राजस्थान बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन आवेदन कैसे करे | Rajasthan New Electricity Connection Apply Online

बिजली आज के समय मे हर घर की आवश्यकता बन गई है। इस आधुनिक युग मे सभी के घरो में बिजली से चलने वाले उपकरण पाए जाते है। और बहुत से कार्य ऐसे हो गए जिनको बिजली के बिना करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसका कारण यह भी है आजकल लगभग सभी जगह पर बिजली उपलब्ध है। इस कारण लोगों की बिजली पर निर्भरता बढ़ गई है। आज के इस लेख मे हम आपको Rajasthan New Electricity Connection Apply Online कैसे करे और एक नया बिजली का कनेक्शन लेने के लिए कौन – कौनसे दस्तावेज की आवश्यकता पडती है। के बारे आपको विस्तार से स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करने वाले है।

नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे

बिजली की मुख्य रूप से आवश्यकता क्यों होती है

बिजली के द्वारा आज के समय मे बहुत सारे कार्य होते है। जिनको बता पाना आसान नहीं है। घर, खेत और कारखानों आदि सभी जगह पर बिजली का उपयोग होता है।

  • घर पर लगभग सभी उपकरण ऐसे हो गए है, जिनको आप बिना ऊर्जा के नहीं चला सकते है। इस कारण बिजली हर घर की आवश्यकता बन गई है।
  • जैसे घर की लाइट, कूलर, पंखे, फ्रिज आदि को आप बिना लाइट के नहीं चला सकते है। इनका उपयोग करने के लिए आपकी बिजली की जरुरत पड़ेगी।
  • किसान आज के समय मे लाइट नहीं होने पर आसानी से खेती का कार्य नहीं कर सकता है।
  • सभी औधोगिक क्षेत्र मे चलने वाली मशीन यदि को आप  बिजली नहीं होने पर काम मे नहीं ले सकते है। इस कारण बिजली मनुष्य के रोजाना काम मे आने वाली आवश्यकता बन गई।

राजस्थान बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

नया बिजली का कनेक्शन लेने की अगर आप सोच रहे है तो पहले आपको नीचे बताए गए डॉक्युमेंट्स को जरूर देख लेना चाहिए। ताकि अगर आपके पास कोई कागजात नहीं हो तो आप आवेदन करने से पहले तैयार करवा सके। नया बिजली का कनेक्शन लेने के लिए निम्न दस्तावेज का आपके पास होना जरूरी है –

  1. सबसे पहले दस्तावेज की आपको आवश्यकता होगी वो है आधार – कार्ड
  2. दूसरा दस्तावेज आपके पास होना चाहिए राशन कार्ड 
  3. मूल निवास प्रमाण – पत्र
  4. पहचान के लिए आप वोटर आइडी कार्ड को लगा सकते है।
आर्टिकल मे जानकारी Rajasthan New Electricity Connection Apply Online
संबंधित राज्य राजस्थान राज्य
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करे
Application For New Electricity Connection डाउनलोड करे यहाँ क्लिक करे

राजस्थान बिजली का कनेक्शन कैसे ले ?

बिजली का एक नया कनेक्शन लेने के लिए आप दो तरीकों यानि ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है। नीचे हम आपको दोनों तरीकों के बारे मे बताएंगे की आप बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए दोनों तरीकों से कैसे आवेदन कर सकते है।

Rajasthan New Electricity Connection Apply Online 2023

अगर आपके घर या फिर खेत आदि पर बिजली का कनेक्शन नहीं है तो आप पहला तरीका जिसमे नया कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। आजकल लगभग सभी राज्यों मे बिजली का नया कनेक्शन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है।

Rajasthan New Electricity Connection Apply Online

नीचे हम आपको राजस्थान के निवासियों के लिए नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है। क्योंकि राजस्थान राज्य मे सभी नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
  • यहाँ पर आपको Apply Online For New Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया बिजली कनेक्शन लेने का फॉर्म आ जाएगा, आपको इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेना है। फॉर्म मे मांगी गई पूरी जानकारी सही देनी की कोशिश करे।
  • फॉर्म भरते समय आपको कन्सूमर टाइप को सही भरना है। आप किस तरह का कनेक्शन लेना चाहते है ।
  • बिजली का लोड जरूर बताए। आपको कितने लोड की आवश्यकता है।
  • फॉर्म को भरने के बाद अंत मे आपको फॉर्म को Submit कर देना है।

राजस्थान बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

बिजली कनेक्शन लेने का दूसरा तरीका है ऑफलाइन माध्यम से नया कनेक्शन लेना। अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी है तो आप आसानी से बिजली का कनेक्शन ऑफलाइन माध्यम से ले सकते है। यानि आपको ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

  1. इस तरह से बिजली का कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले आपको आपने सबंधित बिजली विभाग के कार्यालय मे जाना है।
  2. वहाँ से आपको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  3. फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेना है, व इसमे सभी हस्ताक्षर और स्टाम्प आदि लगा देना है।
  4. आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ जरूर लगाए।
  5. आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेने के बाद आपको अपने बिजली विभाग के कार्यालय मे आवेदन शुल्क के साथ जमा कर देनी है।
  6. कुछ दिनों के बाद आपको बिजली का नया मीटर के साथ एक नया कनेक्शन जारी हो जाएगा।

बिजली का नया कनेक्शन लेने से होने वाले लाभ

बिजली का नया कनेक्शन लेने से आपको अनेक तरह के लाभ होते है। जैसे आप आसानी से अपने घर की लाइट को चला सकते है। घर के सभी उपकरणों को बिजली के द्वारा उपयोग मे ले सकते है। जैसे की अगर आपके खेत मे बिजली नहीं है तो आपको सिचाई आदि मे समय अधिक लगता है, वही खेत मे बिजली की व्यवस्था होने पर आप सिचाई आदि का कार्य कम समय मे करके अपनी खेती से कम समय मे अधिक लाभ कमा सकते है।

Rajasthan New Electricity Connection Apply Online से संबंधित पूछे गए प्रश्न ( FAQ )

नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा लगता है ?

राजस्थान मे नया घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए लगभग 1700 से 2000 रुपये के आस – पास लगता है। नया बिजली कनेक्शन रेट पता आप अपने क्षेत्र के लाइनमेन या बिजली विभाग के कार्यालय से भी पता कर सकते है।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले ?

कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजली विभाग से आवेदन फॉर्म लेकर भरना होगा। निर्धारित डिमांड राशि के साथ आपको आवेदन फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ बिजली विभाग मे जमा करवा देना है। इसके बाद आपको कमर्शियल बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।

कृषि बिजली कनेक्शन कैसे ले ?

कृषि कनेक्शन लेने के लिए आप अपने बिजली विभाग मे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा आवेदन कर सकते है। सबसे पहले आपको कृषि कनेक्शन आवेदन फॉर्म को भरना है। नया कृषि कनेक्शन शुल्क राशि के साथ सभी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करने के बाद जमा करवा देना है।

बिजली कनेक्शन कितने दिनों मे मिल जाता है ?

अगर आप एक घरेलू श्रेणी का नया बिजली कनेक्शन ले रहे है तो बिजली कनेक्शन 7 दिनों मे दे दिया जाता है।

बिजली कनेक्शन लेने के लिए कौन – कौनसे दस्तावेज की आवश्यकता होती है ?

नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और वोटर आइडी कार्ड की आवश्यकता होती है।

हमने आपको आज इस लेख मे राजस्थान बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे के बारे मे बताया है। अगर आपको कोई जानकारी इससे संबंधित और चाहिए, तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Share Now

13 thoughts on “राजस्थान बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन आवेदन कैसे करे | Rajasthan New Electricity Connection Apply Online”

  1. बिजली कनैक्शन लेन हेतु मै आपको शिकायत करता हु गाँव जोशियाद का रहने वाले हु बिजली कनैक्शन नही है जल्दी कनैक्शन कैसे मिलगा आपका आज्ञाकारी हरीश

    Reply
  2. यदि उपभोक्ता अन्य गांव का हो और दूसरे गांव में केनेक्सन लेना चाहे और उस गांव का मूल निवास ना हो तो क्या करे

    Reply
  3. Mere ko gharelu bijali connection ke liye offline form bharna hai form aap samjhao kaise banaa hai forum mere pass hai Kuchh prashn English mein de rakhe hain vah Samajh Mein Nahin a rahe hain

    Reply
  4. Me dusre jile ka hu or bijali connections dusre jile k liye h to m gharelu bijali connections kese le sakta hu.

    Reply
  5. Me rajsthan ma jodhpur jila ke phalodi gav se hu हमारे यहा हम से कनेक्शन के 70000 रुपए मानग रहे हैं 5साल से हम बिना बिजलि के रह रहे हैं kuch mhine phle hmare khat me tubal se hm ne light ke h jo din me sir 5 gante rhati h or vo haiwlt se chlti h jis se gr me bhut bhar blb kular panke jl jate h

    Reply
  6. हम घरेलू कलेकसन का फोम भरकर थक सूकेहै पर कलेकसन नही मीलराहै कोई साईता करे हमारी पलीज

    Reply
    • धीराराम जी आप एप बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर बिजली कनेक्शन नहीं देने का उचित कारण पता करे। किस वजह से आपको नया बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।

      Reply
  7. Muje khet par knekshn chahiye or mere ko 2 sal ho gye he file lgaye hue, mere ko kab milega knekshn

    Reply
    • जोरावर सिंह जी आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय मे संपर्क करे।

      Reply
  8. sir mene ek flate liya he jiski registry nhi huei he stamp paper par likha huaa he mai waha rehna cahta hu kya waha Vidyut connection mil sakta he?

    Reply

Leave a Comment