How To Know SBI Bank Account Number – दोस्तों अगर आपने भी अपना बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मे खुलवा रखा है और आप अपने बैंक अकाउंट नंबर भूल गए है। कही बार बैंक अकाउंट पासबुक को रखकर भूल जाने या खो जाने पर हमारे को अपने अकाउंट नंबर याद नहीं होने के कारण बैंक खाता मे लेनदेन से संबंधित कामों को पूरा करने के लिए परेशानी का सामना करना पडता है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको SBI Bank Account Number Kaise Pata Kare की जानकारी प्रदान करने जा रहे है। आप भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अपने बैंक अकाउंट नंबर भूल जाने पर आसानी से पता कर सकते है।

एसबीआई बैंक अकाउंट के नंबर भूल जाने पर आप 5 तरीकों से अकाउंट नंबर पता कर सकते है। आगे हम आपको सभी तरीकों के बारे मे विस्तार से बताएंगे। आप किसी भी एक तरीके से आसानी से अपना बैंक खाता संख्या पता कर पाएंगे।
YONO SBI App से SBI Account Number Check कैसे करे ?
पहला तरीका मोबाईल बैंकिंग यानि YONO SBI App के द्वारा एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर पता करना। सबसे पहले आपको अपने फोन मे योनो एसबीआई ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करके योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- योनो ऐप्प मे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने MPIN या Username और Password की मदद से Login कर लेना है।

- योनो ऐप्प मे लॉगिन करने के बाद आपको Accounts का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अकाउंटस के ऊपर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप Accounts के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने बैंक बैलेंस, अकाउंट टाइप, बैंक ब्रांच का नाम और, बैंक अकाउंट के लास्ट के 4 डिजिट की जानकारी आ जाएगी।
- आपको अपना पूरा बैंक अकाउंट नंबर देखने के लिए बैंक अकाउंट नंबर के ऊपर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने आपके अकाउंट मे किए गए सभी Transaction की जानकारी आ जाएगी। आपको यहाँ पर अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना है।
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट मे आपको अकाउंट की सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी। एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको Transaction Details के आगे ही Passbook और Email के आइकन देखने को मिलेंगे।
- अगर आप स्टेटमेंट को अकाउंट पासबुक की तरह डाउनलोड करना चाहते है तो पससबुक के आइकन पर क्लिक करे। ईमेल से अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए ईमेल के आइकन पर क्लिक करे।

- आप जैसे ही पासबुक या ईमेल के आइकन पर क्लिक करेंगे। आपके फोन मे डाउनलोड फाइल व ईमेल पर अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा। आपको अकाउंट स्टेटमेंट को ओपन कर लेना है।

आप एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट मे आपके अकाउंट नंबर की जानकारी के साथ अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी जैसे खाताधारक का नाम, एड्रैस, अकाउंट नंबर, CIF Number व IFSC Code ब्रांच का नाम आदि की जानकारी आसानी से पता कर सकते है।
How To Check SBI Bank Account Number Through Net Banking
एसबीआई नेट बैंकिंग की मदद से अपना बैंक अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल मे www.retail.onlinesbi.sbi ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।
- आपको अपना Username और Password को टाइप करने के बाद Image Captcha को टाइप करने के बाद Login के बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।

- नेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद आपको Account Summary के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अब जैसे ही आप Account Summary के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके Account Number बैंक Branch का नाम और बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।
SBI Cheque Book से Account Number कैसे देखे ?
ऊपर बताए गए दोनों तरीकों के अलावा आप अपने बैंक अकाउंट मे जारी चेक बुक से भी अपना अकाउंट नंबर जान सकते है।
- आपको एसबीआई चेक पर बैंक ब्रांच का नाम, IFSC Code खाताधारक का नाम और चेक नंबर के साथ ही A/C No. (Account Number) लिखे हुए देखने को मिल जाएंगे। नीचे स्क्रीनशॉट मे आप देख सकते है –

चेकबुक से भी बैंक अकाउंट नंबर पता करने का आसान तरीका है। बैंक अकाउंट पासबुक की तरह आपको चेक बुक के सभी चेक पर बैंक खाता संख्या देखने को मिल जाती है।
SBI Account Passbook से अपनी बैंक खाता संख्या कैसे पता करे ?
आज भी अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स को चेक करने के लिए अकाउंट पासबुक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि बैंक अकाउंट पासबुक मे आपको अकाउंट की सभी डिटेल्स जैसे –
- बैंक ब्रांच का नाम
- ब्रांच कोड
- खाताधारक का नाम
- CIF Number
- Account Number (खाता संख्या)
- IFSC Code
- Account Type (खाते का प्रकार)
- खाताधारक का Address
- Account Open करने की Date आदि की जानकारी देखने को मिल जाती है।

आप भी अपनी अकाउंट पासबुक मे इस बैंक अकाउंट नंबर के साथ ही अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी पता कर सकते है।
Customer Care Number Se Bank Account Number पता करना सीखे ?
पाँचवा और सबसे आखिरी तरीका है अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट नंबर पता करना है।
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है।
- इसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर पता करने के बारे मे बताना है।
- आपसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक की जानकारी के साथ ही बैंक ब्रांच का नाम, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर आदि की जानकारी पूछने के बाद आपको आपके अकाउंट नंबर की जानकारी दे दी जाएगी।
SBI Bank Account Number Kaise Pata Kare से संबंधित सवाल जवाब (FAQ)
अकाउंट नंबर भूल जाने पर मोबाईल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, चेकबुक और अकाउंट पासबुक की मदद से चेक किया जा सकता है। इसके अलावा आपका बैंक अकाउंट जिस बैंक ब्रांच मे है वहाँ जाकर अपनी आवश्यक जानकारी प्रदान करके आसानी से अकाउंट नंबर पता किया जा सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का अकाउंट नंबर पता करने के 5 तरीके हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना एसबीआई अकाउंट नंबर पता कर सकते है।
अकाउंट नंबर सर्च बाय नेम से चेक करने के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना नाम, जन्म दिनांक, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर आदि की जानकारी प्रदान करने के बाद अकाउंट नंबर मालूम कर सकते है।
अगर आपके दोस्तों अभी भी बैंक खाता नंबर कैसे पता करे पता करे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल-जवाब है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।