स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Application For School Leaving Certificate

आप भी स्कूल से नाम कटवाने के लिए हिन्दी & इंग्लिश मे आवेदन-पत्र लिखना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको प्रधानाचार्य जी को स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए Application For School Leaving Certificate कैसे लिखे की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। अगर आप भी स्कूल से बच्चों का नाम कटवाने यानि लिविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एक स्कूल प्रधानाचार्य जी को एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

Application For School Leaving Certificate

स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता तब पड़ती है जैसे छात्र / छात्रा के पिता/माता का जॉब ट्रांसफर हो जाना, दूसरे शहर मे शिफ्ट हो जाना आदि कारण होने पर स्टूडेंट को दूसरे शहर की स्कूल से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रवेश लेने के लिए अपने स्कूल से नाम कटवाकर School Leaving Certificate प्राप्त करना होता है।

Write An Application To The Principal For School Leaving Certificate In Hindi

आगे हम आपको स्कूल छोड़ने के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट बता रहे है। आप भी इस तरह से आसानी से स्कूल से नाम कटाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है-

01 अप्रैल 2024

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

( अपने विधालय का पूरा नाम लिखें )

विषय – विधालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम____(अपना नाम लिखे) में आपके विधालय का कक्षा 10वी का छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक सरकारी है उन्हे जयपुर से जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया है (अगर आपका कोई और दूसरा कारण है तो उसे लिखे) जयपुर से जोधपुर बहुत दूर पड़ता है। जिसकी वजह से मेरा पूरा परिवार अब पिताजी के साथ जोधपुर शिफ्ट हो रहा है। इसलिए मे आगे की पढ़ाई जोधपुर के किसी स्कूल मे करना चाहता हूँ।

अत: आपसे अनुरोध है की मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करे। ताकि में जल्द से जल्द किसी विधालय मे प्रवेश ले सकूँ। आपकी इस कृपा के लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

Write An Application To The Principal For School Leaving Certificate In Hindi

School Leaving Certificate Application In English

अगर आप स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए इंग्लिश मे एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो नीचे आपको इसका नमूना (फॉर्मेट) बता रहे है। आप भी इस तरह से अंग्रेजी मे स्कूल से नाम कटवाने के लिए आवेदन-पत्र लिख सकते है –

School Leaving Certificate Application In English

इस तरह से दोस्तों आप स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आसानी से हिन्दी और अंग्रेजी दोनों मे से किसी भी भाषा मे आवेदन-पत्र लिख सकते है।

Application For School Leaving Certificate से संबंधित सवाल (FAQ)

विधालय छोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

विधालय छोड़ने के लिए आप इस आर्टिकल मे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार खुद से आसानी से हिन्दी मे इंग्लिश मे लिविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिख सकते है।

विधालय / स्कूल छोड़ने का कारण क्या लिखें ?

विधालय मे विभिन्न विषयों के अध्यापक का नहीं होना, फेमिली का दूसरा शहर मे शिफ्ट होना, पिता का स्थानांतरण हो जाना आदि कारण लिख सकते है।

SLC की Full Form क्या होती है ?

SLC की फूल फॉर्म School Leaving Certificate होती है।

प्यारे साथियों अगर आपके मन मे अभी भी स्कूल छोड़ने के लिए आवेदन-पत्र यानि Application For School Leaving Certificate को लेकर कोई भी सवाल-जवाब है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment