Leave Letter – घर पर या अन्य कोई जरूरी कार्य होने पर स्कूल से छुट्टी लेने के लिए छात्रों को विधालय के प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए एक आवेदन-पत्र लिखकर देना होता है। जिसके बाद ही आपको स्कूल से छुट्टी प्रदान की जाती है। लेकिन कई स्टूडेंट को लीव एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट पता नहीं होने के कारण वे खुद से एप्लीकेशन लिख नहीं पाते है। अगर आपको भी स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखना नहीं आता है तो आज के इस लेख मे हम आपको प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र यानि Leave Application For School लिखना आसान से आसान भाषा मे सिखाने वाले है।

इस आर्टिकल मे हम आपको जैसे – तबियत खराब होने (बुखार, सिरदर्द) के कारण, शादी मे जाने के कारण आवेदन-पत्र, घर पर आवश्यक कार्य हेतु, किसी की मृत्यु हो जाने के कारण व फॅमिली के बाहर घूमने जाने के कारण छुट्टी लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताने जा रहे है।
क्या है इस लेख मे :-
बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल अजमेर, राजस्थान
दिनाँक – 18/09/2023
विषय – बुखार होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है मैं आपके विधालय का कक्षा 10th A का छात्र हूँ। मुझे कल शाम से तेज बुखार हो गया है। डॉक्टर ने मुझे अभी कुछ आराम करने की सलाह दी है। इस कारण मैं विधालय आने मे असमर्थ हूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे 3 दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
शादी (विवाह समारोह) के लिए छुट्टी हेतु Leave Application Format In Hindi
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
मॉर्डन पब्लिक स्कूल
जयपुर, राजस्थान
दिनाँक – 15/09/2023
विषय – बहिन की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मे आपके स्कूल का क्लास 8वी का छात्र हूँ। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी बहिन की शादी दिनाँक 20 जुलाई 2023 को फिक्स हुई है। जिसकी वजह से मुझे अपने परिवार के साथ जरूरी कामों मे सहायता करनी है। जिस कारण में 5 दिनों तक स्कूल नहीं आ पाऊँगा।
अत: आपसे निवेदन है की मुझे 5 दिन 20 जुलाई से 24 जुलाई तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
घर में किसी की मृत्यु हो जाने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखें ?
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय
भीलवाडा, राजस्थान
दिनाँक – 20/09/2023
विषय – दादा जी की अचानक मृत्यु हो जाने के कारण छुट्टी हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मे आकाश कुमार कक्षा 12वी का छात्र हूँ। आपको दु:ख के साथ के यह सूचित करना चाहता हूँ की कल रात मेरे दादा जी का हार्ट अटैक आने के कारण मृत्यु हो गयी। जिसकी वजह से में 3 दिनों तक स्कूल नहीं आ पाऊँगा।
अत: आपसे निवेदन है की मुझे 3 दिन 15/09/2023 से 18/09/2023 तक छुट्टी देने की कृपा करें।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
जरूरी कार्य हेतु छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखें ?
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
श्री श्याम पब्लिक स्कूल
श्याम नगर, जोधपुर
दिनाँक – 21/09/2023
विषय – जरूरी कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
सविनय निवेदन है की मैं राधा आपके स्कूल की कक्षा 10वी की छात्रा हूँ। में आपको यह बताना चाहती हूँ की मुझे किसी जरूरी काम के लिए अपने शहर से बाहर जाना पड रहा है जिसके कारण मे स्कूल मे उपस्तिथ नहीं हो पाऊँगी।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
School Leave Application For Fever In English
बुखार होने पर छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिखने का इंग्लिश मे फॉर्मेट नीचे दिया गया है। आप इस फॉर्मेट के अनुसार आवेदन-पत्र लिख सकते है।

Leave Application For School से सम्बन्धित सवाल ( FAQ )
स्कूल से छुट्टी लेने के लिए इंग्लिश मे फॉर्मेट हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप इस आर्टिकल को पढने के बाद एप्लीकेशन लिख सकते है।
आप छुट्टी के लिए टीचर को एप्लीकेशन इस आर्टिकल मे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आप भी आसानी से टीचर को आवेदन-पत्र लिख सकते है।
स्कूल से 1 दिन की छुट्टी लेने के लिए आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापिका को इस आर्टिकल मे बताए नमूना (फॉर्मेट) के अनुसार आवेदन-पत्र लिख सकते है।
अगर बच्चों आपके अभी भी स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन कैसे लिखें को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। आपको हमारी Leave Application For School की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करें।