बैंक अकाउंट मे कौन सा मोबाईल नंबर लिंक है कैसे पता करे | Bank Khata Me Kaunsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare

बैंक खाता मे मोबाईल नंबर का लिंक होना बहुत जरूरी है। बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होने से अपने खाते मे होने वाले सभी लेनदेन की जानकारी हमारे को घर बैठे मोबाईल फोन मिल जाती है। लेकिन कई अकाउंट होल्डर ऐसे भी है जिनके बैंक खाता मे मोबाईल नंबर जुड़ा यानि लिंक तो होता लेकिन उन्हे यह पता नहीं होता है उनका कौनसा मोबाईल नंबर बैंक खाता मे लिंक है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bank Khata Me Kaunsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare बताने वाले है।

Bank Khata Me Kaunsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare

बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ही हमारे को बैंक के द्वारा भेजे जाने वाली ओटीपी और मैसेज प्राप्त होते है। इस कारण हमारे को बैंक खाता मे रजिस्टर्ड या लिंक नंबर पता नहीं होने से ओटीपी और मैसेज प्राप्त नहीं हो पाते है। अगर आपको भी आपके बैंक खाता मे लिंक मोबाईल नंबर मालूम नहीं है तो आगे हम आपको ऑनलाइन बैंक खाता मे कौनसा मोबाईल नंबर लिंक है पता करने की प्रोसेस बताने वाले है।

How to Check Which Number is Linked With Bank Account ?

अपने बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर पता करने के आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद Public Financial Management System (PFMS) की आधिकारिक साइट को ओपन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • PFMS की साइट को ओपन करने के बाद आपको Know your Payments के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
bank me konsa mobile number link hai kaise pata kare
  • अब आपके सामने Payment by Account Number के नीचे ही आपको Bank के ऑप्शन मे अपने बैंक को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद Enter Account Number मे अपने Bank Account Number को टाइप करें।
  • और Enter Confirm Account Number मे एक बार आपको फिर से अकाउंट नंबर को टाइप करना है।
  • बैंक अकाउंट नंबर को टाइप करने के बाद Send OTP on Registered Mobile No के ऊपर क्लिक करें।
bank khata me konsa mobile number diya hai kaise pata kare
  • जैसे ही OTP Send के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके बैंक खाता मे लिंक मोबाईल नंबर के शुरू के 2 नंबर और लास्ट के 3 नंबर देखने को मिल जाएंगे।
sbi account me konsa phone number link hai kaise malum kare
  • आप इन 5 पाँच नंबर की मदद से पता कर सकते है। आपके कौनसे मोबाईल नंबर आपके बैंक खाता से लिंक है।

SBI Bank Me Konsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare

एसबीआई बैंक खाता मे लिंक मोबाईल नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे SBI बैंक की ऑफिसियल साइट www.onlinesbi.sbi को ओपन कर लेना है।

  • ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद आपको Complaint Register करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Register Your Complaint पर क्लिक करना है।
  • आपको Customer Request and Complaint मे आपको Raise Request/Complaint Types मे Raise Complaint को सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद Raise Request Complaint मे किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करे और Submit पर क्लिक करे।
state bank of india ke account me konsa mobile number link hai kaise pata kare
  • अब आपको Enter Account Number मे अपने अकाउंट नंबर को टाइप करना है केप्चा को सॉल्व करे और Send OTP पर क्लिक करे।
bank account me konsa phone number link hai kaise pata kare
  • सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा और आपके बैंक खाता मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के लास्ट के 5 नंबर आपको देखने को मिल जाएगा।
how to check registered mobile number in bank account
  • आप इन लास्ट के 5 मोबाईल नंबर से पता कर सकते है की आपके बैंक खाता मे कौनसा मोबाईल नंबर लिंक हो रखा है।

इस तरह से आप दोस्तों अपने बैंक खाता मे कौनसा मोबाईल नंबर जुड़ा हुआ यानि लिंक है मालूम कर सकते हैं।

Bank Khata Me Kaunsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

मेरे बैंक खाते से कौन सा नंबर जुड़ा है कैसे पता करें ?

अपने बैंक खाते मे लिंक मोबाईल नंबर का पता आप Public Financial Management System (PFMS) की साइट पर जाने के बाद Know Your Payments के ऑप्शन को सिलेक्ट करके। अपने बैंक को सिलेक्ट करे और अपना बैंक अकाउंट नंबर को टाइप करने के बाद केप्चा कोड को भरे और Send OTP पर क्लिक करे। आपके सामने आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के शुरू के 2 नंबर और लास्ट के 3 नंबर आ जाएंगे। यह एक आसान तरीका है जिसके द्वारा आप अपने खाते मे लिंक नंबर का पता कर सकते है।

एसबीआई बैंक अकाउंट मे कौन सा मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है कैसे पता करें ?

एसबीआई बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर का पता आप एसबीआई बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद Register Your Complaint के ऑप्शन पर जाने के बाद Raise Complaint को सिलेक्ट करे और Raise Request Complaint मे किसी ऑप्शन को सलेक्ट करे और अकाउंट नंबर को टाइप करे और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। और आपके बैंक खाता मे लिंक मोबाईल नुमबे रके लास्ट के 5 नंबर आपको यहाँ पर दिख जाएंगे। जिससे आप मालूम कर पाएंगे आपके बैंक खाता मे कौनसा नंबर लिंक है।

आपके दोस्तों अभी भी Bank Khata Me Kaunsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare को लेकर सवाल है तप आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके बैंक खाता मे लिंक मोबाईल नंबर कैसे पता करे को लेकर पूछे जाने वालेव सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment