पासपोर्ट नंबर से वीजा चेक कैसे करे | visa Kaise check Kare

Visa Check Online by Passport Number – आप भी ऑनलाइन वीजा अप्लाई करने के बाद अपने पासपोर्ट नंबर के द्वारा वीजा स्टेटस चेक करना चाहते है तो यह बहुत आसान काम है। आप घर बैठे ही अपने मोबाईल से पासपोर्ट नंबर से वीजा चेक कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको visa Kaise check Kare के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

passport number se visa check kaise kare

Passport Number Se Visa Online Kaise Dekhe 2024

वीजा के लिए आवेदन करने के बाद वीजा बना है या नहीं जानने के लिए हमारे को वीजा ऑफिस जाना होता था। लेकिन अगर आपके पास मोबाईल फोन और इंटरनेट की सुविधा है तो आप अपने Passport Number या Application ID के द्वारा Visa Status Online Check कर सकते है। पासपोर्ट नंबर से वीजा चेक करने की पूरी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

Saudi Arabia Visa Check by Passport Number

सऊदी अरब वीजा स्टेटस पासपोर्ट नंबर से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे www.visa.mofa.gov.sa ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।

  • आपको इस साइट के ओपन होने के बाद Query का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Query Type मे आपके सामने 4 अलग-अलग ऑप्शन आएंगे।
  1. Search By
  2. Invitation Request
  3. Issued Invitation Request
  4. Visa Application
  • यहाँ पर आपको Inquiry Type मे आपको Visa Application को सिलेक्ट कर लेना है।
  • Application Number को भरे।
  • Passport Number को टाइप करे।
  • Captcha Code को भरे और Search के बटन पर क्लिक करे।
Saudi Arabia Visa Check by Passport Number

जैसे ही आप सभी जानकारी को भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे। अगर आपका वीजा लग गया है तो आपके सामने Visa has been issued, No. आ जाएगा। नीचे स्क्रीनशॉट देखे –

saudi visa online check online

अब आपका वीजा स्टेटस आपके सामने आ जाएगा। जैसे Visa Application Number, Visa Type, Number Of Entries, Name, आपकी Photo, Date Of Birth, Current Nationality, Passport Type आदि की जानकारी आ जाएगी।

Bahrain Visa Check by Passport Number Online

बहरीन वीजा केवल पासपोर्ट नंबर से चेक करने के लिए आपको अपने फोन मे Labour Market Regulatory Authority की ऑफिसियल साइट को ओपन कर लेना है। बहरीन वीजा स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करे।

  • आप बहरीन वर्क परमिट क वैधता, आवेदन की स्थिति आदि की जानकारी Identity Card, Work Permit Number, Application ID और Passport Number के द्वारा चेक कर सकते है।
  • आपको Passport को सिलेक्ट करने के बाद अपने Passport Number को भरना है। इसके बाद अपनी Country को सिलेक्ट करे और Search के बटन पर क्लिक करे।
Bahrain Visa Check by Passport Number

जैसे ही आप अपने पासपोर्ट नंबर को अपनी Country को सिलेक्ट करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने बहरीन वीजा स्टेटस आ जाएगा।

visa Kaise check Kare से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या मैं पासपोर्ट नंबर से अपना वीजा स्टेटस चेक कर सकता हूँ ?

जी हाँ आप अपने पासपोर्ट के नंबर डालने के बाद अपने पासपोर्ट स्टेटस चेक कर सकते है।

दुबई का वीजा कितने दिन मे आता है ?

दुबई का वीजा प्राप्त करने का प्रोसेसिंग टाइम लगभग 3 से 10 दिन का होता है।

Saudi Mofa Number Check कैसे करे ?

सऊदी का मोफा नंबर visa.mofa.gov.sa की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद Query Type मे Visa Application को सिलेक्ट करने के बाद Application Number और Passport Number को टाइप करने के बाद कर सकते है।

आपके दोस्तों अभी भी visa Kaise check Kare को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके पासपोर्ट नंबर से वीजा कैसे देखे को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment