अगर आपका भी यह सवाल है की एक नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन (Apply) करने के बाद कितने दिनों के बाद एटीएम कार्ड हमारे को मिल जाता है। आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले है की New ATM Card Apply करने के बाद ATM Card Kitne Din Me Aata Hai के बारे मे जानकारी प्रदान करने वाले है। आप भी पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

नया बैंक अकाउंट ओपन करवाते समय या बाद मे जब भी हम नया एटीएम कार्ड (Debit Card) के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करने के बाद लगभग सभी लोगों के दिमाग मे यह सवाल जरूर आता है की एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के कितने दिनों के बाद एटीएम कार्ड हमारे हाथ मे आ जाएगा। ताकि हम एटीएम कार्ड के द्वारा होने वाले सभी कामों को जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, एटीएम कार्ड से UPI ID बनाना, एटीएम मशीन से पैसे निकालना, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि को आसानी से पूरा कर सकें।
क्या है इस लेख मे :-
एटीएम कार्ड कितने दिन मे बनकर आ जाता है ?
देखिए आमतौर पर एक नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लगभग 7 से 15 कार्य दिवस (Working Days) मे जैसे ही एटीएम कार्ड बनकर Dispatched हो जाता है। आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको एक SMS प्राप्त हो जाता है जिसमे आपको एक Speed Post Tracking Number मिल जाता है। नीचे स्क्रीनशॉट देखें

यह SMS मोबाईल पर आने के बाद आप ऑनलाइन India Post की वेबसाईट पर जाने के बाद स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर के द्वारा अपने एटीएम कार्ड की लोकेशन को ट्रैक कर सकते है। और ऑनलाइन पता लगा सकते है की अभी आपका एटीएम कार्ड कहाँ पर चल रहा है और कब तक आपको एटीएम कार्ड की Delivery हो जाएगी।
अगर आपको नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद ATM Card नहीं मिला है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर संपर्क करें। न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद नहीं मिलने का आप कारण अपनी बैंक ब्रांच से पता कर सकते है।
SBI ATM Card Kitne Din Me Aata Hai ?
आपने अपना बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक मे ओपन करा रखा है और आपने नया एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया है। आपको बता दे की एसबीआई एटीएम अप्लाई करने के लगभग 7 से 15 दिन (Working Days) मे इंडिया पोस्ट के द्वारा आपके एड्रैस पर भेज दिया जाता है।
जैसे ही आपका एटीएम कार्ड तैयार होने के बाद भारतीय डाक के द्वारा स्पीड पोस्ट किया जाता है आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर आपको एसएमएस के द्वारा एक स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर सेंड कर दिया जाता है। आप इस स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर के द्वारा SBI ATM Card Tracking कर सकते है।
अगर आपको स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर के द्वारा एटीएम कार्ड को ट्रैक करना नहीं आता है तो आप नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करते हुए एटीएम कार्ड ट्रैक कर सकते है।
ATM Card अभी कहाँ चल रहा हैं ऑनलाइन पता कैसे करें ?
मोबाईल से एटीएम कार्ड को ट्रैक करने या ATM Card का डिलीवरी Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाईट www.indiapost.gov.in को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है।
- इंडिया पोस्ट की साइट ओपन करने के बाद आपको Track N Trace के नीचे Consignment को सिलेक्ट करना है।
- अब आपको Enter Consignment Number मे मोबाईल नंबर पर प्राप्त स्पीड पोस्ट नंबर को टाइप करने के बाद केप्चा को सॉल्व करने के बाद टाइप करे और Track Now के बटन पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप सभी जानकारी को टाइप करने के बाद Track Now के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस आ जाएगा।

- आपका एटीएम कार्ड कब रवाना (Dispatched) हुआ है अभी आपका एटीएम कार्ड किस Location पर है और कब तक आपको एटीएम कार्ड प्राप्त (Delivery) हो जाएगा।
ATM Card बना है की नहीं SBI Debit Card Status चेक कैसे करें ?
SBI डेबिट कार्ड अप्लाई करने के बाद अगर आप भी चेक करना चाहते है की आपका एसबीआई डेबिट कार्ड बना है या नहीं पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे State Bank Of India की आधिकारिक वेबसाईट www.onlinesbi.sbi को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Personal Banking के नीचे Login के बटन पर क्लिक करने के बाद Continue To Login पर क्लिक करें।
- अब अपना एसबीआई Net Banking का Username और Password व Image Captcha को टाइप करने के बाद Login के बटन पर क्लिक करने के बाद नेट बैंकिंग मे लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको e-Services पर क्लिक करके ATM Card Services को सिलेक्ट करना है।
- अब आपको Request/Track Debit Card पर क्लिक करना है।

- अपने Account Number को सिलेक्ट करने के बाद Select The Month मे जब आपने डेबिट कार्ड को अप्लाई किया उस Month को सिलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Debit Card Status आ जाएगा।
इस तरह से दोस्तों आप एटीएम कार्ड ऑनलाइन / ऑफलाइन अप्लाई करने के बाद आसानी से पता लगा सकते है कई अभी एटीएम कार्ड कहाँ पर है और कब तक एटीएम कार्ड आपको मिल जाएगा।
ATM Card Kitne Din Me Aata Hai से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
एटीएम कार्ड कब तक आएगा कि जानकारी आप एटीएम कार्ड के बनकर तैयार होने के बाद Dispatched होने के बाद Speed Post Tracking नंबर के द्वारा एटीएम कार्ड कब तक आएगा का पता लगाया जा सकता है।
नया डेबिट कार्ड मिलने मे आमतौर पर लगभग 7 से 10 कार्यदिवस का समय लगता है। लेकिन कही बार यह समय 15 कार्यदिवस तक भी लग जाता है।
मोबाईल से एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस आप इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड का पता कर सकते है।
अगर आपके अभी भी ATM Card Kitne Din Me Aata Hai को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल-मीडिया पर जरूर शेयर करें।