आधार कार्ड मे जन्मतिथि मे सुधार कैसे करे | Aadhar Card Date Of Birth Change

आपके भी आधार कार्ड मे आपकी जन्म दिनाँक अगर गलत दर्ज हो गई और आप अपने आधार कार्ड मे जन्म दिनाँक मे सुधार कराना चाहते है तो आपको बता दे की आप आधार कार्ड मे ऑनलाइन जन्म दिनाँक को अपडेट करवा सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Aadhar Card Date Of Birth Change कैसे करे के बारे मे स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। आप भी बताए गए तरीके से आसानी से अपने आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ को चेंज करवा सकते है।

Aadhar Card Date Of Birth Change

आधार कार्ड मे जन्म तिथि के साथ ही आप अपने Name, Date Of Birth, Gender और Address मे आप ऑनलाइन UIDAI की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर या mAadhaar मोबाईल ऐप्प की मदद से आसानी से सुधार (Correction) करवा सकते है। आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ मे सुधार कराने के लिए आपके पास Valid Supporting Documents जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, मार्कशीट और इंडियन पासपोर्ट आदि का होना चाहिए।

How To Change Date Of Birth In Aadhar Card

ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड मे जन्म दिनाँक सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे www.myaadhaar.uidai.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है।

  • आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट क ओप करने के बाद सबसे पहले आपको Language क चयन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Update Your Aadhaar के सेक्शन मे Update Demographics Data & Check Status के ऊपर क्लिक करना है।
aadhar card date of birth change online
  • आपके सामने अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
aadhaar card me janam dinank update kaise kare
  • अब आपको Enter Aadhaar के ऑप्शन मे आधार कार्ड के नंबर को टाइप करने के बाद Captcha Code को टाइप करे और Send OTP पर क्लिक करे।
  • आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद Login के बटन पर क्लिक करना है।
aadhaar card date of birth correction
  • जैसे ही आप लॉगिन हो जाएंगे। आपके सामने Services का ऑप्शन आ जाएगा। आपको यहाँ पर Name/Gender/Date Of Birth & Address Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
phone se aadhaar card me date of birth change kaise kare
  • अब आपके सामने 3 ऑप्शन आ जाएंगे। आपको यहाँ पर Update Aadhaar Online के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
aadhar card phone se update kaise kare
  • आप जैसे ही अपडेट आधार ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको यहाँ पर Proceed To Update Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपके सामने आधार कार्ड अपडेट करने का ऑप्शन आ जाएगा। जैसे Name, Date Of Birth, Gender, Address आप यहाँ से ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।
  • आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए आपको Date Of Birth के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Proceed To Update Aadhaar के ऊपर क्लिक करे।
aadhaar card update online proccess
  • आपके आधार कार्ड मे आपकी जो Current Date है वो आएगी। आपको Details to be Updated के आप जो डेट ऑफ बर्थ करवाना चाहते है वो डेट ऑफ बर्थ भरे और Manual Upload या DigiLocker मे किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • मे यहाँ पर Manual Upload को सिलेक्ट करता हूँ और Select Valid Supporting Document Type पर क्लिक करके डॉक्युमेंट्स को सिलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
aadhar card date of birth change kaise kare
  • आपके सामने Preview आ जाएगा। आपको यहाँ पर Next करना है।
aadhaar card me janam dinank change kaise karte hai
  • आपको अब 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप Credit Card, Net Banking और Wallet, UPI आदि के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
aadhaar card online update kaise kare
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपके सामने Download Acknowledgement करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
uidai aadhar card update online
  • इसके बाद आपके सामने Payment Receipt डाउनलोड हो जाएगी। और आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ अपडेट हो जाएगी।
aadhar online update kaise kare

इस तरह से आप अपने आधार कार्ड मे घर बैठे ही ऑनलाइन डेट ऑफ बर्थ को अपडेट कर सकते है।

Aadhaar Card Date Of Birth Change/Update Status Check

आधार कार्ड मे ऑनलाइन डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के बाद स्टेटस चेक करने के लिए आपको My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Update Demographics Data & Check Status को सिलेक्ट करना है।

अब आपको Check Enrolment & Update Status के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। आपके सामने अब Enter Enrolment ID, SRN or URN का ऑप्शन आ जाएगा।

aadhaar card update status online check

आपको अपनी Enrolment ID, SRN or URN नंबर को टाइप करने के बाद केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

aadhaar card update status

अब जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस आ जाएगा।

Aadhar Card Date Of Birth Change से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

Aadhar Card Date Of Birth Change Documents कौन – कौनसे है ?

आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स है बर्थ सर्टिफिकेट, इंडियन पासपोर्ट, मार्कशीट, पेंशनर सर्टिफिकेट, सर्विस फोटो आइडेंटिटी कार्ड, ट्रांसफर आईडी कार्ड आदि के द्वारा आप अपने आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ अपडेट/चेंज करवा सकते है।

आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ कितनी बार अपडेट / चेंज कर सकते है ?

आधार कार्ड मे एक बार जन्म दिनाँक ( डेट ऑफ बर्थ ) को अपडेट किया जा सकता है।

आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ कितने दिन मे अपडेट हो जाता है ?

आधार कार्ड अपडेट होने मे लगभग 7 से 15 दिनों का समय लग जाता है। लेकिन कही बार आधार कार्ड अपडेट करने की तिथि से यह समय 90 दिन का भी लग जाता है।

अगर आपके Aadhar Card Date Of Birth Change करने को लेकर अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा आधार कार्ड मे जन्म दिनाँक कैसे चेंज करे को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment