पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे | PNB ATM Card Apply Online

PNB Debit Card – आपका भी बैंक अकाउंट पीएनबी (Punjab National Bank) बैंक मैं है और आप अपने बैंक अकाउंट पर एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको PNB ATM Card Apply Online करने के 3 आसान से तरीके बताने वाले है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा खुद से पीएनबी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

PNB ATM Card Online Apply

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम / डेबिट कार्ड अप्लाई करने के 3 आसान तरीके हम आपको आगे स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप भी अपना Punjab National Bank ATM Card बनाने लिए नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो जरूर करे –

PNB ATM Card Apply By SMS

आपके पीएनबी बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप घर बैठे ही फोन से एक SMS सेंड करके पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है। एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एसएमएस करते समय आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड सिम मे कुछ बैलेंस होना जरूरी है। क्योंकि मैसेज सेंड करने का चार्ज लगेगा। आपको एसएमएस नीचे बताए अनुसार टाइप करना है।

DEBCARD<Space>16 DIGIT Account Number टाइप करे और इस टाइप एसएमएस को पीएनबी बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से 5607040 नंबर पर सेंड कर दे।

pnb atm card apply by sms

जैसे ही आप इस टाइप मैसेज को सेंड कर देंगे। कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको वापिस पुष्टिकरण का एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा। नीचे स्क्रीनशॉट देखे इस तरह से आपको मैसेज प्राप्त होगा।

pnb atm card apply online

इस तरह से एसएमएस के द्वारा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का यह आसान सा तरीका है। अगला यानि दूसरा तरीका अब हम मोबाईल बैंकिंग के द्वारा पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करना देख लेते है।

Mobile Banking Se PNB ATM Card Apply Kaise Kare

मोबाईल बैंकिंग के द्वारा पीएनबी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से PNB ONE ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।

  • ऐप्प को इंस्टॉल करने के बाद आपको 4 Digit के MPIN को भरने के बाद Login कर लेना है।
pnb mobile banking se atm card apply
  • अब आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
pnb one app se atm card apply kaise kare
  • Debit Card के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Apply For New Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
phone se pnb atm card apply kaise kare
  • आप जिस अकाउंट पर आप एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है। उस Account Number को भरने के बाद Name Of Card के ऑप्शन मे आप एटीएम कार्ड पर जो नाम लिखवाना चाहते है वो नाम टाइप करे।
pnb debit card online apply
  • आपके सामने अब Transaction Password को भरने के बाद CONFIRM के बटन पर क्लिक करना है।
punjab national bank internet banking se atm apply
  • ट्रांजेक्शन पासवर्ड को भरने के बाद आप जैसे ही कन्फर्म के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Success का मैसेज शो हो जाएगा और आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा।
phone se atm card kaise banaye

आप इस तरह से मोबाईल बैंकिंग से पीएनबी एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। तीसरा तरीका है पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच मे जाकर एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना। अब हम बैंक ब्रांच के द्वारा पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे की प्रोसेस देख लेते है।

PNB ATM Card Apply Online Through Bank Branch

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से एटीएम कार्ड अप्लाई नहीं करना चाहते है तो आप अपनी पीएनबी बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक कर्मचारी से एटीएम कार्ड आवेदन करने के बारे मे बात करनी है। इसके बाद आपको बैंक कर्मी के द्वारा आपको ATM Card Application Form दे दिया जाएगा।

आपको आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करे और एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म को वापिस बैंक ब्रांच मे जमा करवा देना है। इसके कुछ दिनों के बाद आपकी बैंक ब्रांच मे आपका एटीएम कार्ड सेंड कर दिया जाएगा। आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने एटीएम कार्ड को प्राप्त कर सकते है।

PNB ATM Card Apply Online से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

मोबाईल से एटीएम कार्ड कैसे बनाए ?

मोबाईल से ऑनलाइन घर बैठे एटीएम कार्ड अप्लाई करने की 2 प्रोसेस हमने आपको स्टेप by स्टेप बताई गई है। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से फोन से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है।

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरे ?

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड फॉर्म आप बैंक ब्रांच या ऑनलाइन पीएनबी की ऑफिसियल से एटीएम कार्ड फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आवेदन फॉर्म मे बैंक ब्रांच का नाम, आवेदनकर्ता का नाम, अकाउंट नंबर, एड्रैस आदि की जानकारी को भरने के बाद पंजाब नेशनल बैंक एटीएम / डेबिट कार्ड फॉर्म भर सकते है।

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड कितने दिन मे बनकर आ जाता है ?

पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद लगभग 7 से 15 दिन मे बनकर आ जाता है।

अगर आपके अभी भी PNB ATM Card Apply Online करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल – जवाब हो तो आप हमारी टीम को आप बेझिझक कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा एटीएम कार्ड कैसे बनाए को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप फ़ेसबुक और व्हाट्सअप्प के द्वारा शेयर करके इस जानकारी को और अधिक लोगों तक शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment