मध्यप्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे | MP Bijli Bill Check Online

Bijli Bill Check MP – आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे मध्यप्रदेश बिजली बिल घर बैठे कैसे चेक और डाउनलोड करे। आज के समय मे सभी के घर, खेत, दुकान आदि मे बिजली का कनेक्शन जरूर होता है,और हमारे को हर महीने बिल बिल का भुगतान भी करना होता है। लेकिन की बार हमारे घर पर किसी कारणवश बिजली का बिल नहीं पहुँचने के कारण हमारे को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे बिजली का कनेक्शन कट जाना, बिजली बिल विलंब शुल्क का भुगतान करना आदि।

आज के लेख मे हम आपको MP Bijli Bill Online Check कैसे करे। आसान भाषा मे बताने वाले है। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे ताकि। आप भी मध्यप्रदेश बिजली बिल अपने मोबाईल फोन के द्वारा देख और डाउनलोड कर सके।

MP Bijli Bill Check

मध्यप्रदेश मे बिजली सप्लाई करने वाली कॉम्पनियों के नाम

मध्यप्रदेश राज्य मे उपभोक्ताओ को बिजली सप्लाई का कार्य मुख्य रूप से तीन प्रमुख विधुत कंपनी के द्वारा किया जाता है, जिनके नाम इस तरह से है।

1.मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड ( Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidhut Vitaran Company Limited )
2.मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड ( Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidhut Vitaran Company Limited )
3.मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड ( Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidhut Vitaran Company Limited )

उपभोक्ताओ को बिजली प्रदान करने वाली मध्य प्रदेश की इन तीनों बिजली कंपनी की अलग – अलग आधिकारिक वेबसाइट है। ताकि बिजली उपभोक्ताओ को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मध्यप्रदेश राज्य मे बिजली सप्लाई करने वाली तीनों कंपनीयो के बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हम आपको विस्तार से बता रहे है। ताकि जिन लोगों को Madhya Pradesh Bijli Bill Check और Download करना नहीं आता है। वो आसानी से घर बैठे अपना बिजली बिल फोन से डाउनलोड कर सके।

मध्यप्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे ?

एमपी की इन तीनों बिजली कंपनी के बिजली बिल चेक करना हम आपको अब बता रहे है। आपका बिजली कनेक्शन जिस भी बिजली कंपनी का है। आप उस बिजली कंपनी का बिजली बिल ऑनलाइन चेक और आसानी से अपना एमपी बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड बिजली बिल कैसे चेक करे ?

  • एमपी के पूर्व क्षेत्र विधुत उपभोक्ताओ को अपना बिजली का बिल ऑनलीन चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाईट mpez.co.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको Customer Facilities के नीचे ही View Bill Summary के ऊपर क्लिक करना है।
  • Choose Identifier मे आपको IVRS को सिलेक्ट कर लेना है। और अपने IVRS Number को डाल देना है।
  • Choose Gateway मे आपको Bill Desk Payment को सिलेक्ट करे। और Submit के बटन पर क्लिक करे।
MP Bijli Bill Online Check
  • अब आपके सामने आपके बिजली बिल का पूरा विवरण जैसे – बिजली उपभोक्ता का नाम, IVRS नंबर, Transaction Number, बिल की राशि, Bill Issue Date, Bill Due Date मोबाईल नंबर, इमैल आईडी आदि देखने को मिल जाएगी।
  • मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड का बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए Pay Now पर क्लिक करे। और बिजली बिल को डाउनलोड करने के लिए आपको View Bill के ऊपर क्लिक करना है।
MP Bijli Bill Online Check
  • अब दोस्तों आपके मोबाईल फोन मे आपका बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा। आप इस बिजली बिल मे सभी जानकारी को घर बैठे ही चेक कर सकते है।

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड का बिजली बिल कैसे देखे ?

अगर दोस्तों आपका बिजली कनेक्शन मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड का है। और आप अपना बिजली के बिल को मोबाईल फोन के द्वारा ऑनलाइन देखना चाहते है। तो नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करे।

  • एमपी मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड का बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले आपको इस बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट portal.mpcz.in को ओपन करना होगा।
  • इस वेबसाईट पर आने के बाद आपको Electricity Bill Payment के नीचे ही Click Here to Pay के ऊपर क्लिक करना होगा।
MP Bijli Bill Online Check
  • अब आपको Choose Identifier के ऊपर क्लिक करके। IVRS Number Rural को सिलेक्ट करके।
  • अपने Identification Number को डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड का बिजली बिल कैसे देखे
  • आपके सामने Customer ID और उपभोक्ता का नाम, बिल दिनांक, बिल की राशि के आगे ही View Bill के नीचे आपको पीडीएफ़ फाइल का आइकान देखने को मिलेगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidhut Vitaran Company Limited Bijli Bill Kaise Dekhe
  • View Bill के नीचे PDF File Icon के ऊपर क्लिक करते ही आपका बिजली बिल फोन मे डाउनलोड हो जाएगा।
mp bijli ka bill kaise download kare
  • अब आप अपने इस डाउनलोड बिजली बिल मे अपने बिजली के बिल की सभी जानकारी चेक कर सकते है। जैसे आपने इस महीने मे कितनी बिजली का उपयोग किया है। और बिजली का बिल कितना आया है, बिजली बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि आदि।

यह भी जरूर पढे :-

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड ऑनलाइन कैसे चेक और डाउनलोड करे ?

मध्य प्रदेश राज्य के पश्चिम के बिजली उपभोक्ताओ के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड ने बिजली बिल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर प्रदान कर रखी है। आप ऑनलाइन अपना बिजली का बिल जमा और चेक कर सकते है।

  • MPPKVVCL के बिजली उपभोक्ता को अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की mpwzservices.mpwin.co.in आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको Online Bill Payment के ऊपर क्लिक करे।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड ऑनलाइन कैसे चेक और डाउनलोड करे
  • अब आपकों Retails Bill Payment LT या Corporate Bill Payment LT, Govt Dept. ( Treasury Payment ), HT Consumer Bill Viewमे से आपका बिजली का कनेक्शन जिस भी श्रेणी का है, उस पर आपको क्लिक करना है।
Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidhut Vitaran Company Limited  Ka Bijli Bill Kaise Check Kare
  • एमपी पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी का बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए View & Pay Energy Bill के बटन पर क्लिक करे।
madhya pradesh bijali bill ko kaise check aur download kare
  • इस तरह से आप अपने मोबाईल फोन से अपने IVRS नंबर के द्वारा घर बैठे बिजली बिल को चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते है।
MP Bijli Bill Online Check से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

मध्य प्रदेश का बिजली बिल कैसे निकाले ?

मध्य प्रदेश राज्य की तीनों बिजली सप्लाई करने वाली बिजली कंपनी के बिजली बिल डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हमने आपको विस्तार से इस लेख मे बता दी है। आप इस लेख को पढ़कर आसानी से मध्यप्रदेश बिजली बिल निकाल सकते है।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ?

नाम के द्वारा बिजली बिल निकालने के लिए आपको अपने बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। आप अपने IVRS नंबर से मोबाईल नंबर से अपना बिजली बिल निकाल सकते है।

मध्यप्रदेश बिजली शिकायत टोल फ्री नंबर क्या है ?

मध्यप्रदेश बिजली शिकायत टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1912 है। इस टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।

अगर दोस्तों आपको हमारी MP Bijli Bill Online Check की जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करे। ताकि सभी तक यह जानकारी पहुँच सके। आपके मध्यप्रदेश बिजली बिल देखने को लेकर किसी भी तरह के सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे। अपना कीमती समय निकालकर हमारा यह लेख पढ़ने के लिए आपका हार्दिक आभार, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment