BOI ATM Pin Generation – बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद या नया अकाउंट ओपन करने के बाद आपको भी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड मिल गया है और आप अपने Bank Of India ATM Pin Generate करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बैंक ऑफ इंडिया नया डेबिट कार्ड का पिन बनाना सिखाने वाले है। नया एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।
आप अपने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड का पिन दो तरीके एटीएम मशीन और नेट बैंकिंग की मदद से बना सकते है। दोनों तरीकों के बारे मे आपको विस्तार से बताने वाले है। आप दोनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके से आसानी से मिनटों मे नया एटीएम / डेबिट कार्ड के पिन बना सकते है।
क्या है इस लेख मे :-
Bank Of India ATM Card Pin Kaise Banaye
सबसे पहले हम आपको एटीएम मशीन के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड का पिन बनाने की प्रोसेस को देख लेते है। आप भी BOI Debit Card Pin Generate करने के लिए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करें।
- सबसे पहले आपको अपने बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड को लेकर अपने नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाना है।
- एटीएम मशीन पर जाने के बाद आपको एटीएम मशीन मे अपने ATM Card को लगा देना है।
- इसके बाद आपको English / हिन्दी दोनों मे से किसी एक भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।
- अब आपके सामने Enter PIN और (FORGOT / CREATE PIN) GREEN PIN का ऑप्शन आ जाएगा। अपने नए एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए आपको (FORGOT / CREATE PIN) GREEN PIN को सिलेक्ट करना है।
- आपको अब GENERATE OTP के सामने वाले बटन पर क्लिक करना है।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा। आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर OTP GENERATED SUCCESSFULLY आ जाएगा। आपको अब अपने एटीएम कार्ड को वापिस बाहर निकाल लेना है।
- OTP प्राप्त होने के बाद आपको वापिस एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन मे लगा देना है। और आपको वापिस (FORGOT / CREATE PIN) GREEN PIN के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके सामने GENERATE OTP और VALIDATE OTP मे से आपको VALIDATE OTP को सिलेक्ट करना है।
- ENTER YOUR OTP VALUE मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद CONTINUE पर क्लिक करना है।
- Please enter new PIN मे आपको आप जो अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है तो 4 Digit के एटीएम पिन को टाइप कर देना है।
- आपको एक बार फिर Please re-enter your new PIN मे एक बार उसी 4 अंकों के पिन को टाइप करना है।
- जैसे ही आप दुबारा एटीएम के पिन को टाइप करेंगे। आपके सामने Your PIN is changed successfully का मैसेज आ जाएगा। आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जाएगा।
आप इस तरह से एटीएम मशीन की मदद से बैंक ऑफ इंडिया के नए एटीएम कार्ड के पिन आसानी से बना सकते है।
Bank Of India ATM PIN Generate By Mobile Banking
मोबाईल बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया नया एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले BOI MOBILE App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है। अगर आपने पहले से BOI Mobile Banking को Activate नहीं कर रखा है तो सबसे पहले मोबाईल बैंकिंग को एक्टिवेट करें। इसके बाद नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें –
- अब आपको अपने Mobile No/User id/Customer id को टाइप करने के बाद Login PIN को टाइप करके लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने अब Card Services का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Debit Card Services को सिलेक्ट करना है।
- अब Account Number के नीचे Select Your Account पर क्लिक करके अपने अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद Card Number पर क्लिक करके एटीएम कार्ड नंबर को सिलेक्ट करें।
- अब आपको Generate / Reset Pin के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। आपको ओटीपी को भरने के भरने के बाद VERIFY पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Verify के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने New Pin और Confirm New Pin का ऑप्शन आ जाएगा।
- New Pin मे आप जो अपने एटीएम कार्ड के 4 डिजिट के पिन बनाना चाहते है उसे टाइप करे और एक फिर से Confirm New Pin उसी पिन को टाइप करें और SUBMIT के बटन पर क्लिक करें।
- Authentication मे आपको Transaction Password को टाइप करने के बाद OK के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आप जैसे ही अपने ट्रांजेक्शन पासवर्ड को टाइप करने के बाद ओके के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Debit Card pin generated successfully का मैसेज आ जाएगा और आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे।
Bank Of India ATM Pin Generate से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे चालू करें ?
बैंक ऑफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड चालू आप एटीएम मशीन, मोबाईल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से नया एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने के बाद चालू कर सकते है।
नया एटीएम चालू करने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
नया एटीएम / डेबिट कार्ड चालू करने के लिए आपको सबसे पहले ATM PIN GENERATION करना होता है। एटीएम पिन जनरेशन को प्रोसेस के Successfully होने के बाद आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाएगा।
क्या मैं मोबाईल फोन से एटीएम पिन जनरेट कर सकता हूँ ?
आप मोबाईल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने मोबाईल फोन के द्वारा ऑनलाइन एटीएम के पिन जनरेट कर सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी Bank Of India ATM Pin Generate कैसे करें को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगी।