यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे | Union Bank Of India Balance Check

Union Bank Of India Balance Check Number – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जिसे UBI शॉर्ट नाम से भी जाना जाता है। Union Bank Of India भी अन्य बैंक की तरह ही अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा के साथ ही टोल फ्री नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा भी प्रदान करता है ताकि खाताधारक घर बैठे ही एक मिस कॉल से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सके। अगर आपका भी बैंक अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मे है और आप अपने बैंक खाते का बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको Union Bank Of India Balance Check करने के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है।

 Union Bank Balance Check

Union Bank Of India Balance Check Enquiry Online

यूनियन बैंक के खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग या टोल फ्री मिस कॉल नंबर के द्वारा आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। आगे हम आपको इस आर्टिकल मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करना बताने वाले है। अगर आपके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा लेना है ताकि आप भी अपने फोन से घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सके।

Union Bank Of India Balance Check Number Missed Call

मिस्ड कॉल टोल फ्री नंबर से UBI Bank अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223008586 टोल फ्री मिस कॉल नंबर से एक कॉल करना है।

Missed Call Number Se Union Bank Of India Balance Check

जैसे ही आप इस UBI Toll Free Missed Call Number पर कॉल करेंगे आपकी कॉल कुछ सेंकड़ के बाद ऑटोमेटिक कट हो जाएगी। आपके फोन नंबर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एक एसएमएस भेजा जाएगा इस एसएमएस मे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

SMS भेजकर Union Bank Of India का Balance Check कैसे करे ?

एसएमएस (Message) सेंड करके यूनियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर फोन से UBAL लिखकर 09223008486 नंबर पर एक एसएमएस सेंड करना होगा। आपको एसएमएस नीचे बताए अनुसार टाइप करना है। अगर आपके Union Bank Of India मे एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो आपको नीचे दिखाए अनुसार मैसेज टाइप करके सेंड करना है।

UBAL<Space>Account Number टाइप करने के बाद आपको इस मैसेज को 09223008486 नंबर पर Send कर देना है।

Union Bank Of India  Balance Check By SMS

एसएमएस सेंड करने के कुछ सेकंड बाद ही आपके एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमे आप अपना यूनियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

union bank balance check online

इस तरह से आप एक एसएमएस भेजकर आसानी से अपने यूनियन बैंक के अकाउंट का बैलेंस की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे ही फोन से प्राप्त कर सकते है।

Union Bank Of India Mini Statement कैसे निकाले ?

आप यूनियन बैंक अकाउंट का बैलेंस मिस कॉल नंबर या एसएमएस के द्वारा चेक नहीं करना चाहते है तो आप Union Bank Mini Statement Number के द्वारा भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से UMNS टाइप करने के बाद 09223008486 नंबर पर एक मैसेज टाइप करके भेजना होगा।

अगर आपके यूनियन बैंक मे 1 से अधिक बैंक अकाउंट है तो आपको मैसेज आपको नीचे बताए मैसेज को अनुसार टाइप करने के बाद सेंड करना है।

UMNS<Space>Account Number लिखकर 09223008486 पर इस मैसेज को बैंक खाते मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से सेंड करना है।

Union Bank Mini Statement Number

बैंक खाते मे रजिस्टर्ड फोन नंबर से मैसेज भेजने के बाद आपको वापिस एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमे आप अपने यूनियन बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।

Union Bank USSD Code के द्वारा यूनियन बैंक बैलेंस कैसे पता करे ?

यूएसएसडी कोड के द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस इन्क्वायरी करने के लिए यूनियन बैंक के खाताधारक को अपने अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से *99# डायल करना होगा। इसके बाद आपको मोबाईल की स्क्रीन पर Bank Balance Enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने यूनियन बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

U-Mobile App से Union Bank Of India Balance Check

यू-मोबाईल ऐप्प से यूनियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से U-Mobile App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।
  • अब आपको अपने लॉगिन पिन या फिंगर प्रिन्ट के द्वारा लॉगिन कर लेना है।
  • एप मे लॉगिन होने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन जैसे Accounts, Loans व Card Services आदि दिखाई देंगे।
  • अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको Accounts के ऊपर क्लिक करना है।
Union Bank Of India Balance Check By U-Mobile App
  • जैसे ही आप Accounts के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने अब खाताधारक का नाम और Available Balance की जानकारी आ जाएगी।

ATM मशीन के द्वारा यूनियन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

  • UBI ATM मशीन से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको एटीएम मशीन मे अपना यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड स्वाइप करना है।
  • अब आपको English या हिन्दी मे से किसी एक Language को सिलेक्ट करना है।
  • अब एटीएम स्क्रीन पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे Fund Transfer, Withdrawal व Mini Statement आदि आपको Balance Enquiry के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अपने Account Type यानि Saving / Current को सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद अपने यूनियन बैंक एटीएम के 4 अंकों के पिन को भरे।
  • अब आपके सामने एटीएम मशीन पर बैंक बैलेंस दिख जाएगा।
atm se union bank balance check

एटीएम मशीन के द्वारा आप इस तरह से आसानी से यूनियन बैंक के खाते का बैंक बैलेंस की जानकारी पता कर सकते है।

पासबुक के द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते का बैलेंस कैसे पता करते है

अपनी यूनियन बैंक अकाउंट पासबुक के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले जिस भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच मे आपका बैंक अकाउंट है उस बैंक ब्रांच मे आपको जाना होगा। इसके बाद आपको बैंक के काउन्टर पर बैंक कर्मचारी को अपने अकाउंट की पासबुक दे देनी है। बैंक-कर्मी को आपको अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी देने को कहना है। आपको बैंक के द्वारा सिस्टम मे अकाउंट बैलेंस चेक करने के बाद बता दिया जाएगा।

Union Bank Of India Balance Check से सम्बन्धित सभी सवाल (FAQ)

Union Bank Balance Check Number क्या है ?

यूनियन बैंक अकाउंट मे बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर 09223008486 है। इस नंबर के द्वारा आप अपने अकाउंट मे रजिस्टर फोन नंबर से एक मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर क्या है ?

यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर 09223008486 है। इस नंबर से आप Union Bank Account Mini Statement Check कर सकते है।

Union Bank Of India के अकाउंट मे Aadhar Card Seeding कैसे करे ?

यूनियन बैंक के अकाउंट मे आधार कार्ड सीडिंग करने के लिए आपको एक मैसेज टाइप करना है। UID<Space>Account Number<Space>Aadhar Card Number टाइप करने के बाद आपको 09223008486 सेंड कर देना है।

अगर आपको Union Bank Of India Balance Check की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने मे हमारी मदद जरूर करे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट बैलेंस चेक करने को लेकर आपके कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment