अगर आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई बैंक मे है। और आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है। अब आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन घर बैठे ही SBI Account Statement निकाल सकते है। आज के इस लेख मे हम आपको एसबीआई बैंक के अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के 4 आसान तरीके बताने वाले है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन State Bank Of India Bank Statement निकाल सकते है। SBI बैंक Statement ऑनलाइन निकालने की पूरी जानकारी लिए आप इस लेख कॉ अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
बैंक स्टेटमेंट क्या होता है, और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
बैंक स्टेटमेंट हमारे बैंक अकाउंट मे किए गए लेनदेन ( Transaction ) का पूरा विवरण होता है। आसान शब्दों मे कहे तो Bank Statement हमारे बैंक खाते मे होने वाली सभी लेनदेन का रिकार्ड ( History ) होती है। बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता हमारे को किसी भी बैंक से लोन लेने के साथ ही टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर वाहन फाइनेंस ( EMI ) पर लेने के लिए पड़ती है। कही बार हमारे को अपने बैंक अकाउंट मे होने वाले ट्रांजेक्शन की जानकारी के लिए बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है।
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के 4 आसान तरीके
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार आप sbi bank statement online आप 4 तरीकों के द्वारा प्राप्त कर सकते है। जो इस प्रकार है –
- YONO SBI App के द्वारा Bank Statement निकालना
- Internet Banking ( इंटरनेट बैंकिंग ) के द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकालना
- YONO Lite App के द्वारा Bank Statement निकालना
- SBI Quick से Miss Call या SMS के द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकालना।
YONO SBI App से SBI Bank Statement PDF Download
आप सभी को मालूम Yono SBI App स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक एप्प है। इस एप्प के द्वारा आप एसबीआई बैंक की सुविधाए। जैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे पैसों का लेनदेन ( Money Transfer ) करना, चेक बुक, एटीएम कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही आप yono sbi app से बैंक स्टेटमेंट भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
- YONO SBI App से एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को अपने फोन मे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- एप्प को इंस्टॉल करने के बाद आपको सबसे पहले User Name और Password डालकर Registration कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आपको अपने MPIN या User ID डालकर Log In कर लेना है।

- लॉगिन होने के बाद आपको Accounts के ऊपर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट नंबर और बैंक बैलेंस आ जाएगा।
- आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर के ऊपर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करेंगे। आपको Transactions लिखा हुआ दिखाई देगा।
- आप यहाँ पर बैंक पासबुक, और ईमेल का आईकन दिखाई देगा। अगर आप अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट बैंक अकाउंट मे रजिस्टर ईमेल आईडी पर प्राप्त करना चाहते है, तो आपको ईमेल के आईकन के ऊपर क्लिक करना है।
- अगर आप बैंक स्टेटमेंट अपने मोबाईल फोन मे पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करना चाहते है। तो आपको पासबुक के आइकन के ऊपर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप पासबुक के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे आपके मोबाईल मे डाउनलोड हो जाएगा।
- आपको अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के दो ऑप्शन पहला पासबुक के आइकन पर क्लिक करके अपने फोन मे पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड कर सकते है।
- दूसरा आप अपनी ईमेल के आईकन पर क्लिक करके अकाउंट स्टेटमेंट को ईमेल के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

आप अपने फोन की फाइल डाउनलोड फाइल के फ़ोल्डर पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइल मिल जाएगी। इसके बाद आपको अकाउंट स्टेटमेंट को अपने पासवर्ड भरने के बाद ओपन कर लेना है। अगर आपको पासवर्ड के भरने के बारे मे जानकारी नहीं है तो आप एसबीआई बैंक पीडीएफ़ स्टेटमेंट पासवर्ड नीचे बताए अनुसार टाइप कर सकते है।
SBI Account Statement Password [ PDF File Open ]
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीडीएफ़ स्टेटमेंट ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड इस प्रकार डालना है –
Example – Your Date Of Birth :- 5.3.1992
Your Bank Account Registered Mobile Number :- ××××××1234
जैसे – आपकी जन्म दिनाँक 5.3.1992 है और आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर के अंतिम 4 डिजिट 1234 है तो आपको पासवर्ड टाइप 0503@1234 करना है। इस तरह से आप भी अपनी जन्म दिनाँक और मोबाईल नंबर से अपने पासवर्ड को पता कर सकते है।
How To Download SBI Bank Statement Through Internet Banking
Internet Banking से SBI Bank Statement निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाईट onlinesbi.com को ओपन करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको Continue To Login के ऊपर क्लिक करना है।
- अपने Username और Password के साथ केप्चा कोड भरने के बाद आपको Login कर लेना है।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको Account Summary के नीचे ही Account Statement के ऊपर क्लिक करना होगा।

- अब आपको By Date, By Month या Last 6 Month आदि मे से कोई एक को सिलेक्ट कर लेना है।
- अगर आप किसी दिनांक के द्वारा अपना बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है। तो आपको Start Date को भरने के बाद End Date को भरना है।
- नीचे आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। पहला View दूसरा Download In MS Excel Format और तीसरा Download In PDF Format आपको तीनों ऑप्शन मे से किसी एक को सिलेक्ट करने के बाद Go के ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Go के बटन पर क्लिक करेंगे। आपको मोबाईल फोन मे एसबीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड हो जाएगा।
YONO Lite App से SBI Account Statement Online कैसे डाउनलोड करे ?
- Yono Lite एप्प से एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे गूगल प्ले स्टोर से योनो लाइट एप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।
- इसके बाद अपना Username और Password डालने के बाद Login कर लेना है।
- अब आपको My Accounts के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
- आगे आपको View/Download Statement के ऑप्शन को चुनना है।
- अब आप जिस तारीख से अपना बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है। उस दिनांक को सिलेक्ट करे।
- अब आप मोबाईल मे एसबीआई बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा। आप इसका उपयोग कही पर भी कर सकते है।
SBI Quick Miss Call / SMS से Bank Statement Online कैसे निकाले
SBI Quick मिस कॉल/एसएमएस से अपना बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
- मिस कॉल के द्वारा एसबीआई बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपके अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 नंबर पर एक मिस कॉल देना है। कुछ समय बाद आपको मैसेज के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
- आप मैसेज के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है। तो अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ‘MSTMT’ मैसेज टाइप करना है। और 09223866666 इस नंबर पर Send कर देना है।
- इस तरह से आप इन दोनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके के द्वारा SBI Quick के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
State Bank Of India Bank Statement से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )
SBI Bank Statement ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाईल फोन से निकालने के 4 अलग-अलग तरीके हमने आपको इस आर्टिकल मे बताए है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है।
SBI Bank का Statement निकालने का Miss Call Number 09223866666 है। इस नंबर पर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से एक मिस कॉल देख अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मिनी बैंक स्टेटमेंट एसएमएस के द्वारा निकालने के लिए। अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड फोन से एक मैसेज ‘MSTMT’ टाइप करे। और 09223866666 नंबर पर सेंड कर से।
किसी भी बैंक से अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक मैनेजर को एक आवेदन-पत्र लिखना होता है। और आपको किस कार्य के लिए बैंक स्टेटमेंट की जरूरत है। और कितने महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए। सभी बाते एक एप्लीकेशन मे लिखकर आपको अपने बैंक मे देना होता है। इसके कुछ समय बाद बैंक के द्वारा आपको बैंक स्टेटमेंट दे दिया जाता है।
अगर आपको हमारी State Bank Of India Bank Statement की जानकारी अच्छी और ज्ञानवर्धक लगी हो, तो इस जानकारी को ज्यादा-ज्यादा लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा पहुँचाने के लिए हमारी मदद जरूर करे। बैंक स्टेटमेंट को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है। तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमआपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।
Prakash Kumar visaram
सर मुजे ये नाही पत्ता की जाब माई अकाउंट खोल था tab मुजे याद नही मेरा dob काय दाला है लॉगिन के समय मुजे पासवर्ड मै भूल हू ऊस समय मै forget पाससओर्ड jab बोलता हू ऊस समय मुजे dob puchte हे एसलीये मै मेरा dob कैसे pata करू
तुषार जी आप अपनी बैंक अकाउंट पासबुक को लेकर बैंक ब्रांच मे जाकर अपनी Date Of Birth का पता कर सकते है। आपने अकाउंट ओपन करते समय कौनसी जन्म दिनाँक डाली है।
pdf kese milegi statement ki
Aap Yono SBI App Se PDF Statement Downlaod Kar Sakte Hai.