आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नही कैसे चेक करें ?

Aadhaar Card Update Status – आधार कार्ड हमारे लिए एक जरूरी दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल हम आईडी प्रूफ, एड्रैस प्रूफ के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए करते है। अगर आपके भी नया आधार कार्ड बनाते समय नाम, जन्म दिनाँक, पिता/पति का नाम, एड्रैस आदि मे गलती हो गई है। आप अपने आधार कार्ड मे कोई सुधार (Update) करवाने के बाद Aadhaar Card Update Hua Ya Nahi Kaise Pata Kare चेक करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको आधार कार्ड मे कोई सुधार कराने के बाद आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं चेक करना बताने वाले है।

Aadhaar Card Update Hua Ya Nahi Kaise Pata Kare

आधार कार्ड मे सुधार कराने के बाद आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे पता करें ?

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट www.uidai.gov.in को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करें।

  • आधार की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले अपनी पसंदीदा भाषा (Language) का चयन कर लेना हैं।
aadhaar card update status check
  • भाषा का चयन करने के बाद आपके सामने Update Aadhaar का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको यहाँ पर Check Aadhaar Update Status के ऊपर क्लिक करना है।
aadhaar card update hone ke baad check kaise kare
  • अब आपको अपनी Enrolment ID, SRN or URN नंबर को टाइप करने के बाद Captcha Code को टाइप करे और Submit के बटन पर क्लिक करें।
aadhaar card update hua ya nahi check kare
  • जैसे ही आप Enrolment ID, SRN or URN और Captcha Code को टाइप करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस आ जाएगा। आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं चेक कर सकते हैं।
aadhaar card update status check online

इस तरह से आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आसानी से चेक कर सकते है आप आधार कार्ड अभी तक अपडेट हुआ की नहीं।

mAadhaar App Se Aadhar Card Update Status Check Kaise Kre

दूसरा तरीका है आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं चेक करने का mAadhaar App के द्वारा है। आप इस ऐप्प के द्वारा भी आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है।

आपको सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से mAadhaar App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है। इसके बाद नीचे बताए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • अब सबसे पहले आपको Language को सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Register Your Mobile Number के नीचे अपने आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को टाइप करे और Next के बटन पर क्लिक करें। और प्राप्त OTP को टाइप करे और Submit पर क्लिक करें।
  • आपको Check Request Status के ऑप्शन मे Aadhaar Update Status के ऊपर क्लिक करें।
mAadhaar App Se Aadhar Card Update Status Check Kaise Kre
  • इसके बाद Enter Enrolment ID मे अपनी Enrolment ID, Date और Time, Captcha Code को टाइप करने के बाद Check Status के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप चेक स्टैटस के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस आ जाएगा।

Aadhaar Card Update Hua Ya Nahi Kaise Pata Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

रसीद से कैसे चेक करें आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं ?

Acknowledgement / Consent for update (पावती/नवीनीकरण सहमति) रसीद से आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं चेक करने के लिए आपको www.uidai.gov.in वेबसाईट पर जाने के बाद Update Aadhaar के सेक्शन मे Check Aadhaar Update Status के ऊपर क्लिक करने के बाद Enrolment ID, SRN or URN को टाइप करने के बाद आधार अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है।

आधार कार्ड अपडेट होने के बाद हमे नया आधार कार्ड कैसे मिलेगा ?

आधार कार्ड अपडेट होने के बाद आप ऑनलाइन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। और आपके एड्रैस पर भी पोस्ट के द्वारा आधार कार्ड आपके एड्रैस पर भेज दिया जाएगा।

आधार कार्ड अपडेट करने के बाद कितने दिन बाद आता है ?

आधार कार्ड अपडेट करने के बाद लगभग 7 से 15 दिन के बाद आधार कार्ड आ जाता है। लेकिन कही बार आधार कार्ड अपडेट होने मे 90 दिन का समय भी लग जाता हैं।

अगर आपके अभी भी Aadhaar Card Update Hua Ya Nahi Kaise Pata Kare के बारे मे कोई सवाल है तो आप हमारी टीम से कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

Share Now

Leave a Comment