ग्रामीण बैंक मे एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Gramin Bank ATM Card Application Letter

आप भी एक ग्रामीण बैंक के खाताधारक है और आपके पास अभी तक एटीएम कार्ड नहीं है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ग्रामीण बैंक मे एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है विस्तार से बताने वाले है। आप डेबिट कार्ड जारी कराने के लिए अपनी ग्रामीण बैंक की ब्रांच मे एक आवेदन-पत्र लिखकर आसानी नया एटीएम कार्ड जारी करवा सकते है। आगे हम आपको Gramin Bank ATM Card Application Letter कैसे लिखें के बारे बताने जा रहे है।

Gramin Bank ATM Card Application Letter

हमारे पास बैंक अकाउंट होने पर एटीएम कार्ड की जरूरत निम्न परिस्थतियों मे पड़ती है –

  • बैंक खाता है और एटीएम कार्ड नहीं होने पर
  • एटीएम कार्ड के Expiry Date हो जाने पर
  • एटीएम कार्ड के खो जाने पर
  • ATM Card के टूट जाने पर हमारे को नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होता हैं।

आपने भी अपना बैंक अकाउंट ग्रामीण बैंक मे ओपन करवा रखा है और आपके पास अभी तक एटीएम कार्ड (Debit Card) नहीं है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाने के बाद नया एटीएम कार्ड जारी करवाने के लिए ATM Card Application लिखकर देकर एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रामीण बैंक मे एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखें ?

ग्रामीण बैंक से नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आप नीचे बताए फॉर्मेट के अनुसार आप आसानी से एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है –

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

ग्रामीण बैंक

(अपनी बैंक ब्रांच का नाम, पता लिखें)

दिनाँक – xxxxx

विषय – एटीएम कार्ड जारी करवाने के लिए आवेदन-पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपके बैंक मे है। जिसका खाता संख्या______(अपनी खाता संख्या लिखें) है। मेरे बैंक खाता मे अभी तक एटीएम कार्ड जारी नहीं हुआ है इस कारण मे एटीएम से सम्बन्धित सेवाओ का लाभ नहीं ले पा रहा हूँ।

अत: आपसे निवेदन है की मेरे बैंक खाता मे एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करे। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

नाम – (अपना नाम लिखें)

खाता संख्या – (अकाउंट नंबर)

पता – (अपना पूरा एड्रैस लिखें)

मोबाईल नंबर – (बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड फोन नंबर लिखें)

हस्ताक्षर – (अपने हस्ताक्षर करे)

gramin bank atm card ke liye application kaise likhen

नोट – आपको आवेदन-पत्र के साथ अपनी बैंक ब्रांच मे अपनी कोई आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की आईडी लेकर जरूर जाए। आपको इस एप्लीकेशन के साथ अपनी आईडी की फोटो कॉपी लगाकर बैंक ब्रांच मे जाम करवा देना है। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट पर एटीएम कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

इस तरह से आप ग्रामीण बैंक के अकाउंट मे आसानी से आवेदन-पत्र लिखकर नया एटीएम कार्ड जारी करवा सकते हैं।

Gramin Bank ATM Card Application Letter से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन आप ऊपर बताए फॉर्मेट के अनुसार आसानी से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे शिकायत दर्ज कैसे करें ?

Rajasthan Marudhara Gramin Bank मे आप Complaint आप राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ऑफिसियल साइट पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर या बैंक की ऑफिसियल ईमेल आईडी के द्वारा कर सकते हैं।

ग्रामीण बैंक मे एटीएम कार्ड एप्लीकेशन कैसे लिखे को लेकर अभी भी आपके कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके Gramin Bank ATM Card Application Letter को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment