पेटीएम से लोन कैसे ले | Paytm Instant Personal Loan

पेटीएम नए अपने कुछ खास ग्राहकों को Paytm Instant Personal Loan देने की शुरुआत की है। पेटीएम की इस पर्सनल लोन देने की सुविधा से उन लोगों को फायदा होगा जिनको अचानक पैसों की जरूरत पड जाती है। ऐसी स्तिथि मे अगर हम किसी बैंक के पास लोन लेने के लिए आवेदन करते है तो बैंक के लोन देने की प्रोसेस मे काफी समय लग जाता है। उस स्तिथि मे पेटीएम से इन्स्टेंट पर्सनल लोन लेकर आसानी से पैसों की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। अगर दोस्तों आपको भी पैसों की जरूरत है और आप Paytm Se Loan Kaise le के बारे मे जानना चाहते है तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

Paytm Instant Personal Loan

Paytm Instant Personal Loan क्या है

आज से कुछ महीनों पहले ही पेटीएम एप नए अपने ग्राहकों को इन्स्टेंट पर्सनल इन्स्टेंट पर्सनल लोन देने की शुरुआत की है। और इस लोन देने की नई सुविधा के तहत पेटीएम ने 2 लाख रुपये तक का इन्स्टेंट पर्सनल लोन दिया है। Paytm Se Personal Loan लेने मे ज्यादा समय नहीं लगता है। लोन देने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है। अगर आप पेटीएम से इंसटेंट पर्सनल लोन लेने के लिए इलिजिबल होते है तो काफी हम समय मे आपको 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है। और लोन की राशि सीधे ही आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दी जाती है।

Paytm Se Loan Kaise le 2024

अगर आप अपने मोबाईल फोन मे Paytm App को इस्तेमाल करते है। और आपका पेटीएम एप पर अकाउंट बना हुआ है तो आप आसानी से पेटीएम इंसटेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आप पेटीएम से 10 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। और आप 1 साल से 3 साल के समय मे छोटी-छोटी EMI के द्वारा वापिस चुका सकते है। आगे हम बात करेंगे Paytm Se Loan लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है। और लोन लेने के लिए कौन-कौनसे Documents की आवश्यकता होती है।

Paytm से कितने रुपये का Personal Loan ले सकते है ?

पेटीएम से ऑनलाइन घर बैठे 10,000 रुपये से 2 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। लेकिन आपको शुरुआती समय मे थोड़ी कम राशि का लोन मिल सकता है। शुरुआती समय मे अगर आप Paytm Se Loan कम राशि का लेते है। और उस राशि की पूरी EMI अगर आप समय पर चुका देते है, तो आपको अगली बार बड़ी राशि का पेटीएम से पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है।

Paytm से Personal Loan लेने के फायदे

  • Paytm से आपको Personal Loan अधिक राशि का आसानी से ऑनलाइन प्रोसेस से मिल जाता है
  • अगर आप Paytm से Instant Personal Loan लेते है तो ब्याज की राशि भी काफी कम ली जाती है
  • पेटीएम पर्सनल लोन की राशि को आप छोटी-छोटी EMI के द्वारा आसानी से चुका सकते है
  • Paytm Instant Personal Loan देने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है। आपको कही पर जाने की जरूरत नहीं होती है
  • पर्सनल लोन की राशि सीधे ही बैंक खाते मे भेज दी जाती है।

यह भी पढे :-

KreditBee App Se Personal Loan Kiase Le

Paytm से Personal Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है

अगर आप Paytm से Instant Personal Loan लेते है तो आपको लगभग सालाना 18% से लेकर 30% तक ब्याज देना पड सकता है। अगर आपके क्रेडिट कार्ड की History अच्छी है तो यह ब्याज की राशि कुछ कम भी हो सकती है।

Paytm Personal Loan Fee & Charges

  • पर्सनल लोन लेने पर आपको 2% तक प्रोसेसिंग फीस देना होता है
  • 18% GST सभी Charges के ऊपर लागू होगी
  • अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते है तो Late Fee आपको देनी होगी।

Paytm से Personal Loan लेने के लिए Eligibility क्या है

  1. पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 25 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  2. आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए
  3. आवेदक Paytm Wllet का पुराना ग्राहक होना चाहिए
  4. आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए ताकि लोन की राशि समय पर चुकाई जा सके।

Paytm Personal Loan Required Documents

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आधार – कार्ड
  • बैंक अकाउंट।

यह भी जरूर पढे :-

आधार कार्ड से लोन कैसे लेते है ?

Paytm Personal Loan के लिए Online Apply कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे Install Paytm App को Update कर लेना है
  • अब आपको पर्सनल लोन लेने के लिए Paytm Personal Loan पर क्लिक करना है और Offer को चेक करना है। अभी आपके लिए पर्सनल लोन का ऑफर उपलब्ध है या नहीं।
  • अब आपको स्क्रीन पर पैन कार्ड की डिटेल्स डालने का ऑप्शन दिखाई देगा
  • आपको अपना Profession को चुनना है।
  • ईमेल आईडी, माता-पिता का नाम, डालकर Confirm पर क्लिक करना है
  • अगर आप Paytm Personal Loan के लिए Eligible रहेंगे तो आपको लोन का ऑफर मिल जाएगा।
  • अब आप अपनी आधार कार्ड की डिटेल्स को डाले
  • आपको पर्सनल लोन एप्पलीकेशन सबमिट हो चुकी है
  • Loan Approval होने के बाद लोन की राशि सीधे ही आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Paytm Instant Personal Loan से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

Paytm Personal Loan को कितने महीने मे चुकाना होता है?

Paytm Personal Loan को आप 4 महीने से 36 महीनों की EMI के द्वारा वापिस चुका सकते है।

पेटीएम लोन कितने दिन मे मिल जाता है?

पेटीएम पर्सनल लोन आपको कुछ हि मिनटों मे ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा मिल जाता है।

पेटीएम लोन कितने रुपए तक मिल सकता है?

पेटीएम इंसटेंट पर्सनल लोन 10,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक आसानी से ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा मिल जाता है।

पेटीएम से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट कौन- कौनसे चाहिए?

पेटीएम से लोन लेने के लिए पैन कार्ड, आधार-कार्ड, बैंक खाता, और CIBIL Score बढ़िया होना चाहिए।

Share Now

1 thought on “पेटीएम से लोन कैसे ले | Paytm Instant Personal Loan”

Leave a Comment