ग्रामीण बैंक बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करे | Gramin Bank Balance Check

Gramin Bank Balance Check Number – आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करना बताने वाले है। अगर आपका भी बैंक अकाउंट ग्रामीण बैंक मे है। और अपना बैंक बैलेंस ऑनलाइन घर बैठे फोन से चेक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। हम आपको आगे Gramin Bank Balance Check करने के नंबर भी बताने वाले है। आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

Gramin Bank Balance Check

फोन से ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?

ग्रामीण बैंक ग्रामीण क्षेत्रों मे बैंकिंग सुविधा प्रदान करने व लोगों के विकास के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा खोला गया बैंक है। ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामीण बैंक की कही शाखाए है। ग्रामीण बैंक के द्वारा बैंक अकाउंट खोलने, व ऋण प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग की सुविधा मिल सके। नीचे हम आपको विस्तार से बता रहे है। किस तरह से आप Gramin Bank Balance Inquiry अपने फोन से कर सकते है। अभी आपके ग्रामीण बैंक के खाते मे कितना पैसा है।

Gramin Bank Balance Enquiry Online 2024

ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन से चेक करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके ग्रामीण बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
  • ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक खाते मे जो मोबाईल नंबर रजिस्टर है। उसी मोबाईल नंबर से आपको मिस कॉल करना है।
  • अगर आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर है। तो आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

अगर आप भी Baroda UP Gramin Bank Balance Check करना चाहते है, तो हम आपको हम बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बता रहे है।

  • बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है।
  • अगर आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है, तो आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से आपको बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बैलेंस चेक करने के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करना होगा।
  • आपको 98864 54440 टोल फ्री नंबर पर अपने अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक मिस कॉल करना है।
  • कुछ सेकंड के बाद आपके मोबाईल नबर पर एक मैसेज आएगा। इस मैसेज मे आप अपने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस फोन से कैसे चेक करे ?

  • राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक Rajasthan Marudhara Gramin Bank Balance Check टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल करना होगा।
  • अपने बैंक खाते मे रजिस्टर मोबाईल से आपको 87501 87504 इस मरुधरा बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल करना होगा।
  • मिस कॉल देने के कुछ सेकंड के बाद। आपने फोन पर एक मैसेज प्राप्त होगा। इसमे आप अपना Bank Balance Check कर सकते है।
Rajasthan Marudhara Gramin Bank Balance Check Number
  • ऊपर आप इस स्क्रीन शॉट मे देख सकते है। इस तरह का मैसेज आपंके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त होगा। इसमे आप अपना राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर से कैसे करे ?

Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check करने के लिए आपको अपने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से 92230 25111 बैलेंस चेक करने के टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल करना होगा।

कुछ समय के बाद आपके बैंक खाते मे रजिस्टर मोबाईल नंबर पर बैंक के द्वारा एक मैसेज भेज जाएगा। इस मैसेज मे आप अपने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

Karnataka Gramin Bank Balance Check Number से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?

कर्नाटका ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए अपने कर्नाटका बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से आपको Karnataka Gramin Bank Balance enquiry Number 90158 00700 पर एक मिस कॉल करना होगा। अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से मिस कॉल करने के बाद। आपके मोबाईल नंबर प बैंक बैलेंस की जानकारी मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।

Dakshin Bihar Gramin Bank का Balance check कैसे करते है

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस जानने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से ” BAL ” मैसेज टाइप करके 18001807777 नंबर पर सेंड करना है। इसके बाद एक एसएमएस आपको प्राप्त होगा। इसमे आप अपने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।

USSD Code के द्वारा Gramin Bank Balance Enquiry कैसे करे ?

आगे हम आपको सभी बैंक के बैंक बैलेंस चेक करने के USSD Code की लिस्ट बता रहे है। सभी बैंक के बैलेंस चेक करने के USSD Code होते है। जिनके द्वारा आपका जिस भी बैंक मे अकाउंट है। उस बैंक के USSD Code के द्वारा Bank Balance चेक कर सकते है। जैसे ही आप अपबे बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से USSD Code को डायल करेंगे। आपके सामने मोबाईल स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

gramin bank balance enquiry
बैंक बैलेंस की जानकारी के लिए आपको एस नंबर ऑप्शन Account Balance के आगे लिखी गई संख्या। जैसे अकाउंट बैलेंस 1 नंबर पर है तो आप 1 टाइप करना है और सेंड कर देना है। नीचे दी गई USSD Code List मे अपने बैंक का USSD Code पता कर सकते है।
क्रमांक बैंक का नाम USSD CODE
1. Punjab National Bank *99*42#
2. HDFC Bank*99*43#
3. ICICI Bank*99*44#
4.AXIX Bank*99*45#
5.Canara Bank*99*46#
6.Bank Of India*99*47#
7.Bank Of Baroda*99*48#
8.IDBI Bank*99*49#
9.Union Bank Of India *99*50#
10. Central Bank Of India *99*51#
11. India Overseas Bank*99*52#
12. Oriental Bank Of Commerce*99*53#
13.Allahabad Bank*99*54#
14.Syndicate Bank*99*55#
15.UCO Bank*99*56#
16.Corporation Bank*99*57#
17.Indian Bank*99*58#
18.Andhara Bank*99*59#
19.State Bank Of Hyderabad*99*60#
20.Bank Of Maharashtra*99*61#
21.State Bank Of Patiala*99*66#
22.United Bank OF India*99*63#
23.Vijaya Bank *99*64#
24.Dena Bank*99*65#
25.Yes Bank*99*66#
26.State Bank Of Travancore*99*67#
27.Kotak Mahindra Bank*99*68#
28.Induslnd Bank *99*69#
29.State Bank Of Bikaner And Jaipur*99*70#
30.Punjab And Sind Bank*99*71#
31.Federal Bank*99*72#
32.State Bank Of Mysore*99*73#
33.South Indian Bank*99*74#
34.Karur Vysya Bank*99*75#
35.Karnataka Bank*99*76#
36.Tamilnad Mercantile Bank*99*77#
37.DCB Bank*99*78#
38.Ratnakar Bank*99*79#
39.Nainital Bank*99*80#
40.Janata Sahakari Bank*99*81#
41.Mehsana Urban Co-Operative Bank*99*82#
42.NKGSB Bank*99*83#
43.Saraswat Bank*99*84#
42.Apna Sahakari Bank*99*85#
44.Bhartiya Mahila Bank*99*86#
45.Abhyudaya Co-Operative Bank*99*87#
46.Punjab & Maharashtra Co-Operative Bank*99*88#
47.Hasti Co-Operative Bank*99*89#
48.Gujrat State Co-Operative Bank*99*90#
49.Kalupur Commercial Co-Operative Bank*99*91#

इस तरह से आप अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन अपने फोन से घर बैठे चेक कर सकते है। अभी आपके ग्रामीण बैंक अकाउंट मे शेष कितनी राशि बची हुई है।

Gramin Bank Balance Check से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )

केनरा बैंक का बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

केनरा बैंक ( Canara Bank Balance Enquiry Number ) बैलेंस नंबर 09015483483 इस नंबर के द्वारा आप अपने केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

Gramin Bank Balance Enquiry Number बताए ?

ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के नंबर और USSD Code की जानकारी आप इस आर्टिकल मे प्रदान कर दी है। आप इस लेख मे अपने बैंक के बैंक बैलेंस नंबर देखकर आसानी से पण बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

मोबाईल से ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

फोन से ग्रामन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। अगर आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर है तो आप घर बैठे अपने gramin bank balance enquiry number पर मिस कॉल करके अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते है।

अगर दोस्तों आपको हमारी Gramin Bank Balance Check की जानकारी अच्छी और फायदेमंद लगी हो तो इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा पहुँचाने मे हमारी मदद जरूर करे। आपके ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

1 thought on “ग्रामीण बैंक बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करे | Gramin Bank Balance Check”

Leave a Comment