राजस्थान बोर्ड की 10वी 12वी की डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे डाउनलोड करे या फिर राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट को डाक के द्वारा घर पर कैसे मंगवाए इसके बारे में हम आपको आज जानकारी देने वाले है। Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download Kaise Kre अगर आपकी ओरिजनल मार्कशीट खो गई या फट गई तो आपको डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करे पूरी जानकारी हिंदी में मिलने वाली है। आप पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

क्या है इस लेख मे :-
RBSE Duplicate Marksheet Online Download
अगर आपने 10वी या 12वी क्लास की पढाई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास की है और आपकी Original Marksheet कही खो गई या फिर फट गई है। तो आप आसानी से अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप Online या फिर Offline दोनों तरीको से डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट अगर आप डाक के द्वारा घर पर प्राप्त करना चाहते है तो आपको कुछ राशि का भुगतान करना होता है। और आवेदन आप ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आप Online माध्यम से कर सकते है।
हाल ही मे Board Of Secondary Education Rajasthan ने अपनी एक नई सेवा शुरू की है। जिसके द्वारा आप एक निश्चित राशि का भुगतान करके ऑनलाइन ही 10th / 12th Duplicate Marksheet के लिए आवेदन कर सकते है। और आसानी से डाक के द्वारा घर पर डुप्लीकेट मार्कशीट या सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते है।
How To Get RBSE Duplicate Marksheet Online
Rbse Ajmer की Duplicate Marksheet या फिर Duplicate Certificate प्राप्त करना बहुत ही आसान है। लेकिन आपको डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करने से पहले अच्छी तरह से Duplicate Marksheet Online Apply करने प्रक्रिया को समझ लेना चाहिए। ताकि आप जब भी आवेदन करे तो किसी परेशानी का सामना नही करना पड़े।
नीचे हम आपको जो ऑनलाइन तरीका बता रहे है उसके द्वारा आप आसानी से 1975 तक की डुप्लीकेट मार्कशीट आसानी से डाक के द्वारा प्राप्त कर सकते है। मार्कशीट के साथ ही आप डुप्लीकेट सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है।
Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download Kaise Kre
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। और यहाँ पर आप आसानी से मात्र 300 रुपये का भुगतान का चालान भरकर आवेदन कर सकते है
Step – 1
- जैसे ही आप राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयेंगे। तो आप राईट साइड में एक New Option दिखेगा Online Documents Fee Depositon Portal पर आपको क्लिक करना है।

- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर दी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है।

Step – 2
- यहाँ पर आपको Exam Year और आपकी क्लास के साथ ही काउंस डॉक्युमेंट्स की डुप्लीकेट कॉपी आप प्राप्त करना चाहते है। आपको इसका चयन कर लेना है।

- आपको यहाँ पर स्टूडेंट का नाम और पिता का नाम के साथ ही माता का नाम और जन्म दिनांक लिखना है।
- आपके मोबाईल नंबर व ई मेल आइडी और जिस क्लास की मार्कशीट प्राप्त करना चाहते है उस क्लास के रोल नंबर लिखे।
- एड्रैस व स्टेट का नाम अपना डिस्ट्रिक्ट व पिन कोड लिखे।
- आधार कार्ड का नंबर व आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी है।
- सबसे अंत मे पेमेंट मोड पर क्लिक करके बैंक को चुन लेना है। और Save पर क्लिक कर देना है।
यह भी पढे :-
Step – 3
- जैसे ही नया पेज ओपन होगा आपको Transaction id और कुल राशि देखने को मिल जाएगी। यानि आपको कितनी राशि का भुगतान करना है।

- अपना बैंक का चीन करने के बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर देना है।
- जैसे ही आप राशि का भुगतान करेंगे आपको एक चालान नंबर मिल जाएगा। इस चालान नंबर की मदद से आप आसानी से अपना स्टैटस चेक कर सकते है।
इस तरह से आप राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट से आसानी से 10वी या 12वी क्लास की डुप्लीकेट मार्कशीट या डुप्लीकेट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।
Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download Kaise Kre ( FAQ )
हाँ अगर आपकी ओरिजिनल मार्कशीट कही खो गई या फट गई तो आप अपने बोर्ड से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।
हाँ आप अपने शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से भी अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट ले सकते है।
आप दसवी या 12वी बोर्ड की मार्कशीट मे अपना नाम मे सुधार करवा सकते है। लेकिन यह प्रक्रिया अभी तक ऑनलाइन नहीं है। आप ऑफलाइन अपने बोर्ड ऑफिस से सुधार करवा सकते है।
अगर आपके 10वी या 12वी क्लास की डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड को लेकर कोई सवाल है। तो आप हमारी टीम को कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द ही आपके सभी सवाल का जवाब देने का प्रयास करेगी।
Sir ghar pr kitne time m aati h marksheet?
सर मेरे को दसवीं की अंकतालिका मंगवानी है और रोल नंबर नहीं है मेरे पास
मैं कैसे प्राप्त कर सकता हूं एक जगह पुछा था वो बहुत पैसा मांग रहा है मेरे पास उतने पैसे नहीं है रिश्वत देने के
board office me contect kro