How To Register Yono sbi – आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है और आप अभी तक योनो एसबीआई ऐप्प का उपयोग नहीं कर रहे है तो आपको बता दे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मोबाईल बैंकिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला है ऐप्प योनो एसबीआई है। आप yono sbi App को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन करके मोबाईल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको खुद से YONO SBI Registration कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।
क्या है इस लेख मे :-
What Is YONO SBI App – योनो एसबीआई एप्प क्या है ?
योनो ऐप्प स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) का एक मोबाईल बैंकिंग एप्प है। योनो एप्प मे रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक बैलेंस चेक करने के साथ ही पैसा ट्रांसफर आदि आसानी से कर सकते है। वही इस मोबाईल बैंकिंग के द्वारा आप एटीएम कार्ड, चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आपको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत है तो आप कुछ ही सेकंड मे अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाल सकते है। योनो ऐप्प का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको योनो ऐप्प मे रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए अब हम YONO SBI Registration Kaise Kare को प्रोसेस स्टेप by स्टेप समझ देख लेते है।
2024 मे योनो SBI मे Registration कैसे करे ?
योनो एसबीआई मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास ATM/Debit Card का होना जरूरी है। क्योंकि बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के पास बिना बैंक ब्रांच मे गए बगैर रजिस्ट्रेशन को पूरा नहीं कर पाएंगे। आगे हम आपको एटीएम/डेबिट कार्ड के द्वारा योनो ऐप्प मे रजिस्ट्रेशन कैसे करे की प्रोसेस बता रहे है –
Step -1. सबसे पहले आपको आपको अपने फोन मे Google Play store से YONO SBI एप्प को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।
Step-2. आपको इस एप्प को इंस्टॉल करने के बाद Existing SBI Customer के बटन पर क्लिक करना है।
Step-3. अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर की सिम को सिलेक्ट करने के बाद NEXT करे।
- Mobile Number Verify करने के लिए आपके Sim के Main Balance मे Balance होना जरूरी है। ( कम से कम 2 रुपये )
Step-4. जैसे ही आप बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड सिम को सिलेक्ट करेंगे। वेरीफिकेशन को प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी।
Step-5. आपके सामने अब Create Your SBI Internet Banking Credentials आ जाएगा। आपको Proceed पर क्लिक करे।
Step-6. आपको अब 2 ऑप्शन Register For YONO With My ATM Card और Register With Account Details देखने को मिलेगा। घर बैठे ही योनो एसबीआई मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एटीएम कार्ड वाला 1st ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
Step-7. आपको Account Details के नीचे Account Number को टाइप करने के बाद Date Of Birth को भरने के बाद NEXT करे।
Step-8. आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर वेरीफिकेशन के लिए 6 डिजिट का OTP आएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
Step-9. इसके बाद आपके सामने Review User Details आ जाएगी। जैसे Primary A/c Holder Name और CIF Number के नीचे ही Select Transaction Rights मे View, Limited और Full मे आपको Full को सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
Step-10. ATM Card Details मे आपको अपने एटीएम कार्ड के Last 6 Digit को भरने के बाद Next करना है।
Step-11. एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 डिजिट को भरने के बाद अपने 4 अंकों के ATM Card PIN को भरे और Submit पर क्लिक करना है।
Step-12. अब आपके सामने Set Internet Banking Details का ऑप्शन आ जाएगा। आपको सबसे पहले एक Username बना लेना है। इसके बाद Password बना लेना है। Re-enter Password मे एक बार पासवर्ड को और टाइप करे और Submit करे। ( यहाँ पर नीचे आपको Username और Password को कैसे बनाना है Guide देखने को मिल जाएगी )
Step-13. अब आपको YONO Activation की प्रोसेस समाप्त हो गई है। आपके सामने Successfully का मैसेज शो हो जाएगा। आपको अब Set 6 Digit Numeric MPIN को सेट करना है। अपने MPIN को सेट करने के लिए Set MPIN पर क्लिक करे।
Step-14. Consent To Use MPIN को पढ़ने के बाद आपको I Acknowledge And Accept Terms Conditions To Using MPIN पर Tick करने के बाद Next करे।
Step-15. आपको Set a Permanent MPIN Of Your Choice For Your Account के नीचे ही Set New MPIN मे आपको 6 Digit के MPIN बना लेना है। जो आप MPIN बना रहे है उनको Re-enter New MPIN के नीचे वापिस टाइप करे और Next पर क्लिक कर दे।
Step-16. आप MPIN को सेट करने के बाद जैसे ही Next के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर एक OTP सेंड किया जाएगा। आप प्राप्त ओटीपी को जैसे ही भरेंगे। आपके सामने Congratulations के मैसेज के नीचे ही You Have Successfully Registered का मैसेज शो हो जाएगा अब OK पर क्लिक करे। अब आपका योनो एप्प पर रजिस्ट्रेशन हो गया है। आप अपने MPIN को डालने के बाद yono app मे Login कर सकते है।
इस तरह से आप योनो एसबीआई एप्प रजिस्ट्रेशन करके मोबाईल बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
YONO SBI LOGIN कैसे करे ?
योनो एसबीआई मे लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे योनो एसबीआई को ओपन कर लेना है।
- जैसे ही आप yono sbi को ओपन कर लेंगे। आपके सामने LOGIN के नीचे VIEW BALANCE और QUICK PAY तीन आ जाएंगे। आपको LOGIN पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अब आपके सामने MPIN और User ID दो ऑप्शन आ जाएंगे। यहाँ पर आपको अपने 6 डिजिट के MPIN को भरना है।
आप जैसे ही अपने MPIN को भरेंगे। आपका योनो एप का डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा। यहाँ से आप अपना Bank Account Balance Check और Money Transfer करने के साथ ही चेक बुक और एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। मोबाईल बैंकिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते है।
YONO SBI Registration से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )
योनो एसबीआई मे नेट बैंकिंग कैसे चालू करते है ?
योनो एसबीआई मे नेट बैंकिंग एटीएम / डेबिट कार्ड की मदद से कैसे चालू करे की पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल स्टेप by स्टेप प्रदान की है। आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आसानी से घर बैठे ही एसबीआई नेट बैंकिंग चालू कर सकते है।
क्या हम बिना बैंक ब्रांच मे गए बिना ही योनो रजिस्टर कर सकते है ?
जी हाँ आप बिना एसबीआई की बैंक ब्रांच मे गए बगैर ही एटीएम कार्ड की मदद से योनो रजिस्टर कर सकते है।
SBI नेट बैंकिंग का User Name और Password भूल गए कैसे Reset करे ?
अगर आप भी एसबीआई बैंक का अपने यूजर नेम और पासवर्ड को भूल गए है तो आप www.onlinesbi.com एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Forget User पर क्लिक करे। इसके बाद नया पेज ओपन होने पर अपना CIF Number डाले। अपने Mobile Number भरे और Captcha Code और मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को भरने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर नेट बैंकिंग लॉगिन Username आ जाएगा।
वही पासवर्ड भूल जाने पर आपको Forget Login Password पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर Next करे। अपना SBI Net Banking यूजरनेम और Account Number, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और Date Of Birth और केप्चा कोड भरकर सबमिट करे। अब आपके सामने लॉगिन पासवर्ड रीसेट करने के विकल्प आ जाएंगे। ATM Card Details से, Profile Password आदि की डिटेल्स डालकर लिगीन पासवर्ड रीसेट कर सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी YONO SBI Registration को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल ही आपके वापिस जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी योनो रजिस्ट्रेशन कैसे करे की जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारी इस जानकारी को सोशल-मीडिया ग्रुप व्हाट्सअप और फ़ेसबुक की मदद से अपने मित्रों और रिश्तेदार के पास शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है।