आज के इस आधुनिक युग मे लगभग सभी के पास किसी न किसी बैंक मे खाता जरूर है। और सभी अपने बैंक कहते के द्वारा पैसों का लेनदेन का काम भी करते है। कही बार हमारे बैंक खाते को किसी वजह से बैंक के द्वारा हमारे अकाउंट को होल्ड कर दिया जाता है। जिससे हम अपने खाते से किसी भी तरह के लेनदेन नहीं कर पाते है। आज की इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की Bank Account Hold Application In Hindi मे बैंक को कैसे लिखे और बैंक खाता होल्ड होने के क्या कारण होते है।

बैंक अकाउंट होल्ड होने के मुख्य कारण
अगर आपका भी बैंक अकाउंट होल्ड हो गया है, तो इसके बहुत से कारण हो सकते है जिनके बारे मे हम नीचे बात करेंगे की आखिर एक बैंक अकाउंट के होल्ड होने के कौन – कौनसे कारण हो सकते है। जिनसे आपका खाता होल्ड हो सकता है।
बैंक खाता होल्ड होने के 4 से 5 मुख्य कारण हो सकते है –
- लोन का जमा नहीं होना – बैंक खाते का होल्ड हो जाने का एक कारण आपकी लोन की राशि का समय पर जमा नहीं होना भी हो सकता है।
- फ्रॉड ट्रांसजेक्शन – अगर बैंक को लगता है की आपके बैंक कहते मे कोई फ्रॉड ट्रांसजेक्शन करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे मामले मे बैंक आपके अकाउंट मे होल्ड लगा सकता है।
- लॉकर रेंट – अगर आपने बैंक से लॉकर की सुविधा ले रखी है, और लॉकर का किराया नहीं चुकाया है, तो होल्ड लग सकता है।
- एटीएम लेनदेन – कही मामलों मे आपके एटीएम से पैसे तो निकाल आते है। लेकिन अकाउंट से डेबिट नहीं होने के कारण भी होल्ड लग सकती है।
- KYC – अगर आपने अपने अकाउंट मे लंबे समय से KYC अपडेट नहीं करवाई है, तो भी आपके अकाउंट मे बैंक के द्वारा होल्ड लगाई जा सकती है।
Bank Account Hold होने पर क्या करे ?
- अगर आपका अकाउंट होल्ड हो चुका है, यह कन्फॉर्म हो गया है।
- सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है, जहां पर आपका अकाउंट है।
- बैंक मे जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी से आपके अकाउंट के होल्ड होने का कारण मालूम करना है।
- खाता होल्ड होने का कारण मालूम होने के बाद जो भी कारण रहा हो उसे समय पर सही करवाने का प्रयास करे।
अगर आपके अकाउंट मे KYC Update न होने के कारण Account Hold / Lien Amount तो क्या करे
कही बार आपके अकाउंट मे KYC Update नहीं होने का कारण भी Account Hold या फिर Lien Amount लग जाती है। अगर आपका भी यही कारण है तो आप यह काम करे।
- सबसे पहले आपके पास अगर कोई बैंक की तरफ से मैसेज आया है तो बैंक मे दिखाए, ताकि बैंक कर्मचारी आपको इसका समाधान बता सके।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक ब्रांच से केवाईसी फॉर्म ले लेना है।
- इस केवाईसी फॉर्म को आपको अच्छी तरह से भर लेना है, जैसे अपना नाम, पता, अकाउंट नंबर, मोबाईल नंबर आदि।
- भरे गर फॉर्म के साथ आपको अपने पेन कार्ड और आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड की फोटो कॉपी करवा के इस केवाईसी फॉर्म के साथ लगाकर बैंक मे दे देनी है।
Bank Account Hold Application In Hindi
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे )
( अपना शहर का नाम, राज्य का नाम लिखे )
विषय :- बैंक खाता होल्ड होने के कारण आवेदन – पत्र
महोदय
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( अपना जो नाम पासबुक मे है लिखे ) आपके बैंक का ( जीतने साल से आपका खाता है साल लिखे ) खाताधारक हूँ, किसी कारणवश ( जिस कारण से आपका अकाउंट होल्ड पर लगा है उसका पूरा कारण लिखे ) मेरा खाता होल्ड हो चुका है।
अत: श्रीमान से निवेदन है की जिस वजह से मेरा खाता होल्ड हुआ है, उस समस्या को मैंने दूर करवा लिया है, अप मेरे खाते की लेनदेन पुन: शुरू करने की कृपा करे, जिसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
प्रार्थी
नाम ( अपना पूरा नाम लिखे )
खाता संख्या ( अपने बैंक अकाउंट की खाता संख्या लिखे )
मोबाईल नंबर ( कोशिश करे आपके बैंक मे जो मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है वही लिखने की )
हस्ताक्षर ( अपने हस्ताक्षर करे )
दिनांक ( जिस तारीख को आवेदन पत्र लिख रहे है उस दिन की दिनांक जरूर लिखे )
यह भी जरूर पढे :-
बैंक खाता चालू कराने के लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखना सीखे ?
बैंक खाता मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े ?
चलिए मे आपको भारतीय स्टेट बैंक के लिए एक पूरा आवेदन-पत्र लिखकर बता देता हूँ। अगर आपका भी बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक मे है, तो आप इस तरह से अपने बैंक को एक आवेदन पत्र लिख सकते है। आपके अकाउंट के होल्ड होने का कारण जानकार आपको इस आवेदन – पत्र मे लिख देना है।
सेवा मे
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदयजी
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
शहर का नाम, व राज्य
विषय – खाते मे होल्ड लगने के कारण
मान्यवर
सविनय निवेदन है की मैं राम आपके बैंक का पिछले 4 साल से खाताधारक हूँ, मेरे खाते का बैंक केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण खाते मे होल्ड लग गई है। मैंने मेरे खाते की केवाईसी को आज अपडेट करवा दी है। और सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा करवा दिए है।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप जल्द से जल्द मेरे खाते की होल्ड को हटाने की कृपा करे, जिस कारण से मे अपने खाते से लेनदेन कर सकु, इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा
सधन्यवाद
आपका विश्वासी
राम कुमार
अकाउंट नंबर – 12345678
दिनांक – 01/05/2023
इस तरह से अगर आपका अकाउंट किसी भी बैंक मे है। आप आसनी से एक आवेदन – पत्र लिखकर अपने बैंक ब्रांच मे देकर अपने अकाउंट की होल्ड को हटवा सकते है।
अगर आपके अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है, तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके कमेन्ट का जवाब देने का प्रयास करेंगे।
सरस्वती स्व सहायता समूह एसबीआई बैंक में और लग गया है तो कैसे खुलवाएं
Khatha me nikashi nahi hota hai bhai to kiya kare uska abedan pattar kaise likhe