केनरा बैंक नए एटीएम पिन कैसे बनाए | Canara Bank ATM Pin Generate

केनरा बैंक मे नया बैंक अकाउंट ओपन करवाने के बाद या एक नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद जैसे ही आपको एक एटीएम कार्ड मिल जाता है। इसके बाद आप अपने केनरा बैंक के नए एटीएम कार्ड के पिन जनरेट करना चाहते है तो इस आर्टिकल मे हम आपको Canara Bank ATM Pin Generate करने की ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। आप भी अपने केनरा बैंक के एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए इस जानकारी को पूरा पढे।

Canara Bank ATM Pin Generate

आपको हम केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के इस आर्टिकल मे 3 आसान से तरीके बताने जा रहे है। आप किसी भी एक तरीके को फॉलो करते हुए आसानी से अपने केनरा बैंक डेबिट कार्ड पिन बना सकते है।

ATM मशीन से Canara Bank ATM PIN कैसे बनाए ?

अगर आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर केनरा बैंक एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है तो एटीएम मशीन से केनरा एटीएम पिन कैसे बनाए की पूरी जानकारी –

  • एटीएम मशीन के द्वारा केनरा बैंक के एटीएम के पिन जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले एटीएम मशीन मे अपने एटीएम कार्ड को लगा देना है।
  • इसके बाद जैसे ही आपका एटीएम कार्ड स्कैन हो जाएगा। आपके सामने GREEN PIN/FORGOT PIN का ऑप्शन आ जाएगा। आपके इसके सामने वाले बटन पर क्लिक करना है।
canara atm pin generation through atm machine
  • अब आपके सामने GENERATE OTP के सामने बटन पर क्लिक करना है।
atm machine se canara atm pin kaise banaye
  • जैसे ही आप Generate OTP को सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने Please Enter Your Bank Account Number का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर को टाइप करने के बाद CORRECT के बटन पर क्लिक कर देना है।
canara bank green pin generate
  • आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको OTP को भरने के बाद CORRECT के बटन पर क्लिक करना होगा।
canara bank instant pin generation through atm
  • अगले पर आपके सामने Please Wait Your Transaction is being processed लिखा आ जाएगा। आपको यहाँ पर थोड़ा Wait करना है।
  • इसके बाद आपके सामने वापिस एक नया ऑप्शन आ जाएगा। Please enter your new PIN यानि आप अपने केनरा बैंक एटीएम कार्ड के जो पिन बनाना चाहते है। आपको उन 4 अंकों (Digit) के पिन को टाइप करना है।
canara bank debit card green pin generation
  • अब आपके सामने Please re-enter your new PIN लिखा हुआ आ जाएगा। आपने अभी जो 4 अंकों के एटीएम पिन टाइप किए है उनको एक बार फिर से टाइप करना है।
canara bank atm pin bnana sikhe
  • एक बार फिर से एटीएम पिन को टाइप करने के बाद आपको थोड़ा Wait करना है। अब आपके सामने Your PIN is changed Successfully का मैसेज शो हो जाएगा और आपके एटीएम कार्ड के पिन जनरेट हो जाएंगे।
canara atn pin generate by atm machine

इस तरह से आप आसानी से खुद से बिना किसी की मदद लिए बगैर ही मात्र कुछ ही मिनटों मे एटीएम मशीन से एटीएम के पिन बना सकते है।

Canara Bank ATM Pin Generation Through Net Banking

घर बैठे ऑनलाइन नेटबैंकिंग की मदद से केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट www.canarabank.com को ओपन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताई सभी प्रोसेस को फॉलो करना है –

  • ऑफिसियल साइट के ओपन हो जाने के बाद आपको LOGIN के बटन पर क्लिक करके Net Banking – Canara के ऊपर क्लिक करना है।
Canara Bank ATM Pin Generation Through Net Banking
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर Net Banking – Login (Retail & Corporate) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी नेटबैंकिंग की User ID और Password, Captcha Code को भरने के बाद LOGIN के बटन पर क्लिक करे।
net banking se atm pin kaise banaye
  • इसके बाद आप नेटबैंकिंग मे लॉगिन हो जाएंगे। अब आपको एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए Cards के बटन पर क्लिक करना है।
canara bank debit card pin generate
  • अब आपको DEBIT CARD के सेक्शन मे Instant PIN Generation के ऊपर क्लिक करना है। Card Number मे आपको एटीएम कार्ड नंबर को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद एटीएम Card Expiry की MM व YY को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
canara bank atm pin online kaise banaye
  • आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक/रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP बैंक के द्वारा भेजा जाएगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
canara bank ke nye atm card ke pin kaise banaye
  • अब आपको Enter New ATM PIN मे आप जो एटीएम कार्ड के 4 डिजिट के पिन बनाना चाहते है भरे इसके बाद Confirm New ATM PIN मे एक बार फिर से एटीएम पिन को भरे और Reset ATM PIN पर क्लिक करे।
canara bank debit card pin generation online
  • जैसे ही आप 4 डिजिट के पिन को टाइप करने के बाद Reset ATM PIN पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Your PIN is Successfully Generated का मैसेज शो हो जाएगा और आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जायेगे।
phone se canara bank atm pin kaise banaye

आप अपने तैयार एटीएम कार्ड पिन की मदद से आसानी से अपने बैंकिंग कार्यों मे एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते है।

Mobile Banking से केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन

मोबाईल बैंकिंग से केनरा बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए आपको अपने एंड्रॉइड फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से Canara ai1 Mobile Banking App को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आपको मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताई प्रोसेस को फॉलो करे –

  • आपको अब Passcode या MPIN डालने के बाद Login कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Cards के ऑप्शन पर क्लिक करके सिलेक्ट करना है ।
  • अब आपके सामने डेबिट कार्ड के नीचे ही Block/Unblock Card, Domestic Usage, International Usage और Pin Generation का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको यहाँ पर PIN Generation के ऊपर क्लिक करना है।
canara bank atm pin generation online
  • आप जैसे ही पिन जनरेशन को सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने एटीएम पिन जनरेशन करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको New Pin मे 4 के पिन को टाइप करना है जो आप अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाह रहे है। इसके बाद आपको एक बार Confirm New Pin मे उसी पिन को टाइप करने के बाद Expiry Date (MM/YY) को टाइप और Proceed पर क्लिक करे।
Canara Bank ATM Pin
  • सभी जानकारी को आप जैसे ही भर देंगे। आपके सामने Pin Generated Successfully का मैसेज आ जाएगा और आपके डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के पिन जनरेट हो जाएंगे।

Canara Bank ATM Pin Generate करने से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

नए केनरा बैंक एटीएम कार्ड का पिन कोड कैसे जनरेट करे ?

केनरा बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन आप एटीएम मशीन, मोबाईल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से आसानी से जनरेट कर सकते है।

केनरा बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए मोबाईल से ?

केनरा बैंक का मोबाईल से एटीएम पिन मोबाईल बैंकिंग की मदद से अपने मोबाईल मे Canara ai1 – Mobile Banking App मे रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने Passcode / MPIN को भरने के बाद लॉगिन करके Cards के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Pin Generation को सिलेक्ट करके आसानी से मोबाईल से केनरा बैंक एटीएम पिन बना सकते है।

केनरा बैंक एटीएम पिन भूल गया क्या करे ?

केनरा बैंक के एटीएम पिन भूल जाने पर एटीएम मशीन या नेट बैंकिंग की मदद से केनरा एटीएम पिन फॉर्गेट किया जा सकता है।

आपके दोस्तों अभी भी Canara Bank ATM Pin Generate को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को पढ़ने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Share Now

Leave a Comment