PF Password Create – दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना है या फिर ऑनलाइन पीएफ क्लेम करना, पीएफ अकाउंट की केवाईसी अपडेट करना है तो इसके लिए आपके पास PF अकाउंट मे लॉगिन करने के लिए UAN (Universal Account Number) और Password का होना जरूरी है। अगर आपके पास UAN नंबर है लेकिन आपको Password पता नहीं है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको PF Password Kaise Banaye के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। ताकि आप भी घर बैठे अपने फोन से अपने पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बना सकें।
क्या है इस लेख मे :-
फोन से ऑनलाइन पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाए ?
पीएफ पासवर्ड बनाने के लिए आपको UAN नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि की आवश्यकता पड़ने वाली है। आपको अपने पास UAN Number आधार कार्ड नंबर आदि को तैयार रखना है –
- UAN Number
- आधार कार्ड नंबर
- आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर
- Name और Date Of Birth आदि
PF-UAN का Password मोबाईल फोन से बनाने की पूरी प्रोसेस हम आपको आगे स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। आप अपने पीएफ पासवर्ड बनाने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करें –
- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको Important Links मे Activate UAN के ऊपर क्लिक करना हैं।
- अब आपको अपने UAN नंबर या Member ID को टाइप करना है।
- Aadhaar Card Number को टाइप करने के बाद Name, Date Of Birth और Mobile Number को टाइप करें।
- नीचे दिख रहे Captcha Code को टाइप करें Consent को Accept करें और Get Authorization Pin के बटन पर क्लिक करें।
- आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा।
- आपको प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद Validate OTP and Activate UAN के ऊपर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप प्राप्त ओटीपी को टाइप करेंगे। आपके सामने Your UAN has been Activated Successfully का मैसेज आ जाएगा।
- और default password आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर Send कर दिया जाएगा।
- मोबाईल नंबर पर पासवर्ड प्राप्त होने के बाद अब आपको अपने UAN Number और मोबाईल नंबर पर प्राप्त Password नीचे दिख रहे केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Sign in के बटन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब Kindly Update Your Password का मैसेज आ जाएगा। आपको अब अपने पासवर्ड को चेंज कर लेना है।
- सबसे पहले आपके मोबाईल नंबर पर जो पासवर्ड एसएमएस के द्वारा प्राप्त हुआ है उनको Old Password मे टाइप करें।
- इसके बाद New Password मे आप जो नया पासवर्ड बनाना चाहते है उसे टाइप करें।
- एक बार फिर Confirm Password मे जो नया पासवर्ड बना रहे है उसे टाइप करे और Update के बटन पर क्लिक करें।
- आप पासवर्ड को टाइप करने के बाद जैसे ही Update के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Password Updated Successfully का मैसेज आ जाएगा और आपका अब नया पासवर्ड बन जाएगा।
इस तरह से दोस्तों आप अपने फोन से ऑनलाइन पीएफ पासवर्ड बना सकते है। और अपने पीएफ से सम्बन्धित सभी कार्य जैसे पीएफ का बैलेंस चेक करना, पीएफ का पैसा निकालना, पीएफ केवाईसी, नॉमिनी अपडेट करना आदि कार्य आसानी से कर सकते है।
PF Password Kaise Banaye से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
ईपीएफओ का नया पासवर्ड कैसे बनाए ?
EPFO का नया पासवर्ड आप ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Activate UAN के ऊपर क्लिक करने के बाद अपने यूएएन नंबर, आधार कार्ड नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर टाइप करने के बाद बना सकते है।
UAN Password कैसे बनाते है ?
यूएएन पासवर्ड बनाने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद फोन से आसानी से यूएएन पासवर्ड बना पाएंगे।
अगर आपके दोस्तों अभी भी PF Password Kaise Banaye से सम्बन्धित सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगी।