राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे | Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre

Bijli Bill Check – राजस्थान मे लगभग आज के समय मे सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे बिजली पहुँच चुकी है। राज्य व केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण गरीब से गरीब लोगों को भी बिजली सुविधा का लाभ मिलने लग गया है। आज के इस लेख मे हम बात करेंगे, राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे के बारे मे आपको बताएंगे। अगर आपके घर पर भी बिजली का कनेक्शन है तो आप आसानी से Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre कर सकते है।

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

अगर आप राजस्थान के निवासी है, और आपके घर खेत आदि पर बिजली का कनेक्शन है तो हर महीने आपके घर पर बिजली विभाग के द्वारा बिजली का बिल भेज दिया जाता है। लेकिन कही बार बिजली का बिल हमारे घर तक नहीं पहुँच पाता है। इस कारण हम अपने बिजली विभाग मे जाकर बिजली का डुप्लिकेट बिल प्राप्त करते है। और अपने बिल का भुगतान करते है।

लेकिन जब से यूपीआई एप भारत मे लॉन्च हुए है। आप आसानी से बिजली का बिल अपने मोबाईल के द्वारा ही डाउनलोड कर सकते है। और आसानी से घर से ही इस यूपीआई एप की मदद से बिजली का बिल जमा करा सकते है। अगर आप गूगल – पे या फिर फोन – पे इस तरह की एप की मदद से बिजली के बिल का भुगतान करते है तो आपको कैशबैक जैसे ऑफर का लाभ भी मिल जाता है

यह भी पढे :- राजस्थान बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Rajasthan Bijli Bill Online Check करने के लिए आवश्यक – दस्तावेज

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करने के लिए आपके पास नीचे बताए गए सभी चीजों का आपके पास होना जरूरी है। जिनके बारे मे हम आपको नीचे विस्तार से बताने का प्रयास कर रहे है। ताकि आप आसानी से बिजली का बिल अपने मोबाईल से डाउनलोड कर सके।

  • राजस्थान बिजली का बिल ऑनलाइन निकालने के लिए आपके पास Consumer Number या K Number होना जरूरी है।
  • आपके पास स्मार्ट फोन या कंप्युटर या लैपटॉप का होना चाहिए।
  • किसी भी सिम कंपनी का आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है।
  • आपने  फोन मे कोई भी यूपीआई एप जैसे गूगल पे या फोन पे Paytm इंस्टॉल करे।

Rajasthan Bijli Bill Online Dekhe – 2 आसान तरीकों से

बिजली का बिल आप आसानी से 2 तरीकों के द्वारा चेक कर सकते है। दोनों तरीकों मे से कोई भी एक तरीके से आप आसानी से अपने घर खेत या दुकान आदि की बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते है।

पहला तरीका –  इस तरीके से आप अपने मोबाईल की मदद से एक मैसेज भेजकर आसानी से अपने बिजली बिल को चेक करने के साथ ही पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते है।

दूसरा तरीका – बिजली का बिल चेक करने के दुसरे को कम में लेने के लिए आपको अपने फ़ोन में कोई भी एक UPI APP को Install करना होगा। इसकी मदद से आप आसानी से बिजली का बिल देख सकते है। आपका बिजली का बिल कितने रूपये का आया है।

SMS के द्वारा राजस्थान बिजली का बिल कैसे देखे ?

राजस्थान के किसी भी बिजली विभाग का बिजली का बिल आप आसानी से अपने फोन से एक मैसेज भेजकर। बिजली बिल को देखने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते है। यह एक सबसे आसान प्रक्रिया है। Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre करने की प्रक्रिया नीचे हम आपको विस्तार से इसके बारे मे बता रहे है।

राजस्थान की तीनों प्रमुख बिजली कंपनी के बिल की सॉफ्ट कॉपी निकालने के नंबर आपको नीचे हम बताने जा रहे है –

  1. अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड ( AVVNL ) के नंबर – 7065051222 ( तीनों बिजली कंपनी के नंबर एक ही है )
  2. जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के नंबर ( JVVNL )- 7065051222
  3. जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के नंबर ( JDVVNL ) – 7065051222

अपने बिजली विभाग को एसएमएस ( SMS ) भेजने का सही तरीका

अगर आप अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ता है तो आपको 7065051222 इस नम्बर पर मेसेज करना है। आपको SMS बॉक्स में टाइप करना है। AVVNL KNO NUMBER ( KNO NUMBER ) आपको उसका लिखना है। जिनका आपको बिजली का बिल निकालना है।

Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre
  1. सबसे पहले आपको जिस तरह से आपको ऊपर दिख रहा है। उसी तरह से नंबर लिख देना है।
  2. इसके बाद आपको अपने बिजली विभाग का नाम शॉर्ट मे लिख देना है। जैसे अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड को AVVNL KNO लिखने के बाद अपने बिजली के बिल मे K Number देख कर लिख देना है। इसके बाद आपको मैसेज Send कर देना है।
Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre
  1. जैसे ही आप इस नंबर पर मैसेज को सेंड करेंगे कुछ ही समय आप ऊपर दिखाए अनुसार आपको एक मैसेज वापिस प्राप्त हो जाएगा।  इस मैसेज मो आपको आपके K Number व उपभोक्ता का नाम व कितनी राशि का बिल आया है दिख जाएगा।
  2. Link For Download Bill पर आप एक क्लिक करके राजस्थान बिजली बिल को पीडीएफ़ फाइल मे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

यह भी जरूर पढे :-

राजस्थान बिजली का बिल फ़ोनपे, गूगल पे से कैसे चेक करे

यूपीआई के द्वारा बिजली का बिल चेक करना भी बिल्कुल आसान काम है। आप Googlepe या Phone pe के साथ ही Paytm से भी आसानी से अपने बिजली के बिल को आसानी से चेक कर सकते है। व बिजली बिल को यूपीआई के द्वारा जमा भी करवा सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाईल मे फोन पर यूपीआई एप को इंस्टॉल कर लेना है।
rajasthan bijli ka bill kaise check kre
  • इसके बाद आपको Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre
  • अब आपको इस लिस्ट मे अपने बिजली विभाग का चयन कर लेना है।
Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre
  • अपने बिजली के बिल मे देखकर सही K Number को लिख देना है।
  • इसके बाद आपको Confirm के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre
  • जैसे ही आप के नंबर डालेंगे आपके सामने आपका नाम और आपके बिल नंबर देखने को मिल जाएगा।
  • बिल को जमा करवाने की अंतिम तिथि व कितना आपका बिल आया है आपको सब देखने को मिल जाएगा।

Rajasthan Bijli Bill Check Online को लेकर पूछे गए लोगों के सवाल (FAQ)

राजस्थान बिजली का बिल डाउनलोड कैसे करे ?

राजस्थान बिजली का बिल आप अपनी विधुत वितरण कंपनी को एक एसएमएस सेंड करके डाउनलोड कर सकते है। एसएमएस मे आपको AVVNL KNO टाइप करने के बाद अपने K Number को टाइप करे और इस टाइप एसएमएस को 7065051222 नंबर पर भेज दे। इसके बाड आपको वापिस एक एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमे आपको बिजली बिल डाउनलोड लिंक मिलेगी। जिस पर आप क्लिक करके बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह से आप आसनी से ऊपर बताए अनुसार आसनी से 2 तरीकों के द्वारा राजस्थान बिजली का बिल चेक कर सकते है। हमने आपको विस्तार से बताने का प्रयास किया है। ताकि आप आसनी से बिजली का बिल चेक कर सके। आगे आपके कोई और भी राजस्थान बिजली बिल देखने को लेकर है। तो आप नीचे कमेन्ट करके हमारी टीम से पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

2 thoughts on “राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे | Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check Kre”

  1. I was searching for a good topic to research and read, I got this article on your blog, Thank you so much.

    Reply

Leave a Comment