किसी भी बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करना सीखें | Original Marksheet Download Kaise Kare

अगर आपकी 10वीं या 12वीं बोर्ड कक्षा की मार्कशीट खो गई इस कारण आप परेशान है। आज के इस लेख हम आपको बोर्ड मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रोसेस बता रहे है। ताकि आप फोन से ऑनलाइन अपनी 10th,12th बोर्ड कक्षा की मार्कशीट कर सकें। Original Marksheet Download Kaise Kare की पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे इस लेख को दोस्तों आप पूरा जरूर पढ़ें।

Original Marksheet Download Kaise Kare

10th 12th Marksheet Download Online 2024

बोर्ड मार्कशीट खो जाने या फट जाने पर अगर आपके पास आपके बोर्ड कक्षा के रोल नंबर और बोर्ड कक्षा पास करने का साल (Year) आपको मालूम है तो आप डीजी लॉकर ऐप्प से अपनी दसवी, बरहवी बोर्ड क्लास की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

आगे हम आपको Digilocker से Marksheet Download करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बता रहे है।

ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें ?

किसी भी बोर्ड की 10वीं, 12वीं क्लास की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Digilocker App को इंस्टॉल कर लें। इसके बाद नीचे बताएं स्टेप को फॉलो करे –

  • अब आपको डीजी लॉकर ऐप्प को ओपन करना है। इसके बाद आपको Get Started के बटन पर क्लिक करना है।
digilocker se marksheet download
  • अगर आपका पहले से डीजी लॉकर पर अकाउंट नहीं बना हुआ है तो आपको Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
digilocker app se marksheet download online
  • अपना Name, जन्म दिनाँक, मोबाईल नंबर ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर को टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है।
digilocker se original marksheet download kaise kare
  • डीजी लॉकर पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना है। अपने आधार कार्ड/मोबाईल नंबर या यूजर आईडी को टाइप करने के बाद साइन इन कर लेना हैं।
digilocker se board marksheet download
  • आपको Search Documents मे आपने जिस बोर्ड से बोर्ड कक्षा पास की है। उस बॉर्ड का Name टाइप करे। इसके बाद नीचे आपके सामने Class 10th 12th Marksheet को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा। आप किस बोर्ड क्लास की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
digilocker se 10th 12th board marksheet download
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड मे आपका जो नाम है (Name From Aadhaar) उसे टाइप करें। अपने बोर्ड कक्षा के रोल नंबर टाइप करे और बोर्ड कक्षा पास करने का Year को सिलेक्ट करे और Get Document के बटन पर क्लिक कर दें।
10th board original marksheet download
  • अब आपके सामने My Issued Document के सेक्शन मे आपकी बोर्ड कक्षा की मार्कशीट आ जाएगी। आपको यहाँ पर पास मे ही दिख रहे थ्री डॉट के ऊपर क्लिक करना होगा।
up board marksheet download
  • आप नीचे डाउनलोड के आईकन पर क्लिक करके इस मार्कशीट को पीडीएफ़ फाईल मे डाउनलोड कर सकते हैं।
board marksheet online download

आप इस तरह से डीजी लॉकर ऐप से किसी भी बोर्ड की मार्कशीट रोल नंबर से आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Original Marksheet Download Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

खोया हुआ मार्कशीट कैसे निकालें ?

दसवीं बारहवीं बोर्ड कक्षा का मार्कशीट खो जाने पर आप डीजी लॉकर ऐप्प के जाने के बाद अपने बोर्ड को सिलेक्ट करे और आप जिस बोर्ड कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते है उसे कक्षा को सिलेक्ट करने के बाद पीडीएफ़ फाइल मे मार्कशीट निकाल सकते हैं।

रोल नंबर से मार्कशीट कैसे निकालते हैं ?

आप Digilocker ऐप के द्वारा अपने आधार कार्ड मे नाम, बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर और परीक्षा का साल को सिलेक्ट करने के बाद रोल नंबर से अपना मार्कशीट निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष – दोस्तों हमने आपको इस लेख मे मार्कशीट खो जाने पर वापिस मार्कशीट डाउनलोड कैसे करते है के बारें मे विस्तार से बताने का प्रयास किया है। अगर फिर भी आपके Board Marksheet Download कैसे करे को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।

Share Now

Leave a Comment