राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें | Haryana Ration Card Download

अगर आप भी फोन से घर बैठे हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपनी PPP Family id को भरने के बाद आसानी से Haryana Ration Card Download कर सकते है। आगे हम आपको इस आर्टिकल मे ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।

Haryana Ration Card Download

Ration Card Download Haryana Online

हरियाणा सरकार के द्वारा ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की गई है। जिसमे PPP (परिवार पहचान पत्र), फैमिली आईडी के माध्यम से ऑटोमेटिड राशन कार्ड बनाए जाएंगे। फैमिली आईडी मे जिनकी आय 1 लाख से कम है उनके AAY राशन कार्ड और जिनकी 1 लाख 80 हजार से कम है उनके BPL राशन कार्ड बनाए गए है।

Family ID Se Haryana Ration Card Download Kaise Kare

सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद FOOD CIVIL SUPPLIES AND CONSUMER AFFAIR DEPARTMENT, Government Of Haryana की ऑफिसियल वेबसाईट epds.haryanafood.gov.in को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताई प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • आप जैसे ही ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेंगे। आपके सामने Search Ration Card का ऑप्शन आ जाएगा।
haryana ration card download online
  • आपको अब Search Ration Card के नीचे ही PPP Family ID को टाइप करने के बाद Captcha Code को टाइप करना है और Get Member Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
FAMILY ID SE HARYANA RATION CARD DOWNLOAD KAISE KARE
  • जैसे ही आप फैमिली आईडी और केप्चा कोड को भरने के बाद गेट मेम्बर डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने Member Name को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको मेम्बर नेम के ऊपर क्लिक करके Member को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Send OTP के ऊपर क्लिक करना है।
ppp family id se ration card download
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद Verify OTP के बटन पर क्लिक करना है।
online phone se haryana ration card download
  • जैसे ही आप ओटीपी को टाइप करने के बाद वेरीफाई ओटीपी के ऊपर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने Ration Card Details आ जाएगी।
  • जैसे Src No. व PPP Family id और HoF Name, FPS ID, FPS Name के साथ ही Card Type, District, Block और Village की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • आपको यहाँ पर हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Action के नीचे ही Download का आइकन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
how to download haryana ration card
  • अब आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जाएगा। आपको इस राशन कार्ड मे राशन कार्ड से सम्बन्धित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
bpl ration card download haryana
  • अगर आप इस हरियाणा राशन कार्ड को PDF फाइल मे डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Download PDF के बटन पर क्लिक करना होगा।
bpl ration card haryana download kaise kare

इस तरह से आप केवल अपनी फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड फोन से डाउनलोड करने के साथ ही प्रिन्ट भी निकाल सकते है।

Haryana Ration Card Download करने से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

फैमिली आईडी से राशन कार्ड से डाउनलोड कैसे करें ?

अपनी फैमिली आईडी से राशन कार्ड से डाउनलोड करने के लिए आपको epds.haryanafood.gov.in ऑफिसियल साइट को ओपन करने के बाद Search Ration Card के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपनी Family id और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Member Name को सिलेक्ट करने के बाद Send OTP पर क्लिक करके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद हरियाणा राशन कार्ड फैमिली आईडी से डाउनलोड कर सकते है।

बीपीएल राशन कार्ड हरियाणा डाउनलोड कैसे करे ?

फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आसानी से बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

हरियाणा राशन कार्ड चेक कैसे करें ?

अपने फोन से हरियाणा राशन कार्ड चेक खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद सर्च राशन कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपनी फैमिली आईडी को भरने के बाद हरियाणा राशन कार्ड देख सकते है।

अगर प्यारे साथियों आपके अभी भी Haryana Ration Card Download करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे से नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करने के बाद पुछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा पूछे गए सभी सवाल का जल्द से जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप व्हाट्सअप्प और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करें।

Share Now

Leave a Comment