किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाए – ताकि मिले अधिक मुनाफा ?

भारत में अनेक तरह की सब्जी को उगाया जाता है किसान के साथ ही लोग घरो में भी सब्जी को गमलो व छोटी क्यारिया बनाकर भी सब्जी को उगाते है। आज हम बात करेंगे की किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाए  इसके लिए कौनसा समय अच्छा माना गया ताकि आपको पैदावार भी बढ़िया मिले व प्राप्त उपज भी रोगमुक्त प्राप्त हो।

किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाए

क्या है इस लेख मे :-

सब्जी को उगाने का सही समय क्या है ?

सब्जी की खेती आप बहुत तरह की कर सकते है जैसे गोभी, मटर, आलू, टमाटर इस तरह से आप किसी भी फसल की खेती को कर सकते है। लेकिन हम बात करे की आखिर सब्जी को उगाने के सही समय क्या है ताकि किसान को अधिक पैदावार कम खर्च मे मिल सके। किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाए अगर आप सर्दी के समय मे सब्जी की खेती करते है तो जैसे अक्टूबर नवंबर दिसंबर इस तीन महीनों मे की गई खेती से अच्छी मात्रा मे उपज प्राप्त होती है।

जनवरी महीने मे कौनसी सब्जी की खेती करें ?

अगर आप घर या खेत मे जनवरी के महीने मे सब्जी को उगा रहे है तो आपको राजमा, मुली के साथ ही शिमला मिर्च पालक, बैंगन व चप्पन कद्दू की सब्जी को उगाना चाहिए। यह माह इन सब्जियों के लिए उपयुक्त माना गया है।

फरवरी माह मे यह सब्जी उगाए

जनवरी महीने के बाद फरवरी महीने मे भी आप बहुत सारी सभी को खेत या फिर अपने घर मे गमले आदि मे उगा सकते है। जैसे खीरा ककड़ी,लोबिया, लौकी ,पेठा, पालक, तरबूज ,खरबूजा ,फूलगोभी ,बैंगन ,भिंडी ,राजमा, शिमला मिर्च व अरबी, ग्वार, करेला इस तरह की सब्जी को आप फरवरी माह मे उगा सकते है।

मार्च महीना मे सब्जी की रोपाई

इस महीने मे भी आप ग्वार फली की सब्जी व खीरा ककड़ी के साथ ही लोबिया, लौकी की सब्जी तुरई, करेला, खरबूजा, तरबूज, पेठा व पालक, भिंडी, अरबी आदि को आप इस माह मे उगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

अप्रैल महीने की सब्जी

किसानों के पास अप्रैल महीने मे वातावरण व तापमान के अनुसार बहुत ही कम सब्जी को उगा पाने का अवसर होता है। सीधे शब्दों मे बात करे तो बढ़िया पैदावार लेने के लिए अप्रैल महीने मे किसान केवल 2 तरह की ही सब्जी को उगा सकता है। और वो है चौलाई व मुली की सब्जी इस दो सब्जी को ही उगा सकते है।

यह भी जरुर पढ़े :-

लहसुन की खेती करने की पूरी जानकारी

मई मे करे इन सब्जी की खेती

किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाए ताकि अच्छा मुनाफा मिले। सभी लोग यही काम करते है और मौसम के अनुसार खेती भी करते है, मई के महीने में उगाई जाने वाली सब्जी है मिर्च, मुली, बैंगन व् प्याज के साथ ही आप इस माह में फूलगोभी को भी उगा सकते है|

जून के महीने मे सब्जी कौनसी उगाए

साल के इस महीने मे आप बहुत तरह की खेती कर सकते है। इस माह मे आप लगभग 12 से 13 तरह की सब्जी को उगा सकते है, जो इस तरह से है फूलगोभी, करेला, खीरा ककड़ी, लोबिया व लौकी के अलावा आप तुरई, पेठा, बीन, भिंडी व टमाटर के साथ ही इस महीने मे चोलाई, शरीफा की सब्जी की खेती कर सकते है।

जुलाई में की जाने वाली खेती

सब्जी को उगने व रोपाई करने का समय का चुनाव एक जागरूक किसान होने के नाते आपको किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाने से होगा। अधिक मुनाफा यह बात आपके दिमाग में जरुर होनी चाहिए। ताकि आपको मेहनत का फायदा मिल सके। देख लेते जुलाई महीने में उगाई जाने वाली सब्जिया इस माह में आप खीरा ककड़ी, लोबिया, करेला व लौकी, तुरई के साथ भिन्डी टमाटर, चौलाई, मुली की सब्जी को आसानी से उगा सकते है।

यह भी जरूर पढे :-

अगस्त मे भरपूर पैदावार के लिए इन सब्जी को उगाए

इस महीने मे आप सब्जी की अनेक तरह की सब्जी को उग सकते है, जैसे गाजर, शलगम के साथ ही फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों, धनिया, पालक, बीन, व ब्रसल्स, स्प्राउट के साथ ही चौलाई की सब्जी की खेती कर सकते है।

सितंबर महीने मे इन सब्जी से ले दबाकर कमाई

बात करे तो सितंबर महीने की सब्जी उगाने की तो आप इस महीने मे भी अनेक तरह की सब्जी को लगा सकते है।  जो है ब्रोकली, सलाद, सौंफ के बीज की खेती व धनिया, पत्ता गोभी, पालक, मुली व काली सरसों, टमाटर, आलू, फूलगोभी, शलगम, आलू की जैसी सब्जी को आप सितंबर महीने मे उगा सकते है।

अक्टूबर महीने मे इस सब्जी की करे रोपाई

यह महीना ठंड के शुरुआती समय का महीना होता है अत: आप इस महीने मे अनेक तरह की सब्जी की खेती को कर सकते है जो इस तरह से है। हरी प्याज, ब्रसल्स, स्प्राउट, बैंगन, सलाद व ब्रोकली, मटर, राजमा, सौंफ के बीज, धनिया, पत्ता गोभी, मुली, पालक, सरसों, टमाटर, आलू , फूलगोभी, शलगम, गाजर की खेती को आप इस माह मे रोपाई कर सकते है।

नवंबर मे इन सब्जी को लगाए

किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाने से होता है अधिक फायदा  यह बात एक किसान को होना बहुत ही जरूरी है। ताकि सब्जी की खेती से बढ़िया कमाई की जा सके। नवंबर महीने में आप धनिया, मटर, प्याज व लहसुन, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मुली, पालक, सरसों, टमाटर, फुल गोभी, शलगम, चुकन्दर आदि की सब्जी को उगाए |

दिसंबर माह मे करे यह सब्जी की खेती

साल के अंत के महीने यानि दिसंबर महीने मे आप 8 से 10 प्रकार की सब्जी को उग सकते है। और अच्छी और बढ़िया उपज ले सकते है। इस माह मे एक किसान को टमाटर के साथ ही काली सरसों के बीज की खेती व मुली, पालक, पत्ता गोभी, सलाद व बैंगन, प्याज की खेती करनी चाहिए। ताकि इस महीने मे उगाई गई खेती से आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सके।

किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाए को लेकर पूछे गए सवाल (FAQ)

ठंड के मौसम मे कौनसी सब्जी को उगाना चाहिए ?

ठंड के मौसम मे हमारे को गाजर, मुली, शकरकंद, शलजम, और चुकंदर आदि सब्जियों को लगाना चाहिए। क्योंकि इन सब्जियों मे ठंड और शीतलहर के कारण ग्रोथ तेजी से होती हैं।

घर पर गमले मे कौन-कौनसी सब्जियां उगाई जा सकती हैं ?

गमले मे मिर्च, टमाटर, प्याज, बीन्स, पालक, धनियाँ, बेंगन, गोभी, साग आदि को आप आसानी से उग सकते हैं।

अक्टूबर महीने मे कौनसी सब्जी उगाई जाती हैं ?

अक्टूबर के महीने मे आप प्याज, लेट्स, फूलगोभी, ब्रोकली, मटर, आलू, लहसुन, मुली, शलजम, पालक आदि की खेती कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

हमने आपको इस लेख मे  किस महीने मे कौनसी सब्जी को उगाए यानि जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक उगाई जाने वाली सब्जी के बारे मे बताया है की आपको कौनसे महीने मे किस सब्जी की बुवाई व रोपाई करनी चाहिए। ताकि आपको अच्छी सब्जी की उपज व लाभ प्राप्त हो सके।

अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।

Share Now

Leave a Comment