कंप्युटर / लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ? [3 आसान तरीको से]

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – कंप्युटर मे हिन्दी मे टाइपिंग करना इंग्लिश मे टाइपिंग करने जितना आसान काम नहीं है। अगर आपको भी हिन्दी मे टाइपिंग करना नहीं आता है और आप हिन्दी मे टाइपिंग करके कोई आर्टिकल या मैसेज लिखना चाहते है तो आपको आज के इस लेख मे हम कंप्युटर मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करते है के 3 आसान से तरीके बताने वाले है। लैपटॉप या कंप्युटर मे हिन्दी टाइपिंग करने की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

आज के समय मे बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको हिन्दी मे टाइपिंग करना नहीं आत आता है। फिर भी वे किसी हिन्दी टाइपिंग सॉफ्टवेयर या हिन्दी टाइपिंग टूल्स की मदद से आसानी से हिन्दी मे ब्लॉगिंग करते है। अगर आप भी हिन्दी मे ब्लॉगिंग करना चाहते है लेकिन आपको हिन्दी मे टाइपिंग करना चाहते है तो हम आपको आगे English Keyboard Se Hindi Typing Kaise Kare स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है।

सबसे पहले दोस्तों हम बात कर लेते है की आखिर कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग करने के 3 आसान से तरीके कौन – कौनसे है।

  • Google Input Tools के द्वारा कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग करना।
  • Windows 10 मे बिना किसी सॉफ्टवेयर के ऑफलाइन हिन्दी टाइपिंग करना।
  • Google Input Tools extension से हिन्दी मे टायपिंग।

Google Input Tools से Hindi Typing कैसे करे ?

गूगल इनपुट टूल्स की मदद से इंग्लिश मे लिखकर हिन्दी मे टाइपिंग करना आसान काम है। अगर आपको हिन्दी मे हिन्दी मे टाइपिंग करने का थोड़ा भी नॉलेज नहीं है तब भी आप हिन्दी मे टाइपिंग कर सकते है।

  • Google Input Tools के द्वारा हिन्दी मे टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर मे Google Input Tools टाइप करने के बाद सर्च करना है। जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने सर्च रिजल्ट या जाएगा। आपको हिन्दी मे टाइपिंग करने के लिए Try It Now के ऊपर क्लिक करना है।
Google Input Tools se hindi typing kaise kare
  • अब आपको नीचे दिख रही Language की लिस्ट मे Hindi पर क्लिक करके Hindi Hindi Language को सिलेक्ट कर लेना है।
Google Input Tools se hindi typing kaise kare
  • हिन्दी भाषा को सिलेक्ट करने के बाद अब आप आसानी से Hinglish यानि हिन्दी के शब्दों को इंग्लिश मे टाइप करके आसानी से टायपिंग कर सकते है।
window 10 me hindi me typing kaise kare
  • ऊपर स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार आपको इंग्लिश मे टायपिंग करना है। इस टूल्स की मदद से ऑटोमेटिक हिन्दी मे टायपिंग हो जाएगी।

Windows 10 मे बिना इंटरनेट के हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?

जिन लोगों के लैपटॉप या कंप्युटर मे विंडोज 10 इंस्टॉल है उनका यह सवाल होता है की क्या हम बिना इंटरनेट के Windows 10 मे हिन्दी टायपिंग कर सकते है। और यह बहुत आसान काम है अगर आप भी अपने लैपटॉप / कंप्युटर मे विंडोज़ 10 का इस्तेमाल करते है तो आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे है जिनको फॉलो करते हुए आप आसानी से Windows 10 Me Hindi Typing कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्युटर मे Settings को ओपन कर लेना है।
  • Settings को ओपन करने के बाद आपको Time & Language के ऊपर क्लिक करना है।
Windows 10 Me Hindi Typing Kaise Kare
  • अब आपको Language को सिलेक्ट कर लेना है।
Hindi Me Typing Kaise Kare
  • इसके बाद आपको Add Preferred Language पर क्लिक करना होगा।
laptop me hindi typing kaise kare
  • आपके सामने अब सभी Language की लिस्ट या जाएगी। आपको हिन्दी ( Hindi ) को सिलेक्ट करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
computer me hindi typing
  • अब आपके लैपटॉप / कंप्युटर मे हिन्दी भाषा Add हो जाएगी।
windows 10 me hindi typing

आपको Language के Option पर सिलेक्ट करके हिन्दी भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।

windows 10 hindi typing

अब दोस्तों आप से MS Word Me Hindi Typing करने के साथ ही आसानी से कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी मे आर्टिकल या निबंध लिख सकते है।

Google Input Tools को Chrome extension मे Add करके Hindi Typing कैसे करे ?

कंप्युटर मे हिन्दी टाइप करने के दो तरीके हमने आपको ऊपर बता दिए है अब हम तीसरे यानि लैपटॉप कंप्युटर मे हिन्दी टाईपिंग करने के आखिरी तरीके के बारे मे बात कर लेते है।

  • अपने कंप्युटर लैपटॉप मे सबसे पहले आपको Google Input Tools लिखकर Search करना है।
  • आपके सामने वेबसाईट ओपन होने के बाद आपको try it out पर क्लिक करना है।
  • Google Input Tools extension को अपने कंप्युटर के Chrome Browser मे add करने के लिए आपको Install the Chrome extension के ऊपर आपको क्लिक करना होगा।
Google Input Tools extension
  • अब आपको Add to Chrome के ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Google Chrome ब्राउजर मे Google Input Tools extension Add हो जाएगा। अब आप ऊपर extension के आइकन पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट करे।
computer me hindi typing

आप इस तरह से Google Input Tools extension के द्वारा आसानी से अगर आपको हिन्दी मे टाईपिंग करना नहीं आता है तब भी इसके द्वारा हिन्दी मे टाईपिंग कर सकते है।

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल – जवाब (FAQ)

इंग्लिश कीबोर्ड से हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?

आज के समय मे इंग्लिश कीबोर्ड से हिन्दी मे टायपिंग करने के बहुत सारे तरीके है जिनके द्वारा आप आसानी से हिन्दी मे टाइपिंग कर सकते है। जैसे Google Input Tools की मदद से इंग्लिश कीबोर्ड से हिन्दी टाइपिंग कर सकते है।

लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?

लैपटॉप या कंप्युटर मे हिन्दी मे टाइपिंग करने के तीन आसान से तरीके हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा आसानी से हिन्दी मे टाइपिंग कर सकते है।

मोबाईल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?

मोबाईल मे हिन्दी टाइपिंग आप मोबाईल की Settings मे जाकर Language के Option मे हिन्दी भाषा को सिलेक्ट करके या Google Indic Keyboard को अपने मोबाईल फोन मे इंस्टाल करके हिन्दी मे टाइपिंग की जा सकती है।

अगर आपको हमारी Computer Me Hindi Typing Kaise Kare की जानकारी पसंद आई है तो आप हमारी इस हिन्दी मे टाइपिंग कैसे करे की जानकारी को सोशल मीडिया की मदद से अपने दोस्त या रिश्तेदारों को शेयर करने मे आप हमारी मदद कर सकते है ताकि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके। मोबाईल या कंप्युटर मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे को लेकर आपके कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके जरूर पूछे।

Share Now

Leave a Comment