे ?
अगर आप भी अपनी एसएसओ आईडी भूल गए तो आप ऑनलाइन अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड पता कर सकते है। SSO ID Forget करने के लिए आपको I Forgot My Digital Identity ( SSOID ) के आगे Click Here के ऊपर क्लिक करना है।

इसके बाद आप जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड के साथ ही Gmail के ऑप्शन मे से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते है। जीमेल अकाउंट के द्वारा एसएसओ आईडी पता करने के लिए आपको उस जीमेल अकाउंट को सिलेक्ट कर लेना है जो आपकी एसएसओ आईडी के साथ लिंक है। इसके बाद आपकी जीमेल आईडी पर SSO ID मेल के द्वारा सेंड कर दी जाएगी।
SSO ID Rajasthan से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )
राजस्थान एसएसओ आईडी आप अपने फोन से sso.rajasthan.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड या जीमेल अकाउंट की मदद से आसानी से बना सकते है।
JIO Phone Se SSO Id बनाने के लिए आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर ओपन करंने के बाद SSO की ऑफिसियल वेबसाईट ओपन करने के बाद जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जीमेल आईडी, फ़ेसबुक अकाउंट की मदद से एसएसओ आईडी बना सकते है।
SSO ID – Single Sign In राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों प्रदान की जाने वाली सेवा है। एसएसओ आईडी की मदद से सरकारी नौकरी का आवेदन करने के साथ ही सरकारी नौकरी का प्रवेश-पत्र डाउनलोड घर बैठे ही कर सकते है। इसके अलावा सरकारी योजना, जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड सेवाओ का लाभ ले सकते है।
अगर आपके अभी भी SSO ID Kaise Banaye को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल-जवाब है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। आपको एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को सोशल-मीडिया के द्वारा अधिक से लोगों तक शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है।
Manga ram