बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे | Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Jama Kre

आज से कुछ सालों पहले हमारे को बिजली का बिल केवल बिजली विभाग के कार्यालयों मे जाकर ही जमा करवाना होता था। लेकिन अब आपको बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर व कतार मे लगने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करवा सकते है। आज की इस पोस्ट मे हम आपको Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Jama Kre की पूरी जानकारी देने वाले है। वही राजस्थान बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे, की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। आप हमारी इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहे।

rajasthan bijli bill online kaise jama kre

Bijli Ka Bill Online Kaise Bhare 2024

बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाने के बहुत से तरीके है। जिनके द्वारा आप आसानी से Rajasthan Vidhut Vibhag Bijli Bill Online Jama करवा सकते है। बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट से भी बिजली बिल को ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही आज के समय मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे Google Pay, Paytm, Phonepe आदि का इस्तेमाल करके भी आसानी से ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।

राजस्थान बिल बिल कौन – कौनसे तरीकों से ऑनलाइन जमा करवाए ?

किसी भी राज्य का बिजली बिल को ऑनलाइन माध्यम से बहुत से तरीकों के द्वारा ऑनलाइन जमा करवाया जा सकता है। नीचे हम आपको बिजली बिल ऑनलाइन जमा करवाने के सभी तरीके बता रहे है। आप राजस्थान बिजली का बिल कौन – कौनसे तरीकों के द्वारा ऑनलाइन जमा करवा सकते है।

  • राजस्थान बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भी बिजली बिल को ऑनलाइन जमा करवा सकते है।
  • ई-मित्र के द्वारा
  • Paytm App के द्वारा
  • Google Pay App से बिजली बिल जमा कराना
  • PhonePe App आदि के द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवा सकते है।
लेख मे क्या है Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Jama Kre
भाषा हिन्दी (Hindi)
लाभार्थी राजस्थान के सभी बिजली उपभोक्ता
विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट क्लिक करे

PhonePe App से बिजली बिल जमा कैसे करे ?

  • फोन पे ऐप से राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन जमा करवाने के लिए सबसे पहले फोन पे ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है।
Rajasthan Bijli Online Kaise Jama Kre
  • आपके सामने Electricity लिखा हुआ दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
bijli bill kaise jama kre
  • अब आपके सामने राजस्थान की सभी बिजली विभाग देखने को मिल जाएंगे। आपका जो भी बिजली विभाग है। उस पर आपको क्लिक कर देना है। जैसे मेरा बिजली विभाग अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड है तो मे इस पर क्लिक कर देता हु।
Rajasthan Bijli Online Kaise Jama Kre
  • बिजली के बिल मे से देखकर आपको 12 अंक के K Number डाल देना है। COMFIRM पर क्लिक कर देना है|
PhonePe App se bijli bill kaise jama kre
  • जिस भी नाम से आपका बिजली कनेक्शन है। आपको आपका नाम देखने को मिल जाएगा और जितनी राशि का आपका बिजली बिल आया है वो राशि भी दिख जाएगी।
  • बिजली बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि भी देखने को मिलेगी।
  • आपको यहाँ पर UPI, DEBIT CARD, CREDIT CARD से बिजली बिल भुगतान करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • नीचे PAY BILL पर क्लिक करके आप आसानी से बिजली बिल ऑनलाइन जमा करवा सकते है।

Paytm Se Bijli Bill Online Jama Kaise Kre

पेटम ऐप से राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन जमा कराना बहुत ही आसान है। हम नीचे आपको स्टेप बाई स्टेप Paytm App से बिजली बिल जमा करना बता रहे है।

  • पेटम ऐप को जब आप ओपन करेंगे तो आपको Recharge & Pay Bills लिखा हुआ दिखाई देगा।आपको इस पर क्लिक करना है।
Paytm Se Bijli Bill Jama Kaise Kre
  • Electricity पर आपको अब क्लिक कर देना है। आगे आपका जो बिजली विभाग उसे चुन लेना है।
  • आगे आपको अपना Consumer Number यानि K Number डाल देना है। और Proceed पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने जितनी राशि का आपका बिल है। वो राशि दिखाई देगी अब आपको Electricity Bill Payment पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है। इस तरह से आप Paytm App Se Bijli Bill Jama कर सकते है।

Google Pay App Se Rajasthan Bijli Online Kaise Jama Kre

हमने आपको ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने के दो तरीके बता दिए है। अब आपको तीसरा तरीका बता रहे है Google Pay से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करे का तरीका विस्तार से।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे गूगल पे ऐप को ओपन कर लेना है।
Google Pay App Se Rajasthan Bijli Online Kaise Jama Kre
  • Businesses & Bill वाले ऑप्शन मे आपको Electricity लिखा दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
google pay se bijli bill kaise bhare
  • सबसे ऊपर आपको आपका बिजली विभाग कंपनी का नाम देखने को मिल जाएगा।
  • जितने रुपये का बिजली का बिल आया है तो देखने को मिलेगा और बिल भुगतान की तारीख और बिल नंबर आ जाएगा।
  • अब आपको Pay Bill पर क्लिक करना है। Payment कर लेना है। इसके बाद आपका बिजली बिल जमा हो जाएगा।

इस तरह से आप दोस्तों ऑनलाइन घर बैठे फोनपे, गूगल-पे, Paytm से बिजली का बिल जमा करा सकते हैं।

Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Jama Kre से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

फोन पे से बिजली का बिल कैसे जमा करें ?

फोन पे से बिजली बिल जमा करने के लिए आपको Rechange/Pay Bills के ऑप्शन मे क्लिक करने के बाद Electricity पर क्लिक करे। अपने बिजली विभाग को सिलेक्ट करे और बिजली कनेक्शन के K Number को टाइप करे। अपना बिजली का बिल चेक करे। इसके बाद यूपीआई पिन टाइप करे और बिजली का भुगतान करे।

उत्तर प्रदेश का बिजली का बिल कैसे जमा करें ?

यूपी बिजली बिल चेक और ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद OTS/बिल भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करे अपने अकाउंट नंबर और केप्चा कोड को भरे। अब पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा और आप ऑनलाइन बिजली जमा कर पाएंगे।

उम्मीद करते है अब आप आसानी से घर बैठे ही राजस्थान ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है, तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे। को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई भी आपके सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके जरूर पूछे। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment