ओमान वीजा ऑनलाइन चेक करना सीखे | Oman Visa Check

Oman Visa – अगर आपने गल्फ कंट्री ओमान जाने के लिए वीजा अप्लाई कर दिया है और आप अपना वीजा ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको अपने फोन से Oman Visa Check करना बताने वाले है। आप ऑनलाइन चेक भी कर सकते है आपका ओमान वीजा असली या नकली है। ओमान वीजा स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

Oman Visa Check

आपने ओमान जाने के लिए एजेंट के द्वारा वीजा लगाया है तो आपको वीजा मिल जाने के बाद एक बार Oman Visa Status जरूर चेक कर लेना चाहिए।

Oman Visa Check By Passport Number

ओमान वीजा चेक करने के लिए आपको अपने फोन मे सबसे पहले गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद Oman e Visa को ऑफिसियल वेबसाईट www.evisa.rop.gov.om को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको ओमान वीजा स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है।

Step -1. Track Your Application को सिलेक्ट करे

ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद आपको ऊपर मेनू बार मे Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना है।

Oman Visa Status Check
Step -2. Visa Application Number व Travel Document Number को भरे

आपके सामने अब Visa Application Number और Travel Document Number के बाद Document’s Nationality को भरने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको यहाँ परअपने वीजा एप्लीकेशन नंबर, ट्रैवल डॉक्युमेंट नंबर को भरने के बाद Nationality को सिलेक्ट करने के बाद Text Verification को टाइप करने के बाद Search के बटन पर क्लिक करना है।

Step -3. Oman Visa Status Check करे

जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने वीजा एप्लीकेशन नंबर, ट्रैवल डॉक्युमेंट Nationality, ट्रैवल डॉक्यूमेंट नंबर और Visa Status मे अगर आपका वीजा Approved हो गया है तो आपको स्टेटस मे Approved देखने को मिल जाएगा।

oman visa online check

Oman Visa Payment Receipt कैसे Download करे ?

अगर आप Payment Receipt डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Status के आगे ही आपको इसका ऑप्शन मिल जाता है। आपको Payment Receipt डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आइकान पर क्लिक करना है।

oman visa payment receipt download

आप जैसे ही डाउनलोड के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके फोन मे पीडीएफ़ फाइल मे Payment Receipt डाउनलोड हो जाएगी। नीचे आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है।

oman visa status check kaise kare

इस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाईल से Oman Visa Check Online कर सकते है।

Oman Visa Check करने से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

पासपोर्ट नंबर से ओमान वीजा कैसे चेक करे ?

पासपोर्ट नंबर के द्वारा ओमान वीजा ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप पासपोर्ट नंबर से ओमान वीजा चेक कर सकते है।

पासपोर्ट नंबर से वीजा कैसे देखे ?

पासपोर्ट नंबर से वीजा आप पासपोर्ट अप्लाई करने की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर अपने Application Number या Passport Number के द्वारा देख सकते है।

ओमान वीजा चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी है ?

ओमान वीजा चेक करने की ऑफिसियल साइट evisa.rop.gov.om है।

अगर आपके दोस्तों अभी भी Oman Visa Check करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप मे शेयर करके इस जानकारी को और अधिक लोगों तक पहुँचाने मे हमारी मदद कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment