Bank Account Mobile Number Change – सभी लोगों के पास बैंक खाते के साथ ही मोबाईल फोन जरूर होता है। अगर आपका भी किसी भी बैंक मे अकाउंट है तो जब आपने बैंक शाखा मे अपना बैंक अकाउंट खुलवाया होगा। उस समय आपने फॉर्म भरते समय अपना मोबाईल नंबर जरूर दिया होगा। ताकि भविष्य मे आपके बैंक खाते की जानकारी आपको घर बैठे फोन पर आपको मिल सके। लेकिन कही बार हमारा बैंक खाते से जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर बंद हो जाने के कारण हमारे को अपने खाते से सम्बन्धित जानकारी एसएमएस से नहीं मिल पाती है। आज हम आपको Bank Account Me Mobile Number Change Krane Ke Liye Application कैसे लिखा जाता है। इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।
क्या है इस लेख मे :-
बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज कराने के तरीके ?
अगर आप अपने बैंक खाते मे जुड़े हुए मोबाईल नंबर को ऑफलाइन तरीके से चेंज करवाना चाहते है तो 2 तरीकों के द्वारा आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को बदलवा सकते है।
- आवेदन-पत्र लिखकर :- बैंक खाते मे जुड़े हुए फोन नंबर को चेंज कराने का पहला ऑफलाइन तरीका बैंक मैनेजर को एक आवेदन – पत्र लिखकर आप आसानी से अपने मोबाईल नंबर को चेंज करवा सकते है।
- फॉर्म भरकर :- बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर को बदलवाने का दूसरा तरीका है। बैंक शाखा से मोबाईल नंबर चेंज कराने का फॉर्म भरकर। इस तरह का फॉर्म आपको आपकी बैंक ब्रांच मे आसानी से मिल जाता है।
बैंक अकाउंट मे Mobile Number Register होने के फायदे ?
अगर आपका बैंक अकाउंट बचत खाता (Saving Account) है या फिर करंट खाता (Current Account) है और आपके बैंक अकाउंट के साथ आपके फोन नंबर लिंक है, तो आपके इसके बहुत सारे फायदे हो सकते है। इसके बारे मे हम आपको पूरा विस्तार से नीचे बता रहे है।
- अगर आपके बैंक खाते मे आपके फोन नंबर लिंक है तो आप आसानी से अपने अकाउंट के साथ फोन-पे या फिर गूगल पे जैसे यूपीआई एप को आसानी से अपने खाते के साथ जोड़ सकते है। और अपने खाते से आसानी से लेनदेन कर सकते है।
- इसी के साथ ही मोबाईल नंबर अकाउंट से रजिस्टर्ड होने पर आप आसानी से अपने अकाउंट की जमा राशि को अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस-कॉल देकर जमा राशि को देख सकते है।
- आपके बैंक खाते से फोन नंबर जुड़े होने से आप आसानी से एटीएम जैसी सुविधा का भी लाभ ले सकते है।
- सबसे बड़ा फायदा आपके अकाउंट की सभी अपडेट को बैंक के द्वारा आपको मैसेज देकर सूचित कर दिया जाता है।
- मोबाईल नंबर के बैंक खाते मे जुड़े होने पर बैंक कर्मचारी आपसे आसानी से संपर्क कर सकते है। व कोई बैंक के द्वारा आपको सूचना देनी है। तो आपको मैसेज द्वारा भेज दी जाती है।
बैंक खाता मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को बदलवाने के मुख्य कारण ?
बैंक खाते से जुड़े हुए पुराने मोबाईल नंबर की जगह नया मोबाईल नंबर जुड़वाने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे –
- कही बार हम एक नया मोबाईल सिम खरीद लेते है, और पुराना वाले मोबाईल नंबर को बंद कर लेने के कारण भी हमारे को बैंक मे खाते मे जुड़े हुए नंबर को चेंज करवाना पड़ सकता है।
- मोबाईल के खो जाने पर वापिस नया सिम कार्ड लेने पर फोन के नंबर बदल जाने पर भी आपको खाते मे नंबर को बदलवाना पड़ सकता है।
- बैंक मे जुड़े हुए मोबाईल नंबर के बंद हो जाने पर भी कही बार हमारे को नया मोबाईल नंबर बैंक खाते मे जुड़वाना होता है ताकि हमारे को बैंक खाते की समय – समय पर जानकारी मिलती रहे।
Application For Change Mobile Number In Bank Account
बैंक मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को बदलवाने का पहला ऑफलाइन तरीका आवेदन – पत्र लिखकर बैंक मे देकर करवाने का है। आप भी अपने अकाउंट मे जुड़े हुए पुराने नंबर की जगह नया मोबाईल नंबर को जुड़वाना चाहते है। तो नीचे बताए अनुसार बैंक को एक आवेदन – पत्र लिखकर आसानी से नंबर को बदलवा सकते है।
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे जिसमे आपका बैंक अकाउंट है)
(अपने शहर का नाम, जिला व अपना राज्य का नाम लिखे)
विषय :- बैंक खाते मे जुड़े हुए मोबाईल नंबर को चेंज करवाने के लिए आवेदन-पत्र
मान्यवर
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम राधामोहन है, और मैं जयपुर वर्ड नंबर 18 का निवासी हु। मे आपके बैंक का खाताधारक हूँ और पिछले 5 साल से आपके बैंक की सेवा ले रहा है। महोदय मेरे बचत खाता जिसका खाता संख्या 12345678 है, जिसमे लिंक मेरे मोबाईल नंबर ( पुराने वाले मोबाईल नंबर लिखे ) किसी कारणवश बंद हो गया है। मैंने हाल ही मे एक नया सिम लिया है जिसके नंबर ( नया मोबाईल नंबर लिखे जिसे खाता मे जुड़वाना चाहते है ) है। ताकि मुझे अपने खाते की जानकारी सुचारु रूप से मिल सके।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट मे मेरे नए मोबाईल नंबर को जोड़ने की कृपा जिसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
पता –
खाता संख्या –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनांक –
फोन नंबर चेंज कराने का फॉर्म भरकर बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को कैसे बदलें ?
बैंक खाते मे जुड़े हुए मोबाईल नंबर को बदलवाने के दूसरा तरीका अपनी बैंक शाखा से फॉर्म लेकर फॉर्म भरकर भी आपने बैंक खाते मे जुड़े हुए मोबाईल नंबर को बदलवा सकते है। हम आपको भारतीय स्टेट बैंक मे फॉर्म भरकर फोन नंबर को चेंज करवाने के बारे मे बता रहे है। इस फॉर्म के साथ आपको कौन – कौनसे डॉक्युमेंट्स लगाना है।
- अगर आप अपने खाते के मोबाईल नंबर को बैंक फॉर्म भरकर चेंज करवाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच से मोबाईल नंबर चेंज करवाने का फॉर्म ले लेना है।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंक ब्रांच से जब आप यह फॉर्म ले लेंगे तो आपको 17 नंबर पर मोबाईल नंबर चेंज करवाने का ऑप्शन मिल जाएगा।
- इसमे आपको अपने नए मोबाईल नंबर को लिख देना है।
- और इस फॉर्म पर अपना नाम, पूरा पता व खाता संख्या लिख देना है। और अपने हस्ताक्षर भी कर देना है
यह भी जरूर पढे :-
- बैंक खाता होल्ड होने पर आवेदन पत्र
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखे
नोट – इस फॉर्म को सही भरने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर अपने हस्ताक्षर करके बैंक ब्रांच में जमा करा देनी है।
Bank Account Me Mobile Number Change Krane Ke Liye Application से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर (FAQ)
क्या बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन चेंज किया जा सकता है ?
जी हाँ आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन चेंज कर सकते है।
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करे ?
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज दो तरीकों के द्वारा किया जा सकता है। पहला तरीका आप इंटरनेट बैंकिंग जैसे अगर आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है तो आप yono sbi App के द्वारा अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कर सकते है। दूसरे तरीके के द्वारा आप बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर चेंज आवेदन फॉर्म को भरकर अपने बैंक अकाउंट के मोबाईल नंबर चेंज करवा सकते है।
अगर आपके किसी तरह के कोई बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज करवाने को लेकर सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे। इस जानकारी को सोशल मीडिया के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने मे हमारी मदद जरूर करे।