फिनो पेमेंट बैंक मे मोबाईल नंबर रजिस्टर/चेंज कैसे करे | Fino Payments Bank Mobile Number Change

Fino Payment Bank – जब हम फिनो पेमेंट बैंक मे अपना अकाउंट ओपन करवाते है उस समय हम आधार कार्ड के अपना एक मोबाईल नंबर भी देते है। उसी मोबाईल नंबर पर हमारे से अकाउंट से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। जैसे बैंक अकाउंट बैलेंस व अकाउंट से संबंधित अन्य कोई जानकारी आदि। कही बार रजिस्टर मोबाईल नंबर के बंद हो जाने या किसी कारणवश हमारे को अपने फिनो पेमेंट बैंक अकाउंट मे रजिस्टर फोन नंबर को चेंज करवाना पड़ता है।

fino bank mobile number change

अगर आप भी अपने फिनो बैंक खाता मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज कराना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे। इस आर्टिकल मे हम आपको Fino Payments Bank Mobile Number Change कैसे कराए की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले है।

बैंक खाता मे मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं होने या लिंक मोबाईल नंबर के बंद हो जाने पर बैंक अकाउंट मे होने वाली लेनदेन का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हो पाता है। इसके साथ ही आप अपने बैंक अकाउंट मे जारी एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है या मोबाईल बैंकिंग को चालू करने के लिए आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है।

अगर आप फिनो पेमेंट बैंक के खाताधारक है तो आप खुद से अपने बैंक खाता मे मोबाईल नंबर चेंज/अपडेट नहीं कर सकते है। आप अपने नजदीकी किसी भी फिनो रिटेलर के पास जाकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करवा सकते है।

Fino Bank Mobile Number Change Kaise Kare

आगे हम आपको फिनो मित्रा ऐप्प से फिनो पेमेंट बैंक मोबाईल नंबर चेंज करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है।

  • सबसे पहले आपको Fino Mitra ऐप्प को ओपन करने के बाद अपनी User id और Password को भरने के बाद Login कर लेना है।
  • इसके बाद आपको कस्टमर के मोबाईल नंबर को डालने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है।
fino bank phone number kaise change kare

  • अब आपको Quick Links के सेक्शन मे आपको SERVICE REQUEST के ऊपर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना है।
  • जैसे ही आप Service Request को सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने बहुत सारी सर्विसेज़ की लिस्ट या जाएगी। आपको यहाँ पर Mobile Number Change सर्विस के ऊपर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना है।
fino bank account me phone number change kaise kare
  • आपके सामने आपके फिनो बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के लास्ट के 4 डिजिट देखने को मिल जाएंगे। नीचे New Details के नीचे ही आपको नया Mobile Number को टाइप करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
fino bank khata me phone number kaise badale
  • अब जैसे ही आप Next करेंगे। आपके सामने Authentication का ऑप्शन या जाएगा। आपको कस्टमर का Biometric ले लेना है।
  • फिंगर प्रिन्ट लेने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है। इसके बाद फिनो पेमेंट बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज हो जाएगा।

इस तरह से आप फिनो पेमेंट बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर अपने नजदीकी फिनो रिटेलर सीएसपी सेंटर पर जाकर चेंज करवा सकते है।

Fino Payments Bank Mobile Number Change से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

फिनो पेमेंट बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे बदले ?

फिनो पेमेंट बैंक खाता मे अकाउंट नंबर आप अपने नजदीकी फिनो रिटेलर की मदद से करवा सकते है। इस आर्टिकल मे भी हमने फिनो बैंक मे मोबाईल नंबर चेंज करने की प्रोसेस बताई है।

फिनो बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करे ?

आप अपने फिनो बैंक अकाउंट नंबर पता करने के लिए Fino Payment बैंक के कस्टमर लॉगिन के सेक्शन मे जाने के बाद बैंक कस्टमर आईडी और पासवर्ड को टाइप करने के बाद अपने फिनो बैंक खाता संख्या पता कर सकते है।

फिनो पेमेंट्स बैंक बैलेंस कैसे चेक करते है ?

अपने फोन से फिनो पेमेंट्स बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 7836878368 नंबर पर एक मिस कॉल देना है। इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर वापिस एक एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

अगर आपके अभी भी Fino Payments Bank Mobile Number Change करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।

Share Now

Leave a Comment