पीएफ अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदले | PF Password Change Kaise Kare

How To Forgot PF Password – अगर आप भी किसी प्राइवेट कंपनी मे कार्य करते है तो आप EPFO पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना, पीएफ ट्रांसफर करना, पीएफ अकाउंट मे मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक खाता संख्या, KYC डिटेल्स भरना आदि कार्य घर बैठे कर सकते है। लेकिन UAN पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपके पास UAN Number और Password का होना जरूरी है। अगर आप अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड को भूल गए है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको PF Password Change Kaise Kare के बारे मे जानकारी प्रदान करने वाले है।

PF Password Change Kaise Kare

ईपीएफओ पासवर्ड चेंज कैसे करें ?

आप अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड भूल गए है तो EPFO के UAN पोर्टल पर जाने के बाद आसानी से पता कर सकते है। अगर आप अपने पासवर्ड को चेंज या बदलना चाहते है तो अपने पासवर्ड को चेंज /बदल भी कर सकते है। आगे हम आपको पीएफ पासवर्ड चेंज / PF Password Reset करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।

How To Change PF Password Online 2024

पीएफ पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे EPFO के UAN पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in को ओपन करने के बाद नीचे बताई प्रोसेस को फॉलो करें –

  • अब आपको Universal Account Number (UAN) MEMBER e-SWEA के बॉक्स मे नीचे Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
pf account ke password kaise change kare
  • इसके बाद आपको अब अपने UAN Number और Captcha Code को टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
pf password kaise badale
  • आपको Enter Your Details मे अपना Name, Date Of Birth और Gender को सिलेक्ट करने के बाद Verify पर क्लिक करना है।
online pf password change
  • आपके सामने अब Validate Against का सेक्शन आ जाएगा। आपको यहाँ पर दिख रहे Captcha कोड को टाइप करना है।
  • इसके बाद अपने Aadhaar Number को टाइप करे और Consent को Accept करने के बाद Verify पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप आधार कार्ड नंबर और केप्चा कोड को भरने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड Details Validated हो जाएगी।
  • अब आपको अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर को टाइप करने के बाद Consent देना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
pf account ke password ko kaise badale
  • अगर आपका आधार लिंक मोबाईल नंबर सही रहेगा तो OTP Send Successfully का मैसेज शो होगा और आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा।
  • आपको प्राप्त OTP और Captcha Code को टाइप करने के बाद Verify पर क्लिक करना है।
phone se epf account password change kaise kare
  • अब आपके सामने पासवर्ड चेंज यानि नया पीएफ पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको New Password मे जो आप अपने पीएफ अकाउंट के नया पासवर्ड बनाना चाहते है उसे टाइप करें।
  • इसके बाद Confirm Password मे उसी पासवर्ड को एक बार फिर से टाइप करें और Submit पर क्लिक करे।
pf account ke password change karna sikhen
  • पासवर्ड को टाइप करने के बाद आप जैसे ही सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Password Changed Successfully का मैसेज आ जाएगा। और आपके पीएफ अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
mobile se pf password kaise badale

इस तरह से आप अपने pf login password को आसानी से खुद से घर बैठे अपने फोन से बदल सकते है।

PF Password Change Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

पीएफ का पासवर्ड चेंज कैसे करें ?

अपने पीएफ अकाउंट का पासवर्ड आप EPFO के UAN पोर्टल पर जाने के बाद पीएफ मेम्बर लॉगिन के नीचे ही Forgot Password के ऊपर क्लिक करने के बाद अपना UAN Number, Name, Date Of Birth, Aadhaar Card Number आदि की डिटेल्स भरने के बाद आसानी से आप अपने पीएफ अकाउंट के लॉगिन पासवर्ड चेंज कर सकते है।

यूएएन नंबर से पासवर्ड कैसे पता करें ?

अपने पीएफ अकाउंट के पासवर्ड भूल जाने पर आप ईपीएफो की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने यूएएन नंबर, नाम, जन्म दिनाँक, आधार कार्ड नंबर की जानकारी भरने के बाद यूएएन नंबर से पासवर्ड पता कर पाएंगे।

पीएफ का पासवर्ड कैसे पता करें ?

पीएफ के लॉगिन भूल जाने पर UAN पोर्टल पर जाने के बाद Forgot Password पर क्लिक करके पीएफ पासवर्ड को बदल या चेंज कर सकते हैं।

आपके दोस्तों अभी भी PF Password Change Kaise Kare को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम से कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Share Now

Leave a Comment