HDFC Zero Balance Account – एचडीएफसी बैंक के द्वारा ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन सुविधा प्रदान किया है। अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड और एक मोबाईल नंबर है तो आप आसानी से एचडीएफसी बैंक मे अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करा सकते है। साथ ही आप घर बैठे ही Video KYC के द्वारा कम्प्लीट केवाईसी भी कर सकते है। अगर आप भी HDFC Bank Account Opening Online करना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर करे।
क्या है इस लेख मे :-
HDFC Bank Me Online Saving Account Kaise Khole
ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक मे सेविंग अकाउंट ओपन करने की पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप समझने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा। हम आपको आगे एचडीएफसी बैंक मे ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के द्वारा आसान भाषा मे बताने जा रहे है –
Step-1. एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करे ?
ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्युटर मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाईट www.hdfcbank.com को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर सकते है।
- अब आपको Open New Account के सेक्शन मे Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपके सामने Open a Savings Account Instantly आ जाएगा। आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए OPEN INSTANTLY के ऊपर क्लिक करना है।
Step-2. अपने Mobile Number और Date Of Birth भरे
आपको अब Identify Yourself मे सबसे पहले अपने मोबाईल नंबर को भरना है। इसके बाद अपनी Date Of Birth ( जन्म दिनाँक ) को भरने के बाद Start Now के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Please Provide Your Full Name मे आपके आधार कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम भरे और Get OTP पर क्लिक करे।
जैसे ही आप Get OTP के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Submit OTP पर क्लिक करना है।
Step-3. Select KYC मे KYC Documents को सिलेक्ट करे
यहाँ पर अब आपको Use Aadhaar को सिलेक्ट करने के बाद Continue के ऊपर क्लिक करे।
आपको अपने Aadhaar Card Number को भरने के बाद i Confirm पर टिक करे और Get OTP पर क्लिक करे। कुछ सेकंड के बाद आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरना है और Submit OTP पर क्लिक करना है।
Step-4. अपनी Contact Details को भरे
आपको अब अपनी Contact Details को भरना है। कॉन्टेक्ट डिटेल्स को भरने के बाद अपने State को सिलेक्ट करे। इसके बाद अपनी City और नजदीकी HDFC Bank Branch को सिलेक्ट करने के बाद Continue करे।
Step-5. Your Profile मे पूछी गई सभी जानकारी को भरे
आपको अब Select Account Type मे Saving को सिलेक्ट करने के बाद Financial Profile मे Employment Type को सिलेक्ट करे और Your Annual Income को भरने के बाद Occupation Type के बाद अपनी Email ID, Your Source Of Fund को भरे और अपने PAN No. आदि की सभी जानकारी को भरने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
Step-6. Regular Savings Account को सिलेक्ट करे
आपके सामने Savings Account Variants मे 3 प्रकार के सेविंग अकाउंट पहला Regular Savings Account दूसरा Savings Max Account और तीसरा Woman’s Savings Account देखने को मिलेंगे। वही इनके नीचे ही Accounts के Features देखने को मिल जाएंगे। आपको Regular Savings Account को सिलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करना होगा।
Step-7. Your Info मे मांगी गई जानकारी को भरे
Your Marital Status मे अगर आप अविवाहित है तो Single को सिलेक्ट करे विवाहित है तो Married को सिलेक्ट करे।
We Will Need Details Of Your Family मे Father’s name और Mother’s name व Spouse Name को भरने के बाद Nominee’s Details को भरे।
नॉमिनी को डिटेल्स को भरने के बाद Details Of Birth Place मे Country, State और City को सिलेक्ट करने के बाद आदि की जानकारी को सिलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
Step-8. KYC Details को भरे
केवाईसी डिटेल्स को आपको Take a Selfie & Upload के नीचे Plus के Icon पर क्लिक करने के बाद अपनी Selfie लेने के बाद Upload & Apply पर क्लिक करे। इसके बाद नीचे आने के बाद I Agree पर क्लिक करे।
इस प्रोसेसिंग के कम्प्लीट होने के बाद आपके सामने अकाउंट ओपन होने का मैसेज शो हो जाएगा। इसके नीचे ही आपके Account Number, Customer ID और IFSC Code दिख जाएंगे।
अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी और आईएफएससी नंबर के नीचे ही Start Video KYC का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक करके विडिओ केवाईसी स्टार्ट कर देना है। विडिओ केवाईसी आप सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कर सकते है।
जैसे ही आप Start Video KYC के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने Let’s Get Started के नीचे ही दिखाई दे रहे केप्चा कोड को भरने के बाद टर्म्स एण्ड कंडीशन को Accept करे और PROCEED पर क्लिक करे।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद PROCEED पर क्लिक करना है।
Video KYC Requirements मे बताया जाएगा की आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, White Paper और ब्लू पेन अपने पास रखना है।
आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए और रूम मे पर्याप्त लाइट होनी चाहिए। आपको शर्ते को Accept करने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने We are ready to start your Video KYC experience के नीचे ही Click Here के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको कुछ Permission देना है जैसे Location, Camera, Mic की परमिशन देने के लिए ALLOW PERMISSIONS पर क्लिक करना होगा।
अब Video KYC स्टार्ट हो जाएगी। आपसे सबसे पहले आपका नाम, जन्म दिनाँक, मोबाईल नंबर, व्यवसाय, स्टेट आदि की जानकारी पूछी जाएगी। आपसे पूछी गई सभी जानकारी को सही बता देना है।
आपको Back Camera को ओपन करने के बाद पैन कार्ड, और आधार कार्ड को दिखाना है। आधार कार्ड पैन कार्ड को दिखाने के बाद खाली पेपर मे आपको अपने हस्ताक्षर (Signature) करके Back Camera से दिखाना है।
इसके बाद आपकी विडिओ केवाईसी कम्प्लीट हो जाएगी। और आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक Final Confirmation का मैसेज आ जाएगा।
Video KYC के Complete होने के बाद आपका Account Fully Activated हो जाएगा। और आप अब HDFC Bank की सभी Services को Use कर सकते है।
विडिओ केवाईसी करने के 1 Week मे आपके घर पर HDFC Bank WelCome Kit आ जाएगा। जिसमे आपको डेबिट कार्ड, चेक बुक, पास बुक आदि मिल जाता है।
इस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने फोन से एचडीएफसी बैंक मे सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के साथ ही घर बैठे ही ऑनलाइन विडिओ केवाईसी भी कर सकते है।
HDFC Bank Account Opening Online से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)
एचडीएफसी बैंक मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए कौन-कौनसे दस्तावेज चाहिए ?
ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक मे सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड और आवेदक के हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है।
क्या एचडीएफसी बैंक मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है ?
जी हाँ आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी HDFC Bank Account Opening Online को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।