गाड़ी नंबर से गाड़ी पर लोन है या नहीं चेक करें | Gadi Per Loan Hai Ya Nahi Kaise Check Kare

बाइक या कार पर लोन है या नहीं चेक करना बहुत आसान है। आप ऑनलाइन घर बैठे ही कार या मोटरसाइकिल का लोन स्टेटस चेक कर सकते है। बहुत सारे लोग नई कार, बाइक लेने की बजाय सेकंड हेंड यानि पुरानी बाइक, कार खरीदना पसंद करते है। क्योंकि सेकंड हेंड कार, बाइक सस्ती मिल जाती है। लेकिन बहुत सारे लोग नई बाइक व कार लोन पर खरीदते है। अगर आप भी कोई सेकंड हेंड कार या बाइक खरीदने की सोच रहे है और आप चेक करना चाहते है की इस बाइक, कार पर लोन है या नहीं तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Gadi Per Loan Hai Ya Nahi Kaise Check Kare करने की पूरी जानकारी देने जा रहे है। ताकि आप भी कोई गाड़ी खरीदने से पहले चेक कर सके की इस गाड़ी पर लोन है या नहीं अगर लोन है तो कितना बकाया है।

Gadi Per Loan Hai Ya Nahi Kaise Check Kare

गाड़ी का लोन कैसे पता करें – Gadi Loan Online Check

किसी भी गाड़ी, मोटर साइकिल पर लोन है या नहीं Bike Loan Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट www.parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • मोबाईल फोन मे परिवहन विभाग की साइट ओपन होने के बाद आपको थ्री लाइन के ऊपर क्लिक करना होगा।
BIKE LOAN STATUS
  • आधिकारिक साइट के ओपन होने के बाद आपको Informational Services के सेक्शन मे Know your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
bike loan status check online
  • अगर आपका यहाँ पर पहले से अकाउंट बना हुआ है तो मोबाईल नंबर को टाइप करना है और Next पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं बना हुआ है तो नया अकाउंट बनाने के लिए आपको Create Account के ऊपर क्लिक करना है।
gadi ka loan check
  • आपके सामने New User Registration का ऑप्शन आ जाएगा। आपको यहाँ पर अपने Mobile No. और Email id को टाइप करना है और Generate OTP के बटन पर क्लिक करें।
vechile loan check
  • आपने जो मोबाईल नंबर टाइप किया है उस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको OTP को टाइप करने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करना होगा।
motorcycle per loan kaise check kare
  • अब आपको अपना Name टाइप करना है और Password बनाना है। नेम और पासवर्ड को टाइप करने के बाद Save पर क्लिक करें।
CAR loan kaise check kare
  • इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। आपके सामने Citizen User has been created successfully लिखा हुआ आ जाएगा। आपको Back to vehicle search लिखा हुआ आएगा। आपको अब इस पर क्लिक करना है।
bike car loan per loan hai ya nahi kaise check kare
  • अब आप लॉगिन के पेज पर आ जाएंगे। आपको अपने Mobile Number टाइप करना है और Next करे।
loan status
  • आप जो पासवर्ड बनाया है। उस पासवर्ड को टाइप करना है और Continue पर क्लिक करना है।
scooty loan emi check
  • आपको अब RC Status मे आप जिस भी गाड़ी का Finance यानि लोन चेक करना चाहते है उस बाइक, कार का Vehicle Number को टाइप करना है। नीचे दिख रहे Captcha Verification Code को टाइप करना है और Vahan Search पर क्लिक कर दे।
bike emi check kaise kare
  • आपके सामने अब RC STATUS आ जाएगा। जिसमे आपको Owner Name के कुछ Word और वाहन Registration Date व Validity और Insurance Details देखने को मिलेगी।
gadi ki emi kaise check kare
  • अगर इस गाड़ी पर लोन (Finance) रहेगा तो आपको Financed के आगे YES लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा। अगर गाड़ी लोन फाइनेंस पर नहीं है तो आपको यहाँ पर NO देखने को मिलेगा।

इस तरह से दोस्तों आप किसी भी बाइक, कार आदि का गाड़ी के नंबर से लोन चेक कर सकते हैं।

Gadi Per Loan Hai Ya Nahi Kaise Check Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

कार / बाइक का लोन बाकी है या नहीं कैसे चेक करें ?

कार या बाइक का लोन स्टेटस चेक करने के लिए आप कार, बाइक फाइनेंस करने के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या फाइनेंस कंपनी या बैंक की ब्रांच मे जाने के बाद आप पता कर सकते है की बाइक, कार का लोन बाकी है या नहीं।

बाइक लोन क्लियर हो गया है या नहीं कैसे पता करें ?

बाइक लोन क्लियर हुआ है या नहीं जानने के लिए आप आपकी बाइक का फाइनेंस करने वाली कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से या फाइनेंस कंपनी की शाखा मे जाकर मालूम कर सकते हैं।

गाड़ी पर लोन है या नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

किसी भी गाड़ी पर लोन है या नहीं चेक करने की प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बता दी है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद गाड़ी पर लोन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

दोस्तों आपके अभी तक Gadi Per Loan Hai Ya Nahi Kaise Check Kare के बारे मे कोई आपके सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी कमेन्ट का जल्द से जल्द वापिस जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment