मोबाईल से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग स्टेटस चेक कैसे करें | Speed Post Tracking Kaise Kare

आपने भी अपने मित्र, रिश्तेदार या किसी कार्यालय मे Speed Post के द्वारा लेटर, पार्सल भेजा है और आप ऑनलाइन अपने मोबाईल से पता करना चाहते है। आपने जिनको लेटर या पार्सल भेजा है वो अभी कहाँ तक पहुँचा है उनको कब तक मिल जाएगा। आपको बता दे की जब भी आप भारतीय डाक सेवा विभाग के द्वारा स्पीड पोस्ट करते है तो आपको एक Tracking Number दिया जाता है। आप इस ट्रैकिंग नंबर के द्वारा आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने पार्सल, लेटर आदि को ट्रैक कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Speed Post Tracking Kaise Kare के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

Speed Post Tracking Kaise Kare

आज के समय मे सभी के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होने से किसी भी पार्सल को हम घर बैठे ही ट्रैक कर सकते है की अभी हमारा पार्सल कहाँ चल रहा है और कब तक इस पार्सल की Delivery हो जाएगी।

इसके साथ ही जब हम नया एटीएम कार्ड, चेक बुक और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते है तो हमारा एटीएम कार्ड, चेक बुक, ड्राइविंग लाइसेंस बनकर हमारे एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाता है।

उस समय हमारे को रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक स्पीड पोस्ट को ट्रैकिंग करने के लिए Consignment Number भेज दिया जाता है। इन नंबर के द्वारा आप इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद अपने डेबिट कार्ड, चेक बुक, ड्राइविंग लाइसेंस को ट्रैक कर सकते है।

आगे हम आपको भारतीय डाक सेवा के द्वारा कोई भी डाक, पार्सल, या सामान को स्पीड पोस्ट करने के बाद ट्रैकिंग करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के द्वारा बताने वाले है –

Speed Post Tracking Status Check Kaise Kare

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद भारतीय डाक की ऑफिसियल वेबसाईट www.indiapost.gov.in को ओपन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करें।

  • आपको अपने मोबाईल मे इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल साइट को ओपन करने के बाद आपको Track N Trace के नीचे ही तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  • पहला Consignment दूसरा Ref No और तीसरा Complaint
  • आपको अपना डाक, पार्सल, या कोरियर को ट्रैकिंग करने के लिए Consignment के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
speed post parcel ko track kaise kare
  • अब आपके अपने Consignment Number और Evaluate the Expression मे दिखा नंबर को Calculate करने के बाद टाइप करे और Track Now के बटन पर क्लिक करें।
speed post ko track kaise kare
  • जैसे ही आप सभी जानकारी को भरने के बाद Track Now के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी Parcel Book होने की Date व पार्सल कहाँ से रवाना हुआ है और अभी कहाँ पर चल रहा है और किस दिनाँक तक Parcel की Delivery हो जाएगी।
courier ko track kaise karte hai

इस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन Consignment Number के द्वारा अपने पार्सल को ट्रैक कर सकते है।

Mobile App Se Speed Post Tracking कैसे करें ?

अगर आप मोबाईल ऐप्प की मदद से अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक करना चाहते है तो आपको आपको सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से Postinfo App को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।

  • अब आपको पोस्ट इन्फो ऐप्प को ओपन करने के बाद Article Tracking के ऊपर क्लिक करना है।
mobile se speed post tracking kaise kare
  • जैसे ही आप Article Tracking के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने स्पीड पोस्ट Consignment Number टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आप अपने Speed Post Consignment Number को टाइप करने के बाद आप अपने स्पीड पोस्ट पार्सल को ट्रैक कर पाएंगे।
post info app se speed post tracking kaise kare

ऊपर बताए दोनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके के द्वारा आप आसानी से किसी भी पार्सल को स्पीड पोस्ट करने के बाद ट्रैकिंग कर सकते है।

Speed Post Number Se Speed Post Ki Location Pata Kaise Kare

स्पीड पोस्ट नंबर से स्पीड पोस्ट की लोकेशन आप ऑनलाइन इंडिया पोस्ट की वेबसाईट पर जाने के बाद आप अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त Consignment Number या स्पीड पोस्ट नंबर के द्वारा आसानी से पता लगा सकते है की अभी आपका स्पीड पोस्ट किस लोकेशन पर है।

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर कैसे पता करें ?

अपने स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर या Consignment Number जब आप इंडिया पोस्ट के द्वारा कोई लेटर या पार्सल को स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजते है। उस समय आपको वापिस एक स्लिप दी जाती है। जिस पर आपको स्पीड पोस्ट नंबर, स्पीड पोस्ट चार्ज आदि की जानकारी दी हुई होती है।

वही अगर आपका नया डेबिट कार्ड (ATM Card) पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनकर जैसे ही Dispatch कर दिया जाता है। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक SMS प्राप्त होता है। जिसमे स्पीड पोस्ट नंबर की जानकारी दी हुई होती है।

Speed Post Tracking Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

स्पीड पोस्ट कहां पर है कैसे चेक करें ?

स्पीड पोस्ट अभी कहाँ पर है आप ऑनलाइन इंडिया पोस्ट की साइट www.indiapost.gov.in पर जाने के बाद Consignment को सिलेक्ट करे और अपने स्पीड पोस्ट नंबर को टाइप करने के बाद स्पीड पोस्ट का पता लगा सकते है।

क्या हम स्पीड पोस्ट को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है ?

जी हाँ हम इंडिया पोस्ट की साइट पर जाने के बाद अपने स्पीड पोस्ट नंबर को टाइप करने के बाद स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते है।

स्पीड पोस्ट कितने दिन मे पहुँच जाता है ?

स्पीड पोस्ट स्थानीय 1 से 2 दिन मे
मेट्रो से मेट्रो शहर मे 1 से 3 दिन मे और
एक राज्य की राजधानी से दूसरे राज्य की राजधानी तक 1 से 4 दिन मे
उसी राज्य मे 1 से 4 दिन मे
देश की अन्य जगहों तक 4 से 5 दिन का लग जाता है।

स्पीड पोस्ट का कितना चार्ज लगेगा कैसे पता करें ?

आप स्पीड पोस्ट शुल्क गणना इंडिया पोस्ट की साइट पर जाने के बाद डाक शुक गणना (Calculate Postage) के ऊपर क्लिक करने के बाद Type of Service को सिलेक्ट करने के बाद Send From व Send To की डिटेल्स और Article Details व Parcel का Weight, Length, Width, Height की डिटेल्स को भरने के बाद ऑनलाइन शुल्क पता कर सकते है। वही आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाने के बाद भी स्पीड पोस्ट का चार्ज शुल्क मालूम कर सकते है।

अगर आपके भी दोस्तों अभी तक Speed Post Tracking Kaise Kare को लेकर किसी भी तरह के की सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेंगे। आपको हमारी स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे करते है की जानकारी अच्छी लगी तो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Share Now

Leave a Comment