Application For TC – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे हिन्दी ब्लॉग किसान जानकारी मे। आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे TC Application In Hindi के बारे मे। इस आर्टिकल मे हम आपको School, College और Office की Transfer Certificate Application कैसे लिखे के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। अगर आप भी स्कुल या फिर अपनी कॉलेज, ऑफिस से ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे बताए अनुसार आसानी से टी. सी. प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है।
क्या है इस लेख मे :-
TC का फूल फॉर्म क्या है ?
TC का फूल फॉर्म Transfer Certificate होता है। अगर हिन्दी मे बात करे तो टी. सी. को हिन्दी मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी कहा जाता है। टी. सी. की आवश्यकता स्कूल कॉलेज या फिर ऑफिस के साथ ही कंपनी मे आदि मे होती है।
Transfer Certificate की आवश्यकता क्यों होती है
ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानि Sthanantaran Praman Patra की व्यक्ति को कभी न कभी आवश्यकता जरूर पड़ती है। अगर आप एक छात्र है और किसी स्कूल या फिर कॉलेज मे पढ़ाई कर रहे है। और आप किसी अन्य स्कूल या फिर कॉलेज मे अध्ययन करना चाहते है तो आपको इस तरह के मामले मे जिस स्कूल या कॉलेज मे अभी पढ़ाई कर रहे है। वहाँ से आपको स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करवाना होगा। इसके बाद ही आप अन्यत्र स्कूल कॉलेज मे प्रवेश ले सकते है। TC Ke Liye Application Kaise Likhe की पूरी जानकारी आगे हम आपको विस्तार से दे रहे है।
Application For Transfer Certificate In Hindi – स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
बाल निकेतन शिक्षण संस्थान
जयपुर (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण – पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं श्याम लाल हूँ। मैंने आपके स्कूल से 12वी क्लास की परीक्षा पास कर ली है।
मेरे पिताजी का ट्रांसफर जयपुर से दिल्ली हो गया है। जिस कारण हम सभी लोग अगले महीने मे दिल्ली जा रहे है। मैं अपनी आगे की शिक्षा दिल्ली मे ही पूरी करना चाहता हूँ। अत; मुझे दिल्ली जाने के बाद किसी भी विधालय मे प्रवेश लेना होगा। इस कारण मुझे अपने स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरूरत है।
कृपया करके आप जल्द से जल्द मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – श्याम लाल
कक्षा – 12वी
रोल नम्बर – 28
दिनांक – 01/07/2024
Application For TC In English – टीसी के लिए इंग्लिश मे एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
To,
The Principal,
K. V. S. School Jaipur (Raj.)
Subject – An Application For T.C.
Sir,
I beg to say that I am a Student Of Class 8th in Your School. My Father has been Transfer To Jodhpur. So I can not continue my study here. Kindly grant issue me TC. I Will be thankful to you.
Your Obediently
Name –
Class –
Roll No. –
TC Application For College – कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे ?
सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
( अपने कॉलेज का नाम लिखे )
( अपना शहर जिला व राज्य लिखे )
विषय – स्थानांतरण प्रमाण – पत्र जारी करवाने हेतु
महोदयजी
सविनय नम्र निवेदन है की मैं आपके कॉलेज का कक्षा ( अपनी क्लास लिखे ) का छात्र हूँ। मेरे पिताजी शिक्षा विभाग मे क्लर्क है ( आपका कोई अलग कारण हो तो अपना कारण लिखे ) और उनका जयपुर स्थानांतरण हो गया है। और अब हम सभी पूरे परिवार के सदस्य जयपुर ही रहेंगे। अब मुझे अपनी आगे की पढ़ाई को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( टी. सी. ) की आवश्यकता है।
मैंने आपके संस्थान की पूरी फीस जमा करवा दी है। और आगे की पढ़ाई के लिए मैंने अपने गुरुजन से सलाह ले ली है।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है की आप मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
दिनांक –
कंपनी या ऑफिस से ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
बहुत से लोगों जो किसी प्राइवेट कंपनी या ऑफिस मे काम करते है। कही बार उनकी कंपनी की नई शाखा काम करने वाले व्यक्ति या कर्मचारी के शहर मे या फिर आस – पास के क्षेत्र मे खुल जाने से अपने परिवार व शहर के नजदीक जाने के लिए व्यक्ति को अपनी कंपनी मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन लिखनी होती है।
Company या Office से Transfer Certificate टी. सी. के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर साहब
(अपनी कंपनी या ऑफिस का नाम लिखे)
(आपकी कंपनी या ऑफिस का शहर, पता लिखे)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( TC ) हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं ( अपना नाम लिखे ) आपकी कंपनी का एक जूनियर इंजीनियर हूँ। पीछे दिनों मुझे पता चला है की आपकी कंपनी की एक नई शाखा कलकता मे खुली है। महोदय कलकता मे ही मेरा पूरा परिवार रहता है। इसलिए मैं चाहता हूँ की मेरा तबादला भी कलकता कर दिया जाए। ताकि जिससे मे अपने माता-पिता की सेवा कर सकूँ।
इससे कंपनी मे काम करने वाले नए कर्मचारी को भी मरे अनुभव का फायदा मिल सकेगा। और कुछ वक्त मैं अपने परिवार के साथ भी गुजार सकूँ।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है की आप मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम – राम कुमार
पद – जूनियर इंजीनियर
इस तरह से आप एक आवेदन पत्र लिखकर अपनी कंपनी या ऑफिस से अपने शहर या घर के आस – पास की कंपनी की शाखा या ब्रांच मे आसानी से स्थानांतरण करवा सकते है।
TC Application In Hindi से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
क्या एक स्कूल से दूसरी स्कूल मे प्रवेश लेने के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र का होना जरूरी है ?
हाँ जब आप एक स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल मे प्रवेश लेते है तो आपको स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
टी. सी. प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र अंग्रेजी मे भी लिखा जा सकता है ?
हाँ आप चाहे तो ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन पत्र अंग्रेजी मे भी लिख सकते है।
Transfer Certificate प्राप्त करने के लिए आपके विधालय की फीस जमा होनी जरूरी है ?
हाँ आप किसी स्कूल या कॉलेज से स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते है तो आपकी सभी फीस जमा होनी जरूरी है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। TC Application In Hindi को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम टीसी प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन के बारे मे पूछे गए आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।