How To Link Voter Id With Aadhar Card Online – अगर आपका भी वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है तो आपने वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के बारे मे जरूर सुना होगा। अभी Election Commission के द्वारा वोटर कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने का अभियान चला रखा है। आप भी ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके के द्वारा अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare के बारे मे स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करने वाले है। आप पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
Voter Helpline App से Voter Card को Aadhar Card से Link कैसे करे ?
वोटर हेल्पलाइन ऐप्प से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –
- प्ले-स्टोर से Voter Helpline App को डाउनलोड और इंस्टॉल करे।
- Voter Registration को सिलेक्ट करे।
- Electoral Voter Authentication Form ( Form 6B ) को सिलेक्ट करे।
- मोबाईल नंबर और प्राप्त OTP को भरे।
- Voter id Card No. को भरे।
- वोटर आईडी कार्ड नंबर भरने और अपने State को सिलेक्ट करे।
- Aadhar Card Number, Mobile Number, Email ID और Place को भरे और Confirm करे।
ऊपर बताए सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से वोटर हेल्पलाइन ऐप्प की मदद से वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक कर सकते है। इस पूरी प्रोसेस को विस्तार से जानने के लिए आप नीचे बताई जानकारी को और पढ सकते है।
वोटर हेल्पलाइन ऐप्प से ऑनलाइन वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करते है ?
ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप्प के द्वारा वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे Google Play Store से Voter Helpline App को डाउनलोड करने के बाद Install करने के बाद ओपन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करे –
- अब आपको Language ( भाषा ) का चयन कर लेना है।
- भाषा का चयन करने के बाद Get Start के बटन पर क्लिक करना है।
- आपको अब Voter Registration के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
- Voter Services मे आपको Electoral Authentication Form ( Form 6B ) के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको Let’s Start के बटन पर क्लिक करना है।
- अपने Mobile Number को भरने के बाद आपको SEND OTP के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करे।
- अगर आपके पास Voter ID Number है तो Yes I Have Voter Voter ID Number को सिलेक्ट करे अन्यथा आपके पास वोटर कार्ड नंबर भी है तो No I don’t Have Voter ID Number को सलेक्ट करने के बाद Next करे।
- अपने Voter ID Number को भरने के बाद State को सिलेक्ट करे और Fetch Details पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपके वोटर कार्ड कई सभी डिटेल्स आ जाएगी। जैसे आपका Name, Age, Gender, Assembly Constituency, Parliamentary Constituency, District, State और Polling Station आदि कि जानकारी आ जाएगी। आपको Next के बटन पर क्लिक करे।
- अगले पेज के ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले अपने Aadhaar Card Number, Mobile Number और Email ID व Palace को भरने के बाद Done पर क्लिक करे।
- आपके सामने अब Form 6B Preview आ जाएगा। इसमे आपको अपने वोटर कार्ड से सम्बन्धित सभी जानकारी को चेक करने के बाद Confirm पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक की प्रोसेस समाप्त हो गई। आपके सामने Thank You और Your Application Has Been Submitted व Reference ID नंबर मिल जाएगा।
इस तरह से आप ऑनलाइन Voter Helpline App के द्वारा घर बैठे ही अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
Voter Card Aadhar Card Link Status Check Kaise Kare
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट www.nvsp.in को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करने के बाद भी सीधे इस साइट को ओपन कर सकते है।
- वोटर आईडी आधार कार्ड लिंक स्टेटस ऑनलाइन पता करने के लिए आपको Track Application Status के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Enter Reference ID मे अपनी Reference ID को भरने के बाद Track Status पर क्लिक करे।
आप जैसे ही रेफरेंस आईडी को भरने के बाद ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करेंगे। आपके सामने वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस आ जाएगा।
Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare से सम्बन्धित पूछे गए प्रश्न ( FAQ )
एसएमएस के द्वारा वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ?
SMS से Voter ID Aadhar Card Link करने के लिए आपको एम एसएमएस सेंड करना होगा। एसएमएस आप इस तरह टाइप करे – ECILINK<Space>Voter ID Number<Space>Aadhar Card Number टाइप करने के बाद 166 या 51969 नंबर पर सेंड कर दे।
कॉल के द्वारा वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक कैसे करते है ?
फोन कॉल के द्वारा वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 1950 नंबर पर कॉल करके अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक कर सकते है।
बूथ लेवल ऑफिसर या बीएलओ (BLO) की मदद से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे कराए ?
अपने बूथ लेवल ऑफिसर या बीएलओ (BLO) से संपर्क करके आप वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक फॉर्म प्राप्त करे और फॉर्म को भरने के बाद वापिस बीएलओ के पास जमा करा दे। इसके बाद आपके द्वारा फॉर्म मे भरी गई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा। और आपके वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक कर दिया जाएगा।
अगर दोस्तों आपके अभी भी Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे को लेकर पूछे गए सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप मे जरूर शेयर करे ताकि यह जानकारी और अधिक लोगों तक पहुँच सके।