ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं | Mobile Se Passport Apply Kaise Kare

पासपोर्ट एक बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। जो विदेश जाने के लिए आपके पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आप पासपोर्ट का इस्तेमाल आईडी प्रूफ, एड्रैस प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ प्रूफ आदि के लिए कर सकते है। आज के समय मे ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करना बहुत आसान है। अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे ही पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक साइट passportindia.gov.in पर जाने के बाद पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Mobile Se Passport Apply Kaise Kare के बारे मे जानकारी देने वाले है।

Mobile Se Passport Kaise Banaye

आगे हम आपको पासपोर्ट अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस बताने के साथ ही नया पासपोर्ट बनाने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ती हैं। पासपोर्ट बनाने मे कितना खर्च आता है। पासपोर्ट कितने दिन मे बन जाता है। पासपोर्ट से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन – कौनसे डॉक्युमेंट चाहिए ?

Online Passport बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं –

  • आधार कार्ड
  • 10th क्लास मार्कशीट की जरूरत पड़ती हैं।

अब हम आपको पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। ताकि आप भी घर बैठे ही ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकें।

Passport Apply Online 2024 – ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे ?

फोन से ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले www.passportindia.gov.in की आधिकारिक साइट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है –

Step-1 सबसे पहले पासपोर्ट पोर्टल पर New User Registration करे
  • पासपोर्ट इंडिया की साइट ओपन होने के बाद आपको यहाँ पर New User Registration के ऊपर क्लिक करना है।
Passport Apply Online
  • अब यूजर रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा। Register to apply at मे आपको Passport Office पर क्लिक करने के बाद पासपोर्ट ऑफिस को सिलेक्ट करना हैं।
  • अपना First Name, Surname और Date Of Birth, Email Id को टाइप करे। अगर आप अपनी ईमेल आदि की लॉगिन आईडी बनाना चाहते है तो Yes पर टिक करे।
  • अब आपको Password मे पासवर्ड बना लेना है। Confirm Password मे उसी पासवर्ड को एक बार फिर से टाइप करे।
  • Hint Question & Answer को टाइप करने के बाद Enter Character Displayed को टाइप करे और Register के बटन पर क्लिक कर दे।
online passport kaise banate hai
  • अब आपके सामने Registration Confirmation का मैसेज आ जाएगा। और आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • आपको ई-मेल आईडी पर एक मेल प्राप्त होगा। जिसमे आपको एक लिंक देखने को मिलेगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको अब Enter User ID मे अपनी यूजर आईडी टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है। अब आपका Account Successfully Activate हो गया है।
Step-2 Passport Seva पोर्टल पर Login & New Passport Apply करे
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Existing User Login के बटन पर क्लिक करने के बाद अपनी Login ID और Password टाइप करने के बाद लॉगिन कर लेना है।
  • नया पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको Apply For Fresh Passport/Reissue of Passport के बटन पर क्लिक करना हैं।
passport apply online process
  • Alternative 1 मे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। RPO Selection मे अपने State और District को सिलेक्ट करें।
  • Passport Type मे Applying Type मे Fresh Passport को सिलेक्ट करे।
  • Type of Application मे Normal या Tatkaal मे Normal को सिलेक्ट करें।
  • Booklet Type मे 36 Pages या 60 Pages मे किसी एक को सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
  • Applicant Details मे आपको Given Name मे अपना First Name, Middle Name और Gender, Date Of Birth, Place Of Birth और State, District , Marital Status व PAN, Voter ID व Employment Type, Educational Qualification और Aadhaar Number आदि की जानकारी टाइप करने के बाद I Agree पर टिक करे और Next के बटन पर क्लिक करें।
passport mobile se apply kaise kare
  • आप जैसे ही Next के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Family Details को टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको फैमिली डिटेल्स मे Father Name, Mother Name, Spouse Name आदि टाइप करने के बाद Save My Details के बटन पर क्लिक करें।
  • अपना Present Residential Address मे आपको अपना House No. और Village/Town, State, District, Police Station व Pin Code, Mobile Number आदि की जानकारी भरने के बाद Save My Details पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने Emergency Contact टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा। Name and Address, Mobile Number, E-Mail id टाइप करे और Save My Details के बटन पर क्लिक करें।
  • Identity Certificate/Passport Details को भरे और Next पर क्लिक करे। Other Details मे Yes या No को सिलेक्ट करे और Save My Details को क्लिक करें।
  • Passport Details Verification मे आपके सामने Passport Preview Details आपके सामने आ जाएगी। सभी डेटल्स चेक करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना हैं।
  • Self Declaration का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा। आपको Proof Of Birth मे Aadhaar Card या PAN Card आदि की सिलेक्ट करें।
  • Proof Of Present Residential Address मे Aadhar Card, Driving Licenses, Birth Certificate आदि को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको Save My Details पर क्लिक करे।
passport online apply
  • अब आपके सामने Your application form has been submitted successfully का मैसेज आ जाएगा। आपको एक Reference Number मिल जाएगा।
  • आपको 1500 का ऑनलाइन पेमेंट करने व अपॉइन्ट्मेन्ट बुक करने के लिए Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना है।
  • अब ऑनलाइन Payment करने ऑप्शन आपके सामने Online Payment (Credit/Debit card, Internet Banking UPI) को सिलेक्ट कर लेना हैं और Next पर क्लिक करें।
  • आपके सामने Schedule Appointment मे Application Reference No. व Given Name, Surname, Date Of Birth आ जाएगा। आपको Next के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने जितने भी पासपोर्ट ऑफिस है उनके नाम और किस दिनाँक को किस पासपोर्ट ऑफिस मे Appointment Available है। इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगा।
  • आपको पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्ट करने के बाद केप्चा कोड को टाइप करना है Next पर क्लिक करना हैं।
  • Appointment Date को सिलेक्ट करने के बाद आपको Pay and Book Appointment के बटन पर क्लिक करना है।
passport mobile se kaise banaye
  • आप Banking, Card Payment, Other Payment Mode मे से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको 1500 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कर देना हैं।
  • अब आपका Appointment Successfully Book हो जाएगा। आपको Print Application Receipt के बटन पर क्लिक करना है और Receipt डाउनलोड और प्रिन्ट कर लेना हैं।
passport appointment book online
  • आपको इस Receipt को पासपोर्ट ऑफिस मे Entry के समय दिखानी होती हैं। जब आप अपॉइन्टमेंट बुक कर लेता है। तो आपके मोबाईल नंबर पर आपको एक एसएमएस प्राप्त हो जाता है। जिसमे आपको बैच नंबर डेट और टाइम आदि देखने को मिल जाता है। इसी डेट और टाइम पर आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना हैं।
  • आपको अपॉइन्टमेंट डेट को पासपोर्ट ऑफिस Receipt के साथ ही आधार कार्ड, मार्कशीट, पैन कार्ड आदि लेकर जाना है।
  • पासपोर्ट ऑफिस का काम पूरा होने के बाद आपकी फाइल को पुलिस वेरीफिकेशन के लिए आपके पुलिस स्टेशन पर भेज दिया जाता है। कुछ पुलिस वाले खुद ही आपके घर पर आ जाते है और कुछ आपको फोन करके पुलिस स्टेशन बुला लेते है।
  • पुलिस वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद लगभग एक हफ्ते मे आपका पासपोर्ट बाय पोस्ट आपके घर पर आ जाता है।

इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के बाद आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

Mobile Se Passport Apply Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए आपको आधार कार्ड और मार्कशीट की जरूरत पड़ती हैं।

पासपोर्ट बनने मे कितना खर्च आता हैं ?

पासपोर्ट बनने मे 1500 रुपये का खर्च आत हैं। जब आप पासपोर्ट सेवा वेबसाईट पर जाने के बाद पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते है तो आपको 1500 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होता हैं।

पासपोर्ट कितने दिन मे बन जाता हैं ?

पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने बाद जैसे ही आपका पुलिस वेरीफिकेशन हो जाता हैं। इसके लगभग 3 से 7 दिन बाद बाय पोस्ट पासपोर्ट आपके एड्रैस पर भेज दिया जाता हैं।

अगर आपके दोस्तों अभी भी Mobile Se Passport Apply Kaise Kare को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल हैं तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने के प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment