स्कूल कॉलेज से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Marksheet Lene Ke Liye Application In Hindi

Application For Marksheet – आप भी अपने स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी से अपनी मार्कशीट लेना चाहते है और आपको मार्कशीट लेने के लिए एक आवेदन-पत्र लिखकर देना है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Marksheet Lene Ke Liye Application In Hindi मे लिखना सिखाने वाले है। आप भी नीचे बताए फॉर्मेट के अनुसार आसानी से अपने स्कूल, कॉलेज मे आवेदन-पत्र लिखकर देने के बाद आसानी से मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।

Marksheet Lene Ke Liye Application In Hindi

इस लेख मे आगे हम आपको स्कूल और कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने का दोनों का अलग-अलग फॉर्मेट बताएंगे। ताकि आप आसानी से अपने स्कूल या कॉलेज से मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त कर सके।

स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे हिन्दी में ?

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

(अपने स्कूल का पूरा नाम , पता लिखे)

विषय – मार्कशीट प्राप्त करने हेतु आवेदन-पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम…..(आपका नाम लिखे) मे कक्षा….(अपनी कक्षा लिखे) साल 2022 मे उत्तीर्ण कर चुका हूँ तथा किसी कारणवश मे अपनी मार्कशीट लेने मे असमर्थ रहा हूँ। लेकिन अब मुझे अगली…..(कक्षा लिखे जिसमे आप प्रवेश लेना चाहते है) मे प्रवेश लेने के लिए मार्कशीट की आवश्यकता है।

अत: आपसे सादर निवेदन है की आप मुझे मेरी मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करे।

धन्यवाद। दिनाँक –

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखे)

कक्षा –

रोल नंबर –

school se marksheet lene ke liye application

सम्बन्धित लेख –

डुप्लिकेट मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें यहाँ पर क्लिक करें ?
किसी भी बोर्ड की ऑरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करना सीखें ?यहाँ पर क्लिक करें ?
10वीं 12वीं मार्कशीट पर लोन कैसे लें ?यहाँ पर क्लिक करें ?

कॉलेज से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन – Application For Marksheet In College

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय

(अपनी कॉलेज का नाम लिखे)

विषय – मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रामकुमार है (आपको अपना नाम लिखना है) बीए फाइनल ईयर (अपनी कक्षा लिखे) मे वर्ष 2023 मैं अध्ययनरत था जिसे मैंने अच्छे अंकों से पास कर लिया है। लेकिन किसी कारणवश मे अभी तक अपनी मार्कशीट को ले नहीं पाया। अब मुझे अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए बीए फाइनल ईयर की मार्कशीट की आवश्यकता है।

अत: आपसे निवेदन है की मुझे मेरी बीए फाइनल ईयर की मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

दिनाँक –

College se marksheet lene ke liye application kaise likhe

इस तरह से आप आसानी से स्कूल, कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है और अपनी मार्कशीट ले सकते है।

Marksheet Lene Ke Liye Application In Hindi से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

यूनिवर्सिटी से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

यूनिवर्सिटी से मार्कशीट लेने के लिए आप इस आर्टिकल मे बताए फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिखकर मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।

डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें ?

मार्कशीट के खो जाने पर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन लिख सकते है – यहाँ पर क्लिक करे

आपके दोस्तों अभी भी किसी भी तरह के Marksheet Lene Ke Liye Application In Hindi से सम्बन्धित सवाल है तो आप हमारी टीम से बेझिझक कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment