हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें | Family ID Haryana Download

Family ID – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा मे परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना शुरू की गई है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना मे जिन नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र योजना के लिए आवेदन किया है। वे ऑनलाइन अपनी फैमिली आईडी को डालने के बाद अपना परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है। आगे हम आपको इस आर्टिकल मे Family ID Haryana Download करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।

Family ID Haryana Download

राज्य सरकार के ऑफिसियल पोर्टल से आप Haryana Parivar Pahchan Patra Download करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको नीचे स्क्रीनशॉट के द्वारा आसान भाषा मे बताई है। आप बताई प्रोसेस को फॉलो करते हुए आसानी से अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Haryana Family id Download Kaise Kare

हरियाणा फैमिली पहचान पत्र (PPP) डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे PARIVAR PECHAN PATRA की ऑफिसियल वेबसाईट meraparivar.haryana.gov.in को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करें।

  • आधिकारिक साइट के ओपन होने के बाद आपको Citizen Corner के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Haryana Family id Download Kaise Kare
  • आप जैसे ही Citizen Corner के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने 3 ऑप्शन Update Family Details, Report Caste Grievance और Report Exclusion Grievance आ जाएंगे।
  • आपको इन तीनों मे से Update Family Details के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
Family Details
  • Do you Know Parivar Pehchan Patra (Family ID) के नीचे ही आपको YES के बटन पर क्लिक करना हैं।
haryana family id
  • आपको Family Search के सामने अपने परिवार पहचान पत्र संख्या (Family id) डालने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको अपने परिवार पहचान पत्र संख्या को डालने के बाद Search के बटन पर क्लिक करना।
haryana family id search kaise kare
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने रजिस्टर्ड मोबाईल के लास्ट के 4 अंक आ जाएंगे। आपको यहाँ पर SEND OTP के बटन पर क्लिक करना है।
family id kaise nikale
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर 4 Digit का OTP प्राप्त होगा। आपको ओटीपी को टाइप करने के बाद केप्चा कोड को टाइप करना है और VERIFY OTP के बटन पर क्लिक करना है।
hariyana parivar pechan parta number kaise nikale
  • अब आपके सामने सबसे ऊपर Your New Family ID आ जाएगी। इसके नीचे परिवार के सदस्यों की जानकारी जैसे – Name, Father Name, Age व Action के नीचे ही EDIT MEMBER और DELETE का ऑप्शन आ जाएगा।
family id online search kaise kare
  • आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको PRINT PPP FORM STEP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
haryana privar pehchan patra id kaise nikale
  • आपके सामने अब हरियाणा परिवार पहचान पत्र आ जाएगा। अगर आप इस परिवार पहचान पत्र को प्रिन्ट करने के लिए PRINT के बटन पर क्लिक करना है।
hariyana family id pdf download

इस तरह से आप आसानी से अपने फोन से ऑनलाइन हरियाणा Family ID Download कर सकते है।

Family ID Haryana Download करने से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

परिवार पहचान पत्र कैसे निकाले ?

परिवार पहचान पत्र हरियाणा ऑनलाइन निकालने के लिए meraparivar.haryana.gov.in ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करने के बाद Citizen Corner पर क्लिक करने के बाद Update Family Details के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपनी Family ID को डालने के बाद परिवार पहचान पत्र निकाल सकते है।

फैमिली आईडी से परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करें ?

अपनी फैमिली आईडी से परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस आपको स्टेप बाय स्टेप बताई है। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है।

मोबाईल से परिवार आईडी कैसे निकाले ?

अपने फोन से परिवार आईडी आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद सिटीजन कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपडेट फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करके फैमिली आईडी निकाल सकते है।

दोस्तों आपके अभी भी Family ID Haryana Download करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने को की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।

Share Now

Leave a Comment