बीए 1st ईयर, बीए 2nd ईयर, बीए फाइनल ईयर का रिजल्ट कैसे देखें | BA Result Check Kaise Kare

BA Ka Result – अगर आपने भी बीए फाइनल ईयर का एग्जाम दिया है और आपको भी अब रिजल्ट का इंतजार है तो आपको बता दे की यूनिवर्सिटी बीए फाइनल के एग्जाम होने के बाद जल्द ही यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। आप अपने नाम, पिता का नाम और अपने रोल नंबर को टाइप करने के बाद आसानी से अपना बीए फाइनल ईयर का रिजल्ट चेक कर सकते है। अगर आप भी अपना बीए का परिणाम फोन से चेक करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे आपको BA Result Check Kaise Kare चेक कैसे करे की बारे मे विस्तार से बताने वाले है।

BA Result Check Kaise Kare

सभी यूनिवर्सिटी कॉलेज एग्जाम बीए 1st ईयर, 2nd ईयर और Final ईयर के एग्जाम कराने के बाद परीक्षा परिणाम अपनी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी करती है। अगर आपने भी बीए प्रथम वर्ष , द्वितीय वर्ष या फिर तृतीय वर्ष की परीक्षा दी है तो आप अपनी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। आगे हम आपको बीए 1st ईयर, 2nd ईयर और Final ईयर तीनों का रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है।

BA 1st Year Result 2024 Check Kaise Kare

बीए फर्स्ट ईयर एग्जाम का रिजल्ट निकालने के लिए आपको सबसे पहले जिस यूनिवर्सिटी से BA First Year का एग्जाम दिया है। उसकी ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।

  • इसके बाद आपको B.A. 1st Year Exam Result के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपको Select Exam Year को सिलेक्ट करना है।
  • Select UG/PG/other Courses मे आपको UG को सिलेक्ट कर लेना है।
  • Select Class for Result मे B.A. Part 1 Exam को सिलेक्ट करें। और Proceed for Result के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने By Main Exam Roll No. और By Name & Father’s Name का ऑप्शन आ जाएगा। आपको दोनों मे से किसी एक को सिलेक्ट कर लेना है।
BA 1st Year Result Check Kaise Kare
  • अगर आपने एक नंबर वाला ऑप्शन By Main Exam Roll No. सिलेक्ट किया है तो अपने बीए फर्स्ट ईयर के Roll No. और Candidate Mother Name को टाइप करें Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप Proceed के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने बीए फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आ जाएगा।

BA 2nd Year Result 2024 Check Online

बीए सेकेण्ड ईयर का रिजल्ट घर बैठे अपने मोबाईल फोन से चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आपने जिस यूनिवर्सिटी से B.A. 2nd Year का Exam दिया है। उस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट को ओपन करने के बाद Result के ऊपर क्लिक करें।

  • इसके बाद BA 2nd Year Result को सिलेक्ट करें।
  • Year को सिलेक्ट करने के बाद अपने बीए 2nd ईयर को रोल नंबर को टाइप करें।
  • अब आपके सामने आपका बीए सेकेण्ड ईयर का परिणाम आ जाएगा।

इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन अपने फोन से बीए सेकेण्ड ईयर का रिजल्ट चेक कर सकते है।

BA 3rd Year Result कैसे निकाले ?

अपने मोबाईल फोन से BA Third Year / बीए फाइनल का रिजल्ट चेक आप ऊपर हमने आपको जो बीए फर्स्ट ईयर और बीए सेकेण्ड ईयर का रिजल्ट चेक करने की प्रोसेस बताई है। उसी प्रोसेस को फॉलो करते हुए आप आसानी से बीए फाईनल का रिजल्ट भी चेक कर सकते है।

  • BA Final Year Result 2024 चेक करने के लिए आपको अपनी यूनिवर्सिटी (महाविधालय) की ऑफिसियल साइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको New Update / Result के सेक्शन मे BA 3rd Year Result को सिलेक्ट करना है।
  • अपने रोल नंबर आदि की जानकारी की भरने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका बीए फाइनल का परिणाम आ जाएगा।

Rajasthan University BA 1st Year Result 2024

राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर रिजल्ट या Uniraj Result 2024 BA Part 1 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान विश्वविधालय (University Of Rajasthan) की ऑफिसियल वेबसाईट result.uniraj.ac.in को ओपन कर लेना है।

  • ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद आपको Main Examination के नीचे Undergraduate के ऊपर क्लिक करने के बाद Arts को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद Examination Name मे BA PART 1 EXAM 2024 के ऊपर क्लिक करें।
Rajasthan University BA 1st Year Result
  • अब आपके सामने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ को टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको अपने बीए फर्स्ट ईयर के Roll Number और Date Of Birth को टाइप करने के बाद Find के बटन पर क्लिक करना है।
Uniraj Result ba part 1

आप जैसे ही अपने रोल नंबर और जन्म दिनाँक को टाइप करने के बाद फाइन्ड के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आ जाएगा।

BA Result Check Kaise Kare से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

बीए का रिजल्ट कैसे चेक करें रोल नंबर से ?

BA का Result रोल नंबर से आप अपनी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Result के सेक्शन मे BA 1st Year Result पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर को टाइप करे और सर्च के बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने आपका बीए फर्स्ट ईयर का परिणाम आ जाएगा।

किसी भी कॉलेज का रिजल्ट कैसे देखें ?

किसी भी कॉलेज का रिजल्ट करने के लिए आप जिस कॉलेज मे अध्ययन कर रहे है उस कॉलेज की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद अपनी आसानी से चेक कर सकते है।

बीए फाइनल ईयर का रिजल्ट कैसे देखें ?

अगर आपने बीए फाइनल ईयर का एग्जाम दिया है और आप अपना बीए फाइनल ईयर का रिजल्ट चेक करना चाहते है तो आप अपनी यूनिवर्सिटी की साइट पर जाने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

अगर आपके बीए फर्स्ट ईयर, बीए सेकेण्ड ईयर, बीए फ़ाईनल ईयर रिजल्ट कैसे देखे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा BA Result Check Kaise Kare को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी बीए रिजल्ट चेक करने की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

Share Now

Leave a Comment