सेंट्रल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करें | Central Bank Of India Mobile Number Registration

आपका भी बैंक अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे है और आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक / रजिस्टर नहीं है तो आपको बता दे की बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं होने से आप अपने बैंक खाता मे होने वाले ट्रांजेक्शन की जानकारी अपने मोबाईल पर प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बैंक खाता मे फोन नंबर लिंक नहीं होने से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि भी नहीं कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Central Bank Of India Mobile Number Registration करने की प्रोसेस डिटेल्स से बताने वाले है। ताकि आप भी अपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता मे मोबाईल नंबर लिंक कर सकें।

Central Bank Of India Mobile Number Registration

ATM मशीन से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

एटीएम से सेंट्रल बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़े की पूरी जानकारी के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाना हैं।
  • इसके बाद आपको एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन मे लगाना हैं।
  • अब आपके सामने Language (भाषा) को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।
central bank of india mobile number registration
  • भाषा को सिलेक्ट करने के बाद आपको MAIN MENU के सामने वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
cbi bank phone number registration
  • अब आपको Other का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Other के सामने बटन पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना है।
central bank ke account me phone number link kaise kare
  • आपके सामने अब Mobile No. Registration का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इसके सामने बटन पर क्लिक करके सिलेक्ट करना है।
central bank me phone number kaise jode
  • एटीएम स्क्रीन पर आपके सामने PLEASE ENTER YOUR 10 DIGIT MOBILE NUMBER लिखा हुआ आ जाएगा। आपको अपने मोबाईल नंबर को टाइप करना है और CONFIRM के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने PLEASE RE-ENTER YOUR 10 DIGIT MOBILE NUMBER लिखा हुआ आएगा। आपको अपने मोबाईल नंबर को एक बार फिर से टाइप करना है और CONFIRM करना है।
  • अब आपके सामने Please Enter Your PIN लिखा हुआ आएगा। आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन को टाइप करना हैं।

जैसे ही आपने अपने एटीएम कार्ड के पिन को टाइप करेंगे। आपके सामने Mobile Number Successfully Registration लिखा हुआ आ जाएगा और आपके बैंक खाता मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता मे मोबाईल नंबर कैसे लिंक करें ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Central Bank Of India की ब्रांच मे चले जाना हैं। इसके बाद आपको बैंक कर्मी को अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोलना है।

  • आपको बैंक कर्मचारी के द्वारा एक Bank Account Mobile Number Register Form दिया जाएगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद भरना है। जैसे सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच का नाम।
  • फॉर्म को भरने की दिनाँक, खाताधारक का नाम, पिता का नाम, बैंक खाता संख्या, जन्म दिनाँक को लिखें।
  • आप अपने बैंक खाता मे जो मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है। उस मोबाईल नंबर को लिखें।
  • इसके बाद आपको अंत मे इस फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर कर देने है। आपको फॉर्म भरकर तैयार हो जाता हैं।

आपको इस फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड,बैंक पासबुक की फोटो-कॉपी को लगाकर अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा देना है। इसके बाद बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट मे आपके मोबाईल नंबर को लिंक / रजिस्टर कर दिया जाएगा।

इसके अलावा आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे मोबाईल नंबर लिंक एप्लीकेशन लिखकर भी अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर को लिंक करवा सकते है। आगे हम आपको बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक एप्लीकेशन लिखकर बताएंगे। ताकि आप भी खुद से अपने बैंक खाता मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए बैंक मे आवेदन-पत्र लिखकर से दे सकें।

Central Bank Of India Me Mobile Number Link Application Kaise Likhe

सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(बैंक ब्रांच का नाम, पूरा पता लिखें)

विषय – मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने हेतु

महदोय,

सविनय निवेदन है मेरा नाम_____ (यहाँ पर अपना नाम लिखें) हैं। में पिछले कुछ वर्षों से आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। किन्तु मेरे बैंक खाता के साथ मेरे मोबाईल नंबर लिंक नहीं हैं। इस कारण मुझे अपने बैंक खाता मे होने वाले लेनदेन की जानकारी फोन पर प्राप्त नहीं हो पाती हैं।

अत: आपसे निवेदन है की मेरे बैंक खाता संख्या मे मेरे मोबाईल नंबर को रजिस्टर करने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

मेरे बैंक खाता की डिटेल्स –

नाम –

पता –

बैंक खाता संख्या –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

आप इस तरह से अपने बैंक खाता मे मोबाईल नंबर लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है। इस एप्लीकेशन के साथ आपको बैंक मे अपनी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो कॉपी जरूर देनी हैं।

Central Bank Of India Mobile Number Registration करने को लेकर पूछे गए सवाल (FAQ)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे अपना मोबाईल नंबर कैसे रजिस्टर करें ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे अपना मोबाईल नंबर आप एटीएम मशीन के द्वारा और अपनी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बैंक ब्रांच मे जाकर भी रजिस्टर करवा सकते हैं।

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने मे कितने दिन लगते हैं ?

अपने बैंक खाता मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए अपनी बैंक ब्रांच मे आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवाने के बाद सामान्यत: 1 से 2 कार्यदिवस मे मोबाईल नंबर को बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर कर दिया जाता है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कस्टर केयर नंबर क्या है ?

Central Bank Of India Customer Care Helpline Number 1800 22 1911 हैं। इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सम्बन्धित समस्याओ का समाधान पा सकते हैं।

आपके दोस्तों Central Bank Of India Mobile Number Registration को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment