किसी भी लड़की की शादी हो जाने के बाद लड़की के आधार कार्ड मे लड़की के पिता के नाम की जगह उसके पति का नाम व लड़की के मायके के एड्रैस की जगह लड़की के ससुराल का एड्रैस लड़की के आधार कार्ड मे अपडेट करवाना जरूरी हो जाता है। आज के इस लेख मे हम आपको विवाह के बाद पत्नी के आधार कार्ड में पिता के नाम की जगह पति का नाम और एड्रेस कैसे चेंज कैसे कराएं के दो आसान तरीके बताने वाले है। अगर आप भी अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व पता चेंज करवाना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम और एड्रेस कैसे बदले – 2 आसान तरीके
Wife Aadhaar Card Name Address Change After Marriage ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से पिता के नाम की जगह पति का नाम व पति का एड्रैस चेंज करवाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज का होना जरूरी है।
- अगर आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे ऑनलाइन तरीके से नाम, पता अपडेट करवा रहे है। तो आपके पास आपकी शादी का मेरिज सर्टिफिकेट है। तो आप आसानी से पत्नी के आधार कार्ड मे ऑनलाइन पत्नी के पिता के नाम की जगह पति का नाम कर सकते है। वही पत्नी के मायके के एड्रैस की जगह पति का एड्रैस लिखवा सकते है।
- ऑफलाइन तरीके से अपने आस-पास के किसी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रैस चेंज करवाने के लिए आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पास बुक आदि दस्तावेज का होना जरूरी है।
इस लेख मे क्या है ? | Wife Aadhaar Card Name Address Change After Marriage |
आधार कार्ड मे सुधार करवाने की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
भाषा | हिन्दी |
आधार कार्ड Correction फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड | फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे |
ऑफिसियल वेबसाईट | यहाँ क्लिक करे |
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नेम और एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदलते है ?
महिला की शादी होने के बाद आधार कार्ड मे शादीशुदा महिला का नाम, उपनाम या पता चेंज करवाने के लिए आज के समय मे सबसे ज्यादा ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड को अपडेट किया जाता है। हम आपको ऑनलाइन आधार कार्ड मे वाइफ के आधार कार्ड मे नाम और पता चेंज करवाने की प्रक्रिया बता रहे है। आप नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करते हुए आसानी से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है।
- सबसे पहले आपको uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाईट को अपने मोबाईल फोन या कंप्युटर मे ओपन कर लेना है।
- अब आपको इस वेबसाईट पर आने के बाद Update Aadhaar दिखाई देगा। यहाँ पर आपको Update Demographics Data Online पर क्लिक करना है।
- अब आपको Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- सबसे पहले आपको अपनी पत्नी के 12 अंकों के आधार कार्ड नंबर डाल देना है।
- इसके बाद आपको एक केप्चा कोड दिखाई देगा आपको केप्चा कोड भर देना है।
- आपको आपकी पत्नी के आधार कार्ड से जो मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर एक ओटीपी कोड जाएगा। वो ओटीपी डालने के बाद आपको लोग इन पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर आपको Update Demographics Data पर क्लिक करना है।
- अब सबसे पहले आपको Name पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नीचे एक Proceed का बटन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इस पेज पर आपको जो नाम आप नया लिखवाना चाहते है। वो नाम आपको अंग्रेजी और हिन्दी मे भर देना है।
- और कोई एक दस्तावेज जैसे मैरिज सर्टिफिकेट आदि को अपलोड कर देना है।
- अब आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। उसी रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा आपको ओटीपी भर देना है। कन्फर्म पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Make Payment पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर देना है।
- इसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट कुछ ही दिनों मे अपडेट हो जाएगा। इसके बाद आप आसानी से नए आधार कार्ड का प्रिन्ट निकलवाकर काम मे ले सकते है।
विवाह के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम व एड्रेस ऑफलाइन कैसे चेंज करे ?
शादी होने के बाद महिला के आधार कार्ड मे नाम व पता चेंज करवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया भी बिल्कुल आसान है। अगर आप आधार कार्ड मे ऑनलाइन सुधार नहीं करवाना चाहते है तो ऑफलाइन किसी भी अपने पास के आधार कार्ड केंद्र पर जाकर आसानी से आधार कार्ड मे नाम व एड्रैस मे सुधार करवा सकते है।
- सबसे पहले आपको अपनी पत्नी का आधार कार्ड और आवश्यक दस्तावेज लेना है।
- अब आपको अपने आस – पास के किसी भी आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाना है।
- जब भी आप पत्नी के आधार कार्ड मे सुधार करवाने के लिए जा रहे है। आपको अपनी पत्नी को साथ जरूर लेकर जाना है। क्योंकि पत्नी के फिंगर प्रिन्ट वेरीफाई किया जाएगा।
- अब आपको जो नाम नाम पत्नी के पिता के नाम की जगह व पति के एड्रैस का कोई एक प्रूफ़ दे देना है। जैसे आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट है तो आप नाम और एड्रैस के प्रूफ़ के तौर पर दे सकते है।
- अब पत्नी के आधार कार्ड मे पत्नी के पिता के नाम की जगह पति का नाम व पति का एड्रैस कर दिया जाएगा।
- आपको आधार कार्ड सेवा केंद्र से एक स्लिप मिल जाएगी। इस रसीद के द्वारा आप अपने आधार कार्ड को ट्रैक भी कर सकते है।
- लगभग 7 दिन के बाद आपने नए आधार कार्ड को डाउनलोड करके प्रिन्ट निकलवा सकते है।
Wife Aadhaar Card Name Address Change After Marriage सम्बन्धित प्रश्न (FAQ)
आधार कार्ड मे नाम एड्रैस कैसे चेंज होगा ?
आप अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम, पता, जन्म दिनांक आसानी से ऑनलाइन या अपने पास के आधार सेवा केंद्र पर जाकर चेंज करवा सकते है।
आधार कार्ड मे एड्रैस चेंज करवाने के लिए क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ?
आधार कार्ड मे एड्रैस चेंज करवाने के लिए आप 10वी की मार्कशीट, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, वोटर आइडी कार्ड आदि को दे सकते है।
आधार कार्ड मे पति का नाम कैसे जोड़े ?
आधार कार्ड मे आप अपने पति का नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन मैरिज सर्टिफिकेट का दस्तावेज देकर आसानी से जुड़वा सकते है।
आधार कार्ड मे नाम कितनी बार चेंज करवा सकते है ?
आधार कार्ड मे UIDAI के अनुसार आप 2 बार नाम को अपडेट करवा सकते है।
आधार कार्ड मे नाम, एड्रैस मे सुधार करवाने का कितना पैसा लगता है ?
आधार कार्ड मे नाम व पता के साथ ही जन्म दिनांक मे सुधार करवाने का पहले 50 रुपया लगता था। लेकिन अब बायोमेट्रिक अपडेकशन के कारण 100 रुपये आपको देना होगा।
आपको Wife Aadhaar Card Name Address Change After Marriage जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। आधार कार्ड मे नाम, पता, जन्म दिनांक आदि चेंज कराने को लेकर आपके किसी भी तरह के सवाल है। आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है।