पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे | Water Bill Payment Online Kaise Kre

आज के समय मे समय का अभाव सभी के पास होता है। कोई भी सरकारी दफ्तरों मे लाइन मे लगना नहीं चाहता है। अगर आपके के भी घर या दुकान प्लाट आदि मे पानी का कनेक्शन है तो आपके घर पर पानी का बिल भी जरूर आता होगा। इस लेख मे हम आपको पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे का आसान तरीका बताने वाले है। बताएंगे आपको की किस तरह से आप मोबाईल बैंकिंग यानि गुगल पे, फोनेपे, आदि की मदद से घर बैठे ही बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बिना ही अपने फोन से Water Bill Payment Online Kaise Kre की पूरी जानकरी देने वाले है।

Water Bill Payment Online 2024

ऑनलाइन तरीके से पानी का बिल जमा करवाने के बहुत से तरीके है। आज के इस आधुनिक समय मे सभी के पास मोबाईल फोन और इंटरनेट की सुविधा है। सभी अपने मोबाईल फोन मे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे एप को जरूर इंस्टॉल करके रखते है। आप किसी भी पेमेंट ऐप की मदद से आसानी से पानी बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है|

Water Bill Payment Online Kaise Kre

पानी का बिल ऑनलाइन जमा करवाने के लाभ

  • अगर आप पानी का बिल ऑनलाइन जमा करवा रहे है तो सबसे पहला फायदा आपका समय का होने वाला है। आपको बिल जमा करवाने के लिए जल विभाग कार्यालय मे लाइन मे नहीं लगना पड़ेगा।
  • Water Bill Payment Online करने से कही बार हमारे को वापिस Cashback मिल जाता है। जिससे समय के साथ पैसा की भी बचत होती है।
  • कही बार हम किसी काम से घर से दूर होने के कारण पानी का भुगतान नहीं कर पाते है। उस समय हम ऑनलाइन पानी का बिल जमा करवाकर। बिल समय पर जमा नहीं करवाने पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क से बच सकते है।
  • Google Pay या Phonepe के साथ ही Paytm से पानी के बिल का भुगतान करने पर किसी भी तरह का चार्ज आपको नहीं देना पड़ता है।

पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे ( Water Bill Payment Online Process )

वाटर बिल का भुगतान गूगल पे ऐप के द्वारा ऑनलाइन किस तरह से किया जाता है। हम आपको आगे राजस्थान पानी का बिल ऑनलाइन गूगल पे ऐप के द्वारा भरने की पूरी प्रक्रिया बता रहे। आप सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से पानी के बिल को ऑनलाइन जमा करवा सकते है।

  • Google Pay के द्वारा पानी का बिल जमा करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल पे ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
water bill online payment
  • जब आप अपने फोन मे गूगल पे ऐप को ओपन करेंगे तो Water का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
RAJASTHAN WATER BILL ONLINE KAISE BHARE
  • अब आपको यहाँ पर PHED – RAJASTHAN दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • पानी के बिल मे से देखकर आपको eMITRA CID Code आपको ऊपर डाल देना है।
  • और नीचे आपको CONFIRM पर क्लिक कर देना है।
Rajasthan Water Bill Payment Online Kaise Kare
  • जितनी राशि का आपका पानी का बिल आया है वो राशि आपको देखने को यहाँ पर मिल जाएगी। वही बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि भी आपके सामने आ जाएगी।
  • यहाँ से आप अपनी UPI ID या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन मे से किसी एक के द्वारा आसानी से पानी के बिल का भुगतान कर सकते है।
  • अब आपको PAY BILL पर क्लिक कर देना है। अपनी UPI ID के पिन लगाकर आप वाटर बिल का भुगतान घर बैठे ही कर सकते है।

उम्मीद करता हु आपको राजस्थान पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे की जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपकी इस जानकारी से मदद हुई है, तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि सभी पानी के बिल का ऑनलाइन भुगतान करना सीख सके। कोई भी आपके सवाल – जवाब हो तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

2 thoughts on “पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे | Water Bill Payment Online Kaise Kre”

Leave a Comment