यूको बैंक बैलेंस चेक कैसे करे | UCO Bank Balance Check Number

Bank Balance Enquiry Number – क्या आपका भी बैंक अकाउंट यूनाइटेड कमर्शियल बैंक ( UCO Bank ) मे है और आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुँचे है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको UCO Bank Balance Check Number से ऑनलाइन घर बैठे यूको बैंक बैलेंस कैसे चेक करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। आप भी पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

UCO Bank Balance Check Number

आगे हम आपको यूको बैंक अकाउंट इन्क्वायरी करने के ऑनलाइन या ऑफलाइन कुल 7 आसान से तरीके बताने वाले है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने यूको बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

UCO Bank Balance Check Online

सबसे पहले यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के सबसे आसान तरीका एसएमएस के द्वारा यूको बैंक बैलेंस चेक करने के बारे मे बात कर लेते है। आप भी आगे नीचे बताए अनुसार एक एसएमएस सेंड करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

UCO Bank Balance Check By SMS

एसएमएस बैंकिंग के द्वारा यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको UCOBAL<space>MPIN टाइप करने के बाद 56161 नंबर पर एक मैसेज सेंड कर देना है। एसएमएस सेंड करने के कुछ समय बाद आपके मोबाईल नंबर पर वापिस एसएमएस प्राप्त हो जाएगा। जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट का शेष बैलेंस चेक कर सकते है।

uco bank balance enquiry

आपको इस एसएमएस मे एसएमएस प्राप्त होने की दिनाँक, बैंक अकाउंट के लास्ट के 4 अंक और बैंक का बैलेंस देखने को मिल जाएगा।

Internet Banking से UCO Bank Balance Check कैसे करे

नेट बैंकिंग के द्वारा यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे यूको बैंक की ऑफिसियल साइट www.ucobank.com को ओपन कर लेना है।

इसके बाद आपको UCO Net-Banking के ऑप्शन मे Login के बटन पर क्लिक करने के बाद Net Banking Login पर क्लिक करे और Retail Login को सिलेक्ट करे। आपको User ID और Captcha कोड को भरने के बाद लॉगिन कर लेना है।

आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Continue पर क्लिक करे। आपके सामने आपके Bank Account Number और आपके Bank Account मे जितना Balance है। उसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

net banking se uco bank balance check kaise kare

आप इस तरह से आप घर बैठे ही यूको नेट बैंकिंग के द्वारा अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है।

Mobile Banking से यूको बैंक बैलेंस चेक करना सीखे ?

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आप मोबाईल बैंकिंग के द्वारा UCO Bank का बैलेंस चेक कर सकते है।

आपको सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से UCO mBanking Plus मोबाईल ऐप को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।

अब आपको UCO Mobile Banking Registration कर लेना है। इसके बाद आपको अपने 4 अंकों के MPIN को भरने के बाद Login कर लेना है।

आपको यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको Account View के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।

uco bank balance check online

जैसे ही आप Account View के ऊपर क्लिक करेंगे आपके बैंक अकाउंट के Current Bank Balance की जानकारी आ जाएगी।

miss call number se uco bank balance check

इस तरह से आप UCO mBanking plus App की मदद से अपने यूको बैंक अकाउंट का बैलेंस मालूम कर सकते है।

ATM से UCO बैंक Balance Check कैसे करे ?

एटीएम मशीन के द्वारा यूनाइटेड कमर्शियल बैंक यानि यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा।

  • एटीएम मशीन पर जाने के बाद आत्मी मशीन मे अपना यूको बैंक का एटीएम कार्ड लगा देना है। इसके बाद आपको Language (भाषा) को सिलेक्ट कर लेना है।
  • Select Transaction Type मे Balance Enquiry के आगे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको Please Select Account Type मे Current, Saving Account या Over Draft मे अपने अकाउंट के प्रकार को सिलेक्ट करे।
  • अगर आपको बैंक बैलेंस की जानकारी की Receipt चाहिए तो आपको Yes के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • अगर आपको बैंक बैलेंस की जानकारी की Receipt चाहिए तो आपको Yes के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपको अपने 4 Digit के ATM PIN को भरने के बाद Confirm पर क्लिक करे।
  • अब एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपके सामने बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

USSD Code के द्वारा यूको बैंक बैलेंस कैसे पता करे ?

यूएसएसडी कोड के द्वारा यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने फोन से यूएसएसडी नंबर को डायल करना होगा।

आपको अपने फोन से *99*56# नंबर को डायल करना है। इसके बाद आपके मोबाईल फोन की स्क्रीन पर एक मैसेज शो होगा।

इसमे आपको Send Money, Request Money, Bank Balance और Transaction, UPI PIN आदि का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जीतने नंबर पर Bank Balance का ऑप्शन है ( जैसे 1 नंबर पर 1.Send Money व 2.Request Money और 3.Bank Balance है तो आपको 3 टाइप करना है ) उस नंबर को टाइप करने के बाद Send के बटन पर क्लिक करे।

अब आपके मोबाईल स्क्रीन पर वापिस एक फ्लैश मैसेज शो होगा। जिसमे आप अपने यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे।

बैंक अकाउंट पासबुक के द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

जब आप यूको बैंक मे अपना सेविंग या करंट अकाउंट ओपन करवाते है तो आपको उस समय बैंक के द्वारा बैंक अकाउंट पासबुक प्रदान की जाती है।

आपको अकाउंट पासबुक मे आपके अकाउंट की सभी जानकारी जैसे खाताधारक का नाम, खाताधारक का एड्रैस, बैंक ब्रांच नाम, ब्रांच कोड, अकाउंट नंबर, IFSC Code आदि की जानकारी देखने को मिल जाती है।

UCO Bank Balance Check Missed Call Number

ऊपर बताए सभी तरीकों के अलावा आप यूको बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल करके भी अपने यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।

आपको अपने फोन से यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (UCO) Bank Balance Enquiry Miss Call Number 09278792787 पर मिस कॉल करना है।

जैसे ही आप यूको बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर पर कॉल करेंगे। कुछ सेकेंड के बाद आपका कॉल ऑटोमेटिक कॉल कट हो जाएगा। और आपको फोन पर वापिस एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे।

UCO Bank Balance Check Number से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

यूको बैंक बैलेंस चेक करने का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

यूको बैंक का बैलेंस क जानकारी प्राप्त करने का कस्टमर केयर नंबर 1800 274 0123 है।

UCO Bank Statement कैसे देखे ?

यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर 09213125125 है। आप इस मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर पर कॉल अपने लास्ट के 5 लेनदेन की स्टेटमेंट की डिटेल्स एसएमएस के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर 09278792787 है। इस नंबर पर आप एक मिस कॉल देकर अपना यूको बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

दोस्तों आपके अभी भी UCO Bank Balance Check Number को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यूको बैंक बैलेंस चेक कैसे करे की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।

Share Now

Leave a Comment