KreditBee ऐप से लोन कैसे लेते है | KreditBee Loan App

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है आज के समय मे पैसों के बिना जीवन जीना कितना मुश्किल है। आज के इस आधुनिक युग मे पैसों का बहुत ही महत्व है। क्योंकि पैसों के बिना हमारे जीवन मे बहुत सारे ऐसे काम होते है जो हम पैसों के बिना नहीं कर सकते है। जैसे घर मे आवश्यक वस्तुओ को खरीदना, बच्चों की शिक्षा, मकान का निर्माण करना, नया रोजगार चालू करना। ऐसे बहुत सारे काम हमारी आम जिंदगी मे होते है। जिनको हम पैसों के बिना नहीं कर सकते है। अगर आपको भी तुरंत पैसों की जरूरत है और आप किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना चाहते है तो आपको आज के इस लेख मे हम आपको KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai के बारे मे विस्तार से बताने वाले है। KreditBee App से आप बहुत ही कम समय मे 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये का लोन आसानी से ले सकते है। अगर आपको भी पर्सनल लोन की जरूरत है तो लेख को अंत तक जरूर पढे।

KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai

KreditBee Loan App क्या है ?

KreditBee App एक Instant Personal Loan देने वाली मोबाईल Application है। यह App NBFC के द्वारा Approved है। और RBI के नियमों के अनुसार काम करती है। KreditBee App को 2018 मे गूगल प्लेस्टोर पर पब्लिश किया गया था। और अब तक इस loan App को 10 मिलियन यानि 1 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। KreditBee Loan App 2018 से पूरे भारत मे जरूरतमंद लोगों को लोन देने का काम कर रही है।

KreditBee App से मिलने वाले Loan के प्रकार

दोस्तों आप KreditBee App से instant Personal Loan ले सकते है। लेकिन Personal Loan को भी तीन अलग- अलग प्रकार की केटेगरी मे बाँटा गया है।

Flexi Personal Loan

KreditBee Loan App की Flexi Personal Loan की केटेगरी मे आप 11,000 रुपये से 15,000 रुपये का लोन ले सकते है। 11 हजार रुपये का लोन आप 3 महीने के लिए ले सकते है। 15 हजार रुपये का लोन आप 4 महीनों के लिए ले सकते है। अगर आप 11 हजार रुपये का लोन 3 महीने के लिए KreditBee App से लेते है तो आपके Processing Fee 745 रुपये, Agreement Fee के 20 रुपये, GST के 138 रुपये KreditBee App कंपनी के द्वारा पहले काट लिया जाएगा। और आपको बैंक खाते मे 10,097 रुपये भेज दिया जाएगा। इस लोन की राशि का आपको 3 महीनों मे वापिस भुगतान करना होगा।

Online Purchase Loan

KreditBee Loan App की इस केटेगरी मे आप 26,300 रुपये का लोन 6 महीनों तक के लिए ले सकते है। इस लोन के द्वारा आप आसानी से खरीद सकते है। KreditBee Loan App E-voucher की मदद से आप फ्लिपकार्ट, अमेजन, आदि ऑनलाइन शोपिंग वेबसाईट से खरीददारी कर सकते है।

Personal Loan Salaried

इस केटेगरी के लोन मे आप 2 लाख रुपये तक का लोन पूरे 12 महीनों तक के लिए ले सकते है, अगर आप Salaried Person है तो। Personal Loan Salaried सभी लोगों को नहीं दिया जाता है। जब आप KreditBee Loan App मे Sign In करेंगे तो Personal Loan Salaried Loan लॉक रहेगा।

KreditBee Loan Features

  • 100% ऑनलाइन प्रक्रिया
  • कम समय मे लोन
  • लोन राशि सीधे बैंक खाते मे पाए
  • कम से कम दस्तावेज की आवश्यकता
  • ऑनलाइन KYC प्रक्रिया
  • जरूरत के अनुसार लोन लेने की सुविधा।

KreditBee App से Loan लेने के लिए Eligibility

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 साल होनी चाहिए।
  • बैंक अकाउंट
  • आपके पास कोई कमाई के जरिया होना चाहिए। ताकि आप आसानी से वापिस लोन की EMI चुका सके।

KreditBee loan App से लोन लेने के लिए Documents

  • पैन कार्ड
  • आधार – कार्ड
  • फोटो ( फोटो आपको उसी समय लेनी होगी जब आप लोन के लिए आवेदन कर रहे। फोटो से Online KYC की प्रक्रिया पूरी की जाएगी )

KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai – हिन्दी मे

ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज आपके पास है और आप KreditBee Loan Application की पूरी शर्तों को पूरा करते है तो आप आसानी से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे गूगल प्लेस्टोर से KreditBee Instant Personal Loan App ko Install कर लेना है
  • अब आपको इस App मे फेसबुक या गूगल अकाउंट से Sign In कर लेना है
  • आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की केटेगरी को चुन लेना है
  • सभी मांगी गई जानकारी को आपको सही भर देन है
  • आवश्यक दस्तावेज को Upload करे
  • फोटो Online KYC की प्रक्रिया पूरी करे
  • बैंक अकाउंट की जानकारी डाले
  • इसके बाद आपका Loan Approval की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • और आपकी लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते मे भेज दी जाएगी।

KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai से संबंधित प्रश्न ( FAQ )

KreditBee ( क्रेडिटबी ) App से कितने रुपये का लोन लिया जा सकता है?

KreditBee Loan Application से 1000 रुपये से 2 लाख तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन लिया जा सकते है।

KreditBee Customer Care नंबर क्या है?

KreditBee Customer Care – 080-44292200 है। आप क्रेडिटबी लोन से संबंधित किसी भी समस्या का यहाँ समाधान पा सकते है।

KreditBee Loan App Email Id क्या है?

KreditBee Email Contect Id – [email protected] है।

KreditBee Loan को कितने महीने मे चुकाना पड़ता है?

KreditBee App से लोन लेने के बाद आप 3 महीने से 12 महीनों मे आसानी से EMI के द्वारा वापिस चुका सकते है।

आपके दोस्तों KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देंगे।

Share Now

2 thoughts on “KreditBee ऐप से लोन कैसे लेते है | KreditBee Loan App”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी
    मुझे बहुत पसंद आई।

    Reply

Leave a Comment